क्या आप भी घर बैठे Online पैसे कमाना चाहते है ? क्या आप भी online earning के तरीके ढूंढ रहे है ? यदि हाँ, तो HindiDigitalAcademy ने आपकी इस समस्या का भी समाधान ख़ोज रखा है. नीचे ऐसे 5 असली तरीके दिए गए है जिससे आप घर पर ही इंटरनेट के मध्यान से अच्छा पैसा कमा सकते है। #5 Genuine ways to earn money from home
5 Ways to earn money from home
Lock down के समय में हम सभी ने बहुत बुरा वक्त देखा और उसी के साथ हमने एक नए युग की शुरुआत भी देखी जिसमें लोग अपने घरों में कंप्यूटर पर काम करने लगे और पैसा कमाने लगे l कई कंपनियों ने अपने employes को घर से काम करने की छूट दे दी। दूसरी ओर कई schools, colleges और educational institutes की पढ़ाई भी online ही होने लगी। इन्हीं सबके बीच घरेलू सामान और आवश्यकताओं की चीजों की भी बिक्री online होने लगी। जब सबकुछ ऑनलाइन होने लगा तो व्यक्ति पैसा कमाने के लिए भी इंटरनेट की ओर ही देखने लगा और आज कई सारे ऐसे काम है जो लोग online करके पैसा कमा रहे हैं।
आपके पास क्या होना चाहिए
आइये पहले हम यह जान लेते है की ऑनलाइन और घर से पैसे कमाने के लिए हमें किन किन चीज़ों की जरुरत पड़ती है :
१. अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
२. एंड्राइड मोबाइल फ़ोन (अगर वीडियो पर काम करना है तो अच्छा वाला मोबाइल कैमरा )
३. बेसिक इंग्लिश (जरुरी नहीं )
४. लैपटॉप या कंप्यूटर (कुछ महिनों बाद )

Blogging | ब्लॉग बना कर
ब्लॉगिंग आज के समय में इंटरनेट के यूजर हर दिन बढ़ते जा रहे हैं हर कोई इंटरनेट का उपयोग अपनी रूटीन लाइफ में बहुत ज्यादा करने लगा है अगर आप अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं तो आप किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस एस के ऊपर ब्लॉक बना सकते हैं अगर आपके पास सेल करने के लिए कोई सर्विसेज या प्रोडक्ट ना भी हो तब भी आप सिर्फ जानकारी देने के लिए एक इनफॉर्मेटिव ब्लॉक बना सकते हैं जिसमें आपको रोज आर्टिकल्स लिखना होंगे याद रहे कि यह आर्टिकल आपको स्वयं लिखना होंगे यह आप कही से कॉपी पेस्ट बिल्कुल नहीं कर सकते अगर आपने ऐसा किया तो आपका ब्लॉग हमेशा के लिए बंद हो जाएगा एक अच्छा सा ब्लॉक बनाकर उस पर रोज क्वालिटी कंटेंट लिखकर कुछ ही समय में आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक को ला सकते हैं अगर आप अपने Blog पर अच्छा ट्रैफिक खींचने में कामयाब हो जाते हैं तो आप गूगल के द्वारा अपने ब्लॉग पर ऐड भी लगवा सकते हैं गूगल आपके ब्लॉग पर ऐड लगा देता है और जितना ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आता है उसके हिसाब से Google | गूगल आपको पे करता है |
आज के समय में बहुत सारे ऐसे ब्लॉगस हैं जो फुल टाइम ब्लॉगिंग करके बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं इसमें एकेडमिक क्वालीफिकेशन का कोई महत्व नहीं होता ना ही एच का कोई महत्व होता है चाहे आपकी उम्र कुछ भी हो चाहे आप हाउसवाइफ ही क्यों ना हो आप घर बैठे ब्लॉक बनाकर धीरे-धीरे अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं हम आपकी सहायता के लिए कुछ लिंक्स नीचे दे रहे हैं जिसके माध्यम से आप ब्लॉगिंग सीख सकते हैं
Blogging Courses | ब्लॉग्गिंग कोर्सेज
Udemy Blogging for a Living – Perfect Small Budget Project
Ahrefs Free Blogging Course – Learn How to Start and Grow a Blog for Your Business
SkillShare Blogging Masterclass – Build A Successful Blog In 2023 And Beyond
Video Courses | वीडियो कोर्सेज
FREE Blogging Course 2022 | How to Start a WordPress Blog and Earn Money in 2022
Full Blogging Course | How to Start a Blog and Make Money? Blogging for Beginners
Blogging Complete Course in Hindi 2022 | How to Start Blogging STEP BY STEP
Free Blogging Course Part 0 | STEP by STEP Process to Make a Free Blog in 2022

