Instagram Reels क्या है और कैसे बनाएं

अगर आप जानना चाहते है की Instagram Reels क्या है? और आप कैसे आसानी से अपने mobile से Instagram Reels बना सकते है तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की है। SamadhanPedia

भारत में टिकटॉक (TikTok) ऐप ने जैसे सभी को वीडियो की लत ही लगा दी, लेकिन एक दिन किन्ही अन्तर्राष्ट्रीय कारणों के चलते उसे बैन कर दिया गया। लेकिन कहते है न की खुशबूदार हवा अपने पीछे भी एक महक छोड़ ही जाती है वैसे ही टिकटॉक भी अपने पीछे लोगों को वीडियो का दीवाना बना गई। टिकटॉक एप की सफलता को देखकर दूसरे एप्स को लगा की वीडियो के प्रति लोगों का आकर्षण बहुत ज्यादा है इसलिए दूसरी ऐप्स ने भी वीडियो के ऊपर काम करना शुरू कर दिया। उसी को ध्यान में रखते हुए टिकटॉक के बाद इंस्टाग्राम वीडियो का फीचर लेकर आया और Instagram जोकि पहले सिर्फ photo sharing app थी आज फोटो प्लस वीडियो शेयरिंग / video sharing app बन गई है। क्योंकि इंस्टाग्राम भी फेसबुक Facebook की ही कंपनी है इसलिए उनके पास पहले से एक बहुत बड़ा यूजर बेस है इसलिए इंस्टाग्राम जानता था कि अगर उसने वीडियो का फीचर लोगों को दिया तो वह बहुत जल्दी बहुत सारे लोगों के पास तक पहुंच सकता है। और हम सभी ने देखा कि इंस्टाग्राम रील्स Instagram Reels के नाम से जो फीचर उसने लांच किया उसे देखते ही देखते बहुत बड़ी सफलता आज मिल चुकी है।

instagram reels hindi

Instagram Reels क्या है ?

इंस्टाग्राम पर ही एक ऐसा feature है जिसमें कि कोई भी व्यक्ति इंस्टाग्राम एप पर शॉर्ट वीडियो / short video बनाकर उसे शेयर कर सकता है। वीडियो हमेशा आकर्षण का केंद्र रहते हैं और व्यक्ति का ध्यान आकर्षित करते हैं, यही कारण है की reels इतनी popular हो चुकी है।

जहां एक ओर यह छोटे-छोटे वीडियोस इंटरटेनमेंट का साधन बन गए हैं वहीं दूसरी ओर प्रोफेशनल के लिए दूसरी कंपनी के लिए और बिजनेसेस के लिए यह एक बहुत अच्छी बिजनेस स्ट्रेटजी / business strategy भी बन गई है, जिसमें वह एक छोटी वीडियो क्लिप Video Clip के माध्यम से यूजर का ध्यान आकर्षित करके उन्हें बड़े वीडियो या अपने वेब पेज की ओर ले जाते हैं, जहां वे अपनी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में डिटेल में यूजर को समझा सकते हैं।

instagram reels earning hindi

Instagram Reels कैसे बनाएं

अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें
होम स्क्रीन पर टेप करें
ऊपर राइट कॉर्नर पर एक प्लस का आइकन दिखाई देगा उसे टेप करें
अगले स्क्रीन पर आपको इमेज पोस्ट करने का स्क्रीन दिखाई देगा, इस स्क्रीन के नीचे आपको कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे, जैसे
पोस्ट POST
स्टोरी STORY
रील्स REELS
लाइव LIVE

इन ऑप्शंस को आप स्क्रॉल करके चेंज कर सकते हैं। यहां से आप reels के ऑप्शन को सेलेक्ट करें
अगले स्क्रीन पर मोबाइल कैमरा मोड आ जाएगा , जहाँ से आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें है।
इसी स्क्रीन पर लेफ्ट या राइट साइड में कुछ और ओप्तिओंस दिखाई देंगे , जैसे :
ऑडियो (आवाज़ / संगीत ) Audio – इससे आप अपने वीडियो में कोई भी संगीत या आवाज़ साथ जोड़ सकतें है।
इफेक्ट्स Effects – इससे आप वीडियो में स्पेशल visual इफेक्ट्स लगा कर उसे और interesting बना सकतें है।
लेंथ Length – इससे आप 15 , 30 , 60 या 90 seconds के वीडियो बना सकतें है।
स्पीड Speed – इससे आप वीडियो की स्पीड को control कर सकतें है। जैसे स्लो slow motion या fast motion
लेआउट Layout – इससे आप वीडियो के साथ दो clips या photos को जोड़ कर reel बना सकतें है।
टाइमर Timer – इस फीचर की मदद से आप टाइमर timer सेट कर के वीडियो रिकॉर्डिंग को एक निश्चित समय के बाद रोक सकतें ही. जिससे बाद में एडिट न करना पड़े।

उम्मीद करते है की आपको अब ठीक से समझ आ गया होगा की Instagram Reels क्या है और यह कैसे बनाई जाती है। अगर आपको हमारी पोस्ट में आपके सवाल का सही समाधान मिला हो तो इसे शेयर कर के दूसरों को भी जरूर बताएं।


Related Topics (इन सभी प्रश्नों का समाधान ऊपर इसी पोस्ट में दिया गया है)
Instagram reels क्या है इन्हे कैसे उपयोग करें
Instagram reel कैसे बनाते है
Instagram reels बनाते हुए कौन से इफेक्ट्स effects लगा सकतें है
Instagram reels बनाते टाइम क्या ओप्तिओंस दिखते है

Instagram reels कितनी लम्बी बन सकती है ? उसकी लम्बाई length क्या होती है , max length of Instagram reels
Instagram reels के कौन से 3 update या feature कमाल के है ?

 इंस्टाग्रम रील्स को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर कई सारे ऑनलाइन टूल्स उपलब्ध है जो आपको reels डाउनलोड करने की सुविधा देते है। इनमे से कुछ खास इस प्रकार है : iGram, Inflact , Clipbox और OBS Studio

2 thoughts on “Instagram Reels क्या है और कैसे बनाएं”

Leave a Comment

error: HDA Content is protected !!