एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और कैसे काम करती है? | Affiliate Marketing Details & how it works – Hindi

अगर आप online पैसे कमाने के तरीके के बारे में ढूंढ रहे हैं तो निश्चित ही आपके सामने affiliate marketing का नाम कई बार आया होगा । अधिकतर लोग इसे ignore कर देते हैं क्योंकि शायद वह इसका मतलब समझ नहीं पाते । आइए आज हम affiliate मार्केटिंग को ठीक से समझते हैं ।

Affiliate Marketing क्या है ?

एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह की ऑनलाइन मार्केटिंग स्ट्रेटजी / online marketing strategy है। Affiliate Marketing में देखा जाए तो तीन parties होती है, जिसमे से दो party directly involved होती है और तीसरी party indirectly.

सबसे पहली party है Business या Brand, दूसरी पार्टी है उसे promote करने वाला influencer जिसे एफिलिएट / affiliate कहते हैं , और तीसरी party BUYER याने के खरीद्दार ।

Affiliate Marketing में पहली party दूसरी पार्टी को यह opportunity देती है की वह products को online promote कर के पैसे कमा सके या commission earn कर सके । इसे आसान तरीके से हम ऐसे समझ सकतें है की कोई एक Brand / Business किसी influencer / affiliate तो मौका देता है की वह product को promote कर के पैसे कमा सकें।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?

एफिलिएट मार्केटिंग cookies की सहायता से काम करती है। हम कह सकते है की अगर एक affiliate / influencer इस program की सासें है तो Cookies इसकी धड़कन। Cookies के बिना affiliate marketing program काम नहीं कर सकता। हम इंटरनेट पर जब भी कोई वेबसाइट खोलते है तो कुछ ऐसी जरुरी फाइल्स हमारे system पर save हो जाती है जो हमारे browsing experience तो और बेहतर करती है। इन्ही छोटी छोटी files को cookies कहते है जो अपने अंदर बहुत सारी महत्वपूर्ण सूचनाएं सँजों के रखती है।

यह cookies या files कुछ दिनों के लिए ही होती है, जैसे कुछ 30 दिन, कुछ 60 दिन या 90 दिनों के लिए। कोई भी affiliate marketing program इनकी cookies के माध्यम से ही पता लगाता है कि किस product की sale कब और कहा हुई है। एक निश्चित अवधि के बाद यह temporary files delete हो जाती है। सामान्य user को पता भी नहीं चलता की system पर कब cookies बानी और कब वह expire हो गई।

आइये एक उदहारण से समझते है: Example below

जैसे अगर आपने Amazon का affiliate marketing program join किया है तो आपको Amazon Dashboard से हर product के लिए एक स्पेशल Affiliate link देगा। इस link को आप कहीं भी promote कर सकते हैं जैसे की आपने एक product के विषय में अपनी Blog Post में लिखा और वहां आपने इस link को भी promote कर दिया। तो अगर अब कोई भी user इस link पर जाकर कोई product खरीदेगा तो amazon आपको उसका पैसा / commission देता है।

अगर कोई user उस लिंक पर जाता तो है लेकिन प्रोडक्ट नहीं खरीदता और कुछ दिनों बाद फिर से उस प्रोडक्ट को देख कर खरीद लेता है, तो भी आपको अपना कमीशन मिलता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जो cookies आपके सिस्टम पर सेव है वह 30 दिन या 90 दिन के लिए होती है, इसका मतलब यही है कि यह cookies, link से की हुई सारी visits को 90 दिनों तक ट्रैक या save करती चलती है। अगर इस अवधि के बीच उस link से कोई सेल आती है तो उसका कमीशन आपको ही मिलेगा। याने के ये एक बहुत ही ईमानदार business model हुआ. है की नहीं ?!

Affiliate Marketing Program Free होते है या Paid?

