ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है? What is Chat GPT? Details about Trending Open AI Tool

Chat GPT क्या है ? चैट जीपीटी एक AI based प्रोग्राम है या रोबोट है जो आपसे बात कर सकता है। यह आपके सवालों का उत्तर दे सकता है, यह बच्चों के लिए उनका homework कर सकता है , और तो और किसी भी topic पर article लिखने से लेकर यह Maths की कोई प्रॉब्लम भी solve कर सकता है , वो भी चुटकी में !

ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है? What is Chat GPT and How does it work?

ChatGPT एक AI based याने के Artificial intelligence का एक ऐसा tool है जो आपकी किसी भी समस्या या सवाल का हल आपको चंद मिंटों में बता सकता है। जी हाँ यह आपकी प्रॉब्लम्स का एक रेडीमेड सॉल्यूशन आपको दे सकता है। ध्यान दीजिए रेडीमेड का मतलब है जो पहले से बना हुआ है क्योंकि वह इंसान नहीं एक सॉफ्टवेयर है तो उसकी भी अपनी limitations होंगी ही ( हमें उससे इंसान जैसे solutions की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए)।

Chat GPT Tool screenshot
Chat GPT Tool ka main screen

उदहारण के तौर पर, आपने कई बार देखा होगा की किसी website पर अगर आप chat support पर बात करने की कोशिश करते है तो सामने से कुछ automatic reply और options आपको मिलने लगते है। वह Chat app जिससे आप सपोर्ट चाहते है वह आपके सामने कुछ options रख देता है जिससे की वह आपकी प्रॉब्लम या सवाल को filter करता जाता है और आखिर में जा कर कुछ आर्टिकल्स/ या tutorials की link आपको दे देता है जिस पर जा कर आपको अपने सवाल का उत्तर मिल जाता है। अगर उसके बाद भी समाधान नहीं मिलता तब फिर कोई support executive आपसे बात करता है।

यह technology का नया रूप है जिसने हमारी life को fast और easy बना दिया है। दूसरी ओर कंपनी को भी अधिक staff नहीं रखना पड़ता। कम से कम साधानों में ही वह अधिक से अधिक customers को support दे सकतें है। ठीक ऐसे ही Chat GPT भी काम करता है लेकिन यह उस सिंपल वाली chat app का बहुत ज्यादा advance version कहा जा सकता है।

Chat GPT trending AI tool Hindi


Chat GPT क्या काम कर सकता है ?

अब आप जरूर जानना चाहेंगे की Chat GPT किस तरह से आपकी सहायता कर सकता है यह किस तरीके से आपके लिए लाभदायक हो सकता है, तो आइये जानते है इसे। अगर आप किसी subject पर एक लेख या आर्टिकल चाहते हैं तो Chat GPT आपको वह आर्टिकल लिखकर दे सकता है,अगर आप किसी Mathematics के problem का सलूशन चाहता है तो चैट जीपीटीआपको वह भी दे सकता है, अगर आपको कोई programming script बनाना चाहते हैं या सीखना चाहते हैं तो ChatGPT आपको script लिखकर भी दे सकता है। यह कुछ examples हुए जिससे हमें पता चलता है की यह artificial intelligence (AI) tool हमारे लिए कितना कुछ कर सकता है, और वह भी फटाफट कुछ ही मिनटों में। यही नहीं, चैट जीपीटी बच्चों के स्कूल का होमवर्क भी चुटकी में पूरा कर सकता है। मतलब अब खेलने के लिए वक्त ही वक्त !!

लेकिन देखने वाली बात यह है अगर आप चैट जीपीटी से कोई लेख लिखवाते हैं तो यह उसके हिसाब से लिखेगा, ना कि आपके हिसाब से। आपके दिमाग में जो बातें हैं उन्हें Chat GPT आपको नहीं लिखकर देगा, वह तो वही लिखकर देगा जो उसके अंदर फिट किया हुआ है, जितनी उसकी समझ है क्योंकि पहली बात यह है कि सॉफ्टवेयर है तो उसकी प्राकृतिक समझ नहीं है यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। इस नई तकनीक को इतना बड़ा बताया जा रहा है और कई सारे तरीकों से पैसा कमाने की सलाह दी जा रही है जो की कुछ हद तक सही भी है लेकिन बहुत हद तक यह आम लोगों को गुमराह भी करती है।

Chat GPT के दुष्प्रभाव या नुक्सान | Drawbacks of Chat GPT AI Tool

किसी भी चीज़ की अधिकता हमेशा नुक्सान ही पहुँचती है। ठीक वैसे ही चैट जीपीटी के साथ भी है। इस Open AI App का limited उपयोग ही ठीक है, अधिक उपयोग हम सभी के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है।

chat GPT AI TOOL

उदहारण के लिए New York City के schools ने इसे बंद करवा दिया है. क्योकि वहां बच्चे अपना homework करवाने के लिए इसी app का प्रयोग करने लगे थे। इससे उन बच्चों की सोचने, समझने और निर्णय लेने की छमताओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है। इसीलिए Chat GPT को वह बंद करवा दिया गया है। इससे पता चलता है की Chat GPT का बहुत विरोध भी हो रहा है क्योंकि यह इंसान की क्षमताओं को कम कर सकता है।

