इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ? How to earn money on Instagram? Instagram se paise kaise kamaye – Hindi

आज का समय Digital युग है और हम अपने जीवन में सोशल मीडिया से इतना ज्यादा जुड़े हुए हैं कि हम इसके बिना रह ही नहीं सकते। तो अगर आप सोशल मीडिया को सिर्फ टाइम पास के लिए ही उपयोग कर रहे हैं तो शायद आप एक बहुत बढ़िया opportunity खो रहे हैं। आज हम जानेगे instagram se paise kaise kamaye वह भी घर बैठे बिना किसी

आप भी यह सोच रहे होंगे कि लोग इंस्टाग्राम पर इतना समय क्यों बताते हैं इतनी रेल क्यों मनाते हैं और इतने प्रोफेशनल वीडियो क्यों बनाते हैं उसके पीछे इतनी मेहनत क्यों करते हैं जी हां बिल्कुल सही है क्योंकि वह पैसा कमा रहे हैं अगर आपको कहीं से पैसा कमाना है तो आपको मेहनत तो करनी होगी इंस्टाग्राम से पैसा कमाया जा सकता है और इसके कई सारे ऑप्शंस मौजूद है।

Instagram se paise kaise kamaye

आज के समय में बहुत कम उम्र के बच्चे भी इंस्टाग्राम से आसानी से पैसा कमा रहे हैं आपको ऐसी कहानी वीडियो देखने को मिल जाएंगे जहां बिना किसी खास एजुकेशन या स्केल के भी लोग पैसा कमा रहे हैं तो लिए आज हम भी जानते हैं ऐसे तारीखों के बारे में जिससे कि हम भी अपने घर बैठे इंस्टाग्राम जैसी एप्लीकेशन से पैसा कमा सकें

इंस्टाग्राम स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाए | Earn Money with Instagram Sponsorship

इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाना भी एक शानदार रास्ता है। इसके लिए आपको चाहिए कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी भी एक टॉपिक पर रेगुलर पोस्ट शेयर करें, कंटेंट शेयर करें और अपने Followers को बढ़ाएं। अगर आप एक अच्छा ऑडियंस बना पाते हैं और आपके फॉलोवर्स 10,000 से ज्यादा होने लगते हैं तो आप sponsorship की पोस्ट पर काम कर सकते हैं। वैसे तो करीब 1 लाख Followers के बाद ही कंपनी आपसे approach करती है लेकिन अगर आपके 10000 से 20000 तक Followers भी हैं तो आप खुद छोटी कंपनियों के पास जाकर अपना ऑफर दे सकते हैं कि मैं आपके लिए स्पॉन्सर पोस्ट लिख सकता हूं और उसके लिए आप उनसे पैसे ले सकते हैं। जितने ज्यादा फॉलोअर्स आपके होंगे उतना अधिक पैसा आप ले पाएंगे। कुछ बहुत बड़े इन्फ्लुएंसर्स जिनके millions में फॉलोअर्स होते हैं वह एक पोस्ट लिखने के लाखों रुपए भी चार्ज कर लेते हैं।

instagram sponsorship to make money

एफिलिएट करके पैसे कमाएं | Earn with Affiliate Products

अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर अच्छा customer base है तो आप कुछ प्रोडक्ट्स एफिलिएट कर के भी पैसा कमा सकते है। जैसे अगर आपके पास एक ही niche follow करने वाले 10K या 20K users है जो आपको follow करते है तो आप एफिलिएट प्रोग्राम की मदद ले सकते है।

जैसे amazon, flipkart, CJ affiliate या bigrock जैसा कोई भी ब्रांड जो आपके niche से सम्बंधित हो। आप इसका मेंबर बन कर कुछ products सेलेक्ट कर लीजिये जो आपकी niche और आपके audiance से ताल मेल रखते हो। बस अब उस प्रोडक्ट्स की एफिलिएट लिंक copy कीजिये और उनके प्रमोशन के लिए कुछ interesting posts बना लीजिये। आप जानते ही होंगे की Instagram reels क्या है ? और कैसे बनाते है , तो रील्स भी बनाने की आदत डालें। अब इनका प्रमोशन रोज़ कीजिये। कुछ ही दिनों में आपको सेल लगेगी। अपनी earnings check करने के लिए अपने एफिलिएट प्रोग्राम वाले dashboard पर login कर के देख सकते है।

instagram affiliate products

इंस्टाग्राम फ्रीलांसिंग से पैसे कमाएं | Instagram Freelancing se Paise kamaye:

अगर आपके पास कोई Skill है तो आप किसी एक स्किल के एक्सपर्ट बनकर भी इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं। जैसे अगर आप को photo editing / image एडिटिंग की स्किल आती है तो आप बहुत सारे photos को edit उन्हें, उन्हें अच्छा बना कर अपने Insta अकाउंट पर डालें जिससे कि सभी को पता लगे कि आप इस skill के expert है। इसमें आप Before -After वाले फोटो भी दाल सकते है, या कोई creative photo editing कर के अपने viewers को आकर्षित कर सकते है।

इस ट्रिक के माध्यम से आप धीरे-धीरे दूसरी कंपनी का या influencers का इमेज एडिटिंग का काम ले सकते हैं। और इस काम के लिए अपनी फीस चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी सर्विसेज को थोड़ा प्रोफेशनली प्रमोट करना होगा। इसी प्रकार किसी भी दूसरी स्किल, जैसे वीडियो एडिटिंग मार्केटिंग या ग्राफिक डिजाइन के लिए भी आप इंस्टाग्राम पेज बना कर उसे promote कर के धीरे धीरे अपनी स्किल सेल कर सकते है।

freelancing on instagram

इंस्टाग्राम फोटो गैलरी से पैसे कमाएं | Instagram Photo Gallery se Paise kamaye:

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आप प्रोफेशनली अच्छे photos click कर लेते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर एक फोटो गैलरी भी बना सकते हैं। आपने देखा होगा कुछ फॉरेन के प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफी भी सिखाते है। आप उनसे भी सीख कर अपनी स्किल डेवेलोप कर सकते है। insta फोटो गैलरी बनाना आसान हो सकता है लेकिन उन्हें सेल करने में आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। लेकिन एक बार फेमस होने के बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते है। याद रखें इस काम में आपका समय भी लगेगा और आपका फोटो का कलेक्शन बहुत बड़ा होना चाहिए।

सबसे पहले आपको बहुत सारे फोटो का कलेक्शन बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना होता है। ध्यान रहे यह फोटो हाई क्वालिटी और high -resolution वाले होने चाहिए। धीरे-धीरे जब आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगते हैं तो दूसरी कंपनी या इन्फ्लुएंसर्स जिन्हें आपके फोटो अच्छे लगते हैं और वह लोग जो आपके फोटोस को प्रोफेशनली काम में लेना चाहते हैं, वह आपसे संपर्क करेंगे। तब वह आपको उन फोटोस के पैसे देकर आपसे वह फोटो खरीद सकते हैं। याद रखें कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको हर फोटो पर अपना ऐसा वाटर मार्क (watermark) लगाना होगा जिसके लगे होने से कोई भी उसका उपयोग न कर सके।

photo gallery instagram earn money hindi

नोट: यह स्क्रीनशॉट सिर्फ एक उदहारण के लिए दिया गया है।

दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाए | Earn Money by helping other Instagram accounts

अगर आपके पास बहुत सारे फॉलोअर्स हैं तो आप अपने से कम फॉलोवर वाले एकाउंट्स के लिए प्रमोशन करके उनसे भी पैसा कमा सकते हैं। सुनने में तो यह आपको अजीब लगेगा लेकिन यह भी एक ट्रिक है इंस्टाग्राम यूजर के लिए। अगर आपके अपने niche में अच्छे -खासे followers बन चुके है तो दूसरे छोटे इन्फ्लुएंसर्स जो ग्रो करना चाहते है वह चाहेंगे की किसी तरह उनके फॉलोवर्स भी बड़े। अगर आप उनके अकाउंट प्रमोशन के लिए पोस्ट क्रिएट कर देते है जिससे उन्हें भी लोग फॉलो करें तो आप उनसे भी इसके लिए पैसा ले सकते है। इस तरह एक grow हो चुके अकाउंट से दूसरे छोटे एकाउंट्स को भी ग्रो करवाया जा सकता है।

इसके लिए आप अपने क्लाइंट (छोटे इंस्टा अकाउंट ) के लिए रील बना सकते है , उसके लिए इमेज पोस्ट कर सकते है, उनके लिए पर्सनल पोस्ट या सेल्फी वाली पोस्ट डाल सकते है। साथ ही उनके कुछ स्पेशल फीचर्स को लेकर उसके ऊपर कंटेंट बना सकते है। जिससे लोगों को उनके बारे में अधिक जानकारी मिले। इससे उनके फॉलोवर जरूर बढ़ेंगे।

grow on instagram

इंस्टाग्राम थीम पेज से पैसा कमाए | Earn with Instagram Theme Pages

आप Instagram theme पेज़ से भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी एक niche याने विषय (category) से संबंधित इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा जिसमें आपको वैल्युएबल कंटेंट डालना होगा। और धीरे धीरे ग्रो हो जाने के बाद आप अपनी उसी इंडस्ट्री के ब्रांड्स के इंस्टाग्राम पेजेज मैनेज करने का काम शुरू कर सकते है।

उदाहरण के तौर पर अगर आप ऑटोमोबाइल niche लेते हैं तो आपको ऑटोमोबाइल से संबंधित नई गाड़ियों की जानकारी और उनके फीचर्स के बारे में पोस्ट बनानी होगी। धीरे-धीरे जब आपका का पेज grow हो जाएगा