भारतीय मोबाइल कंपनियां कौन सी है ? Do You know these Indian Mobile Companies

Micromax, Lava, Intex, jio, LYF, XOLO, HCL, ibaal, vipro, Videocon, korbonn ये सभी मोबाइल कंपनियां स्वदेशी है।यानी की भारतीय मोबाइल कंपनी है।

Micromax
Intex
Xolo
LYF
Spice
Karbonn
LAVA
iBall
Celkon

micromax mobile company

Micromax Informatics भारत की एक लोकप्रिय consumer electronics कंपनी है। यह शानदार मोबाइल बनाने के लिए जानी जाती है। माइक्रोमैक्स भारत का एक बहुत बड़ा और जाना मना मोबाइल ब्रांड है जिसने शुरुआती समय में खुद के पैर ज़माने के लिए भारत में बजट phones की लाइन लगा दी। Micromax की शुरुआत वर्ष 2000 में राहुल शर्मा, सुमित अरोरा और उनके मित्रों ने की। देखते ही देखते सफल होती इस कंपनी ने अतर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद को स्थापित किया और आज यह अमेरिका , दुबई, व नेपाल सहित दूसरे देशों में भी कार्य कर रही है।

वर्ष 2013 में मिक्रोमक्स भारत की सबसे popular phone brand बन गई। उसके कुछ मॉडल्स जैसे कि माइक्रोमैक्स भारत 5 इंफिनिटी Micromax infinity N11 और Micromax infinity N12 ने भारत के लोगों को बहुत प्रभावित किया। मिक्रोमक्स ब्रांड ने भारत को न केवल stylish smartphones दिए बल्कि economic range में शानदार quality product भी दिए। Micromax ने health गैजेट्स भी लॉन्च किये।
Micromax company का revenue रुपए 22,368.79 करोड़ बताया जाता है।

intex mobile company hindi

Intex Technologies : भारतीय मोबाइल कंपनियों में सबसे लोकप्रिय नाम है Intex Technologies इंटेक्स टेक्नोलॉजीज भारत का जाना पहचाना नाम है इंटेक्स की स्थापना 1996 में हुई। आज यह भारत के हर क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय कंपनी है। इसकी विश्वसनीयता और product quality शानदार मानी जाती है। Consumer Electronics segment में Intex कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। जिसकी भारत में 5 units है और एक और unit जल्द ही शुरू कर के वह अपने imports में 20% तक कमी लाना चाहती है।
यह कंपनी ना सिर्फ mobile phones बल्कि tablet, LED TV और दुआरे भी बहुत से उत्पाद बनाती है। इसके स्मार्टफोंस के कुछ पॉपुलर मॉडल्स है जैसे Intex Aqua Ace, Intex Aqua 4G और Intex Cloud C1
Intex Company का revenue रुपए 6200 crore माना जाता है।

XOLO company

Xolo एक बेहतरीन भारतीय मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो कि किफायती दामों पर याने की economic range में बहुत ही अच्छे और high quality के smartphones भारतीय यूजर्स को देती है। यह कंपनी श्री नरेंद्र बंसल जी द्वारा शुरू की गई थी। यह कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन नहीं बल्कि tablet , और PC के साथ-साथ दूसरे गैजेट्स भी बनाती है। इस कंपनी के फोन भारत में सामान्य जनमानस में इसलिए लोकप्रिय हुए क्योंकि यह सस्ते है और अच्छे भी।

यह पहली भारतीय कंपनी है जिसने के AMD और Intel जैसी बड़ी कंपनियों के साथ में साझेदारी कर Intel processor को विकसित किया और अपने स्मार्टफोन में उसका उपयोग किया।
यह कंपनी 4G लॉन्च करने वाली पहली भारतीय कंपनी है, जिसने के स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट में भी फौजी का उपयोग शुरू किया।

LYF Smartphone - Reliance jio india

Reliance LYF Mobile, भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance JIO ) की सब्सिडियरी कंपनी है जोकि 4जी VoLTE smartphone और Android phone / एंडॉयड फोंस बनाती है। इसकी शुरुआत year 2015 में की गई थी। इसे भी भारत के कुछ विशेष समुदाय में अच्छी स्वीकार्यता मिली।
रिलायंस लाइफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी LTE मोबाइल कंपनी है जो कि मोबाइल सप्लाई करती है और उसी के साथ भारत की सबसे बेहतरीन 5 Mobile Selling Companies में से एक है। इसके प्रमुख models जो की काफी सफल माने जाते है उनमे से कुछ है : LYF F1 Plus, LYF F1 और LYF Earth 2.

SPICE Digital company hindi

Spice Digital Ltd. एक और भारतीय स्मार्टफोन कंपनी है, जिसके TV ऐड आपको याद ही होंगे। इसकी स्थापना श्री भूपेंद्र कुमार मोदी द्वारा की गई। DiGiSpice इसकी पैरेंट कंपनी है। स्पाइस ने Stellar brand के अंतर्गत काफी अच्छे budget phones भारत के यूजर्स को दिए हैं। इस कंपनी की एक विशेषता यह रही है कि इसने डिजाइनर phones पर काम किया और सामान्य standard look वाले phones को थोड़ा सा funky और stylish बनाकर youth के सामने पेश किया जिसके लिए इसे काफी सराहना भी मिली। Spice company समय समय पर अपने नए नए models लांच करती रहती है , और ज्यादातर इनकी range economic ही रहती है। Spice के कुछ बेहतरीन मॉडल्स है Spice F301, Spice Xlife 512 और Spice Mi-504 .

Karbonn mobile hindi

Karbonn एक और भारतीय मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसका नाम है इसकी स्थापना year 2009 में प्रदीप जैन जी द्वारा की गई। बहुत जल्दी ही इसने भारत का एक बहुत बड़ा मोबाइल मार्केट कैप्चर किया अपनी योग्यता के बल पर इसमें भी बहुत कम कीमतों में अच्छे मोबाइल भारतीयों को दिए हैं। Karbonn Company न सिर्फ भारत में बल्कि नेपाल और श्रीलंका जैसे हमारे पड़ोसी देशों में भी अपने उत्पाद बेचती है। Karbonn ने हमेशा अपने कस्टमर को महत्व दिया और बेस्ट customer service दे कर जल्दी ही लोक प्रियता हासिल की। इसकी विशेषता यह है कि इसने कम कीमत में Double SIM यानी कि दो सिम वाला मोबाइल लांच किया ।

कुछ बहुत लोकप्रिय karbonn mobile models यह है karbonn aura note plus , titanium S9 Plus , और K9 smart plus

अगर हम Karbonn कंपनी के revenue की बात करें तो यह रुपये 650 crores माना जाता है।

Related Post

Leave a Comment

error: HDA Content is protected !!