Affiliate Marketing | सहबद्ध विपणन
अगर आपके पास बेचने के लिए अपना खुद का कोई प्रोडक्ट या सर्विसेज नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है ऐसे लोगों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है एफिलिएट मार्केटिंग जिसमें के आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस इसको प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो कि Affiliate Program के अंतर्गत अपने Partner को बहुत अच्छी रकम देती है। ऐसे बड़े बड़े ब्रांड हैं जिन्हें लोग जानते हैं, जिन पर लोग trust करते हैं, जिनकी ऑलरेडी बहुत अच्छी Brand Value मार्केट में है। ऐसे प्रोडक्ट को अगर आप प्रमोट करते हैं तो लोग उसे आसानी से खरीद लेते हैं और आपको अपना कमीशन मिल जाता है।
उदाहरण के लिए हम Amazon को देखते हैं कि Amazon पर लाखों प्रोडक्ट हैं और हम सभी अमेजॉन से शॉपिंग करना पसंद करते हैं। आप Amazon Products को अगर प्रमोट करते हैं तो जब भी कोई व्यक्ति आपकी प्रमोट की हुई लिंक से कोई भी प्रोडक्ट लेता है, तो आपको Amazon उसका कमीशन पे करता है। आपका सारा कमीशन हर महीने आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। तो यह बहुत ही साफ बिजनेस माना जाता है। अगर आपके personal profile पर बहुत सारे लोग ज्वाइन हैं या Followers है तो आप उनके बीच किसी भी products को प्रमोट करके Affiliate Marketing के माध्यम से काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं। काम शुरू करने से पहले यह जरूर जाने की Affiliate Marketing क्या है और कैसे काम करती है ?
Top 5 Best Affiliate Programs | कुछ जाने माने एफिलिएट प्रोग्राम्स
नीचे हम कुछ बहुत अच्छे Affiliate Programs के नाम आपको बता देते है ।
Amazon Associates
ClickBank
eBay Partner Network
CJ Affiliate
ShareASale

YouTube Videos (Youtubing) | यूट्यूब वीडियो द्वारा
आज के समय में कोई भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे के Facebook Instagram YouTube जैसे किसी भी एप्लीकेशन पर अपनी योग्यता के अनुसार पैसा कमा सकता है। इसमें किसी भी औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती , चहिए होता है तो बस जोश और काम करने का जुनून ।
Youtube आज के समय में सबसे popular platform YouTube है जिससे लाखों लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। भारत में Youtubers की संख्या बढ़ती जा रही है और उनमें से बहुत सारे successful YouTuber हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं । आप भी चाहें तो youtube पर अपना चैनल खोल कर किसी भी विषय पर वीडियो बनाकर अपनी कमाई का एक रास्ता खोल सकते हैं। Youtube पर पैसा कमाना इतना आसान भी नहीं है लेकिन बहुत मुश्किल भी नहीं है। अगर आप Youtube Rules का ठीक से पालन करते हैं तो सफलता निश्चित है। अगर आप quality content बनाते हैं जिससे आप अच्छे Followers gain कर पाते है तो निश्चित ही आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आइये आपको inspire करने के लिए भारत के सबसे बड़े youtubers की छोटी सी जानकारी देख लेते है :
Gaurav Chaudhary
Subscribers: 5M | Estimated Earnings: USD 45K-55K
Amit Bhadana
Subscribers: 24M | Estimated Earnings: USD 25K-45K
Khan Sir
Subscribers: 18M | Estimated Earnings: USD 15K-25K
Bhuvan Bam
Subscribers: 24M | Estimated Earnings: USD 30K-45K /M
Few online YouTube Courses | कुछ ऑनलाइन यूट्यूब कोर्स
नीचे हमने कुछ youtube course की लिंक दी है जिससे कि आप इस प्रक्रिया को ठीक से समझ कर सीख सकते हैं और आप भी Youtube से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
१. Udemy YouTube Mastery Course By Pro YouTuber In Hindi
२. Technical Israr YouTube Course Launched 2022 ! हिम्मत है, तो रोके के दिखा । फैला दो इस वीडियो को
३. Complete YouTube Course in Hindi || Beginner to Expert