अब तक आप समझ चुके है की Affiliate Marketing क्या होती है और Affiliate Marketing काम कैसे करती है। अब अगर आपको यह बिज़नेस अच्छा लग रहा होगा तो आपके जहन में दूसरा सवाल यह आता होगा की क्या हर कोई बिना पैसे के एक Affiliate बन सकता है या इसके लिए कोई fees भी होती है ? तो इसका सटीक उत्तर यह है की ९९% Affiliate Marketing Programs की कोई joining fees नहीं होती और यह पूरी तरह FREE मेम्बरशिप ही होती है।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल | Frequently Asked Questions

Q-A icon

क्या Affiliate Marketing Program की कोई expiry date होती है ?

जी नहीं! अधिकतर Affiliate Marketing Programs की कोई expiry date नहीं होती। हां अगर आप 6 महीनों से अधिक या साल भर से अधिक समय तक काम नहीं करते तो कुछ प्रोग्राम्स आपके account को inactive कर सकते है। जो की फिर से active भी हो जाते है।

Q-A icon

Cookies Life Time क्या होता है ?

एक निश्चित अधिकतम अवधि (जितने दिनों तक ) cookies काम करती है या sales track करती रहती है उस अवधि को cookies का lifetime कहते है।

Q-A icon

Cookies का life time कितना होता है ?

Cookies का लाइफ टाइम बिज़नेस या brand पर निर्भर करता है लेकिन अधिकतर यह 60 या 90 दिनों तक का रहता है।

Q-A icon

क्या Affiliate Marketing Program की कोई expiry date होती है ?

Cookies का लाइफ टाइम बिज़नेस या brand पर निर्भर करता है लेकिन अधिकतर यह 60 या 90 दिनों तक का रहता है।

Affiliate Marketing के फायदे | Benefits

Summary : आइये अब सारी बुनियादी बातें जान लेने के बाद हम समझते है की क्यों एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है :

  • इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।
  • इसको join करने के लिए कोई fees नहीं लगती।
  • सेल्स की ट्रैकिंग पूरी तरह से automatic होती है। याने के गलती की कोई गुंजाईश नहीं।
  • सारा बिज़नेस model ही ऑनलाइन काम करता है इसलिए कहीं से भी कोई भी इसे आसानी से कर सकता है।
  • यह एक बहुत ही ईमानदार और पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से काम करता है।
  • Affiliate Links की भी कोई expiry date नहीं होती।
  • हर नई user visit 30 , 60 या 90 दिन तक मान्य होती है।
  • आप सीधे कंपनी के साथ काम करते है कोई बिचौलिया नहीं होता।
  • इसमें पैसा कमाने की अपार संभावनाएं है।
  • विश्व की बड़ी से बड़ी कंपनी के साथ काम करने का मौका।

11 सर्वश्रेष्ठ एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम | 11 Best Affiliate Marketing Programs you can join

Tips & Best Practices

  • २-३ प्रोग्राम से ज्यादा एक बार में ज्वाइन न करें। आप सभी के लिए काम नहीं कर पाएंगे और आपके एकाउंट्स बंद है।
  • अपनी affilaite link के साथ bilkul छेड़ -छाड़ (बदलाव ) न करें वार्ना आपकी sales ठीक से track नहीं हो पायेगी।
  • अपनी एफिलिएट लिंक्स directly email पर बहुत लोगों को एक साथ न भेजे। यह spam माना जा सकता है।
  • अगर आप बहुत सारे affiliate links अपने blog में इस्तेमाल करते है तो आपको google adsense का approval मिलने में परेशानी हो सकती है।
  • अगर आप नए है तो किसी छोटी या लोकल कंपनी के साथ शुरू कर सकतें है जिससे आपको सिखने को मिले। बड़ी कंपनी में एक बार गलती होने पर अगर एकाउंट बंद हो जाता है तो फिर से शुरू करना मुश्किल हो सकता है।

अन्य सम्बंधित पोस्ट भी बढ़ें

  • भारत के 10 बेहतरीन Affiliate Marketing Platforms कौन से है ? संछिप्त जानकारी
  • भारत का सबसे बेहतरीन Affiliate Program EarnKaro
  • शानदार भारतीय Affiliate Marketing Programs

error: HDA Content is protected !!