जैसे अगर बच्चे अपना होमवर्क इस app की सहायता से करते हैं तो उन्हें कुछ सवालों के सटीक उत्तर भी मिल जाते हैं और वह भी बहुत ही काम समय में। निश्चित ही उनका पढ़ाई का load बहुत कम हो जाता है उनके पास खेलने के लिए बहुत अधिक time बचता है जो उनके लिए अच्छी बात है लेकिन दूसरी और देखा जाए तो यह बच्चों की learning capacity को कम करती है क्योंकि अगली बार से वह अपने दिमाग से प्रॉब्लम solve करने की कोशिश ही नहीं करेगें। यह ठीक वैसा ही है जैसे आज हम लोग calculator के बिना हिसाब किताब नहीं कर पते, वह हमें बहुत मुश्किल लगता है। ठीक इसी प्रकार अगर कोई भी व्यक्ति artificial intelligence का या इस तरह से बहुत ज्यादा उपयोग करता है तो निश्चित ही उसकी अपनी खुद की natural skills, thinking और learning capacity कम होती चली जाएगी। इसलिए बेहतर है कि हम इसका बहुत limited उपयोग ही लें जहा बहुत जरुरी है। जिससे कि उसका सही मायनों में फायदा भी उठा सकें और हमारी पर्सनल लाइफ में से कोई नुकसान भी ना हो।

सावधानी | Caution

बच्चे और विद्यार्थी आपके सवालों के उत्तर जानने के लिए इसका उपयोग कर सकतें है लेकिन उन्हें चाहिए की वे इससे सीखें न की आलसी बन जाये और हर सवाल के लिए इसी app पर depend हो जाएं।
Digital Marketers और Bloggers के लिए सलाह है की वे भी ज्यादा content लिखने के चक्कर में इस app का उपयोग न करें क्योकि गूगल robotic कंटेंट पहचान सकता है। बेहतर है की आप इससे थोड़ा बेसिक कंटेंट बना लें और फिर उसमे अपना ओरिजिनल कंटेंट मिला कर उसे expand और optimize करें।

chat gpt ai tool explained in hindi


चैट जीपीटी से हम क्या क्या काम कर सकते हैं ? What can be done by Chat GPT?

  • हम इससे किसी भी विषय पर जानकारी मांग सकते हैं।
  • हम इससे कोई लेख / article लिखवा सकते हैं या कोई भी Mathematics की प्रॉब्लम सॉल्व करवा सकते हैं।
  • हम इससे कोई कंप्यूटर प्रोग्राम / script बनवा सकते हैं या कोडिंग लिखवा सकते हैं।
  • हमसे कोई सवाल पूछ सकते हैं।
  • हम इससे स्वास्थ्य (health tips ) से संबंधित कोई जानकारी ले सकते हैं।
  • हम इससे Birthday wishes लिखवा सकते है।
  • हम इससे अपने बिजनेस के लिए social media post लिखवा सकते है।
  • हम इससे किसी बीमारी के बारे में पूछ सकते हैं।
  • हम इससे किसी अपॉर्चुनिटी / work opportunity के बारे में भी पूछ सकते हैं।
  • हम इसे विश्व के किसी भी हिस्से देश या या शहर की जानकारी ( geographical information ) के बारे में पूछ सकते हैं।
  • इससे हम किसी ऐतिहासिक घटना / historical fact के विषय में भी जानकारी पूछ सकते हैं।

ध्यान रखने वाली बातें | Alert and Points to Take care

अगर आप चैट जीपीटी से कोई लेख लिखवाते हैं तो वह particular topic पर कुछ विशेष जानकारियों को लेकर एक साधारण सा लेख लिख देता है लेकिन इसमें कई बार कुछ सामग्री/ content repeat भी हो जाता है। जैसे जो कंटेंट यह शुरुआत में introduction में लिखता है वही content यह conclusion में भी लिख देता है। लेकिन उसे कैसे लिखना है यह नहीं पता इसलिए हमेशा आपको अपने दिमाग से इसके लिखे हुए content को ठीक से format और edit करना होगा।

अगर बच्चे इससे अपना होमवर्क करवाते हैं या कोर्स में दिए गए किसी सवाल का जवाब पूछते हैं तो ध्यान रखना होगा कि वह एक स्टैंडर्ड answer ही आपको देगा लेकिन आपको cross check करना होगा कि आपके course या school affiliation के हिसाब से वह उत्तर सही है या नहीं।

अगर आप इससे कोई भावनात्मक कंटेंट दिखाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सावधान रहना होगा क्योंकि यह एक रोबोट है इसलिए कई बार यह मानवीय भावनाओं को ठीक से नहीं समझ पाता इसलिए ऐसे कंटेंट को भी आपको खुद से एडिट करना होगा या नया लिखना होगा।

ऐसी कई सारी बातें हैं कई सारी जानकारियां है और कहीं सारा content है जोकि आपको बहुत सावधानी से उपयोग में लेना होगा। याद रखें कि यह AI App आपके सहयोग के लिए है ना कि आपका पूरा काम संभालने के लिए। अपना काम स्वयं करने की आदत डालें जितना उचित है उतनी ही help इस तरह के tool से लें वरना आपको उसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Chat GPT की Official Website

List of other AI Tools | Chat GPT alternatives

ऐसा भी नहीं है की Chat GPT ही एक मात्र AI Tool बनाया गया है , सच तो यह है की ऐसे और भी कई सारे टूल मार्किट में उपलब्ध है लेकिन उनका चर्चा कम है। इनमे से कुछ मजेदार tools की list नीचे दी गई है :

Related Post

1 thought on “ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है? What is Chat GPT? Details about Trending Open AI Tool”

Leave a Comment

error: HDA Content is protected !!