Instagram Reels | वीडियो रील्स द्वारा
Instagram को तो आप जानते ही होंगे, यह भी Facebook (Meta company) का ही एक Social media platform है । इंस्टाग्राम के माध्यम से भी रील बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं । 90 सेकेंड्स के छोटे-छोटे वीडियो को इंस्टाग्राम की भाषा में रील्स (reels) कहा जाता है । आप जितने ज्यादा Instagram reels बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल सकते हैं उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं । रील बनाने का विषय कुछ भी हो सकता है अगर आपमे कोई भी स्किल्स है या कोई आर्ट है जैसे गाना, नाचना या कुछ सिखाना तो आप वीडियो के माध्यम से ऐसे छोटे-छोटे instagram reels बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल सकते हैं। जैसे-जैसे आपको Followers मिलते जाएंगे , जैसे-जैसे आप का कंटेंट लोगों को अच्छा लगने लगता है वैसे वैसे इंस्टाग्राम से आपको पैसा मिलने लगता है। इसमें आपको instagram reels की लम्बाई का जरूर ध्यान रखना चाहिए। कई सारे कम उम्र के लड़के लड़कियां भी आज के समय में इंस्टाग्राम के उपयोग से काफी अच्छा पैसा बना रहे हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाइल की आवश्यकता होती है। तो अब आपने समझा की कैसे Mobile और internet से पैसा कमाना कितना आसान हो गया है।
Faisal Shaikh – @mr_faisu_07
Subscribers: 28M
Anushka Sen – @anushkasen_04
Subscribers: 39M
Sidharth Shukla – @realsidharthshukla
Subscribers: 4.3M
यह भारत के कुछ instgram starts के नाम है जो की रील्स के मध्यम से लाखों रुपये महीना कमा रहे है.. आगे आप खुद ही सर्च कर सकतें है!!

Content Writing | सामग्री लिख कर
Content writing से भी घर बैठे पैसे कामना अब संभव हो गया है | अगर आपको लगता है कि आप किसी भी विषय पर बहुत अच्छा सोच सकते हैं, आपको बहुत अच्छे विचार बहुत ही जल्दी आ जाते हैं और आप उसे लिख सकते हैं तो यह एक अनोखी स्किल है जिसके माध्यम से भी आप घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं आज के समय में इंटरनेट पर content सबसे महत्वपूर्ण हो गया है । जिसके पास जितना अच्छा कंटेंट है वह उतना अधिक पैसा बना सकता है। फिर वह कंटेंट चाहे video के फॉर्मेट में हो या article के फॉर्मेट में, अगर आप अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं, अगर आपको लिखने का शौक है और लिखने के प्रति आपको passion है तो आप बहुत अच्छी कमाई इंटरनेट से कर सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनियां और ब्लॉकर्स है जो काम कर रहे हैं। इन सभी को content writer की आवश्यकता होती है। हर कोई अपने खुद से कंटेंट नहीं लिख पाता है ऐसे में कंटेंट राइटर की मांग बहुत बढ़ चुकी है अगर आप अपने स्किल को थोड़ा सा professionally improve कर लें तो आप regular basis पर दूसरों के लिए कंटेंट लिखकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Content Writing Courses | कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन कोर्सेज
यहाँ हम सिर्फ कुछ कोर्स की ही लिंक दे रहे है क्योकि आप किस भाषा में सीखना चाहेंगे ये आप खुद decide कर सकतें है | बेहतर होगा आप गूगल पर ठीक से रिसर्च करने के बाद ही किसी कोर्स पर रजिस्टर करें।
Udemy The Complete Content Writing Course for 2022 -3 courses in 1
WScube Tech Content Writing Certification Course in Hindi
Related Post
- SEO – क्या, क्यों और कैसे – संपूर्ण जानकारी | What, Why and How SEO works – Complete Details
- घर बैठे पैसे कैसे कमाएं – 5 असली तरीके | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
- ऑनलाइन पैसे कमाने के 12 आसान तरीकें | Earn Money Online In 12 Different Ways | – Hindi
———-
Related Tags:
गूगल से पैसे कैसे कमाएं | google se paise kaise kamaye
गाँव से पैसे कैसे कमाएं | gao se paise kaise kamaye
महिलाएँ पैसे कैसे कमाएं | mahilaye paise kaise kamaye
ऑनलाइन पइसे कैसे कमाएं | online paise kaise kamaye
8 thoughts on “घर बैठे पैसे कैसे कमाएं – 5 असली तरीके | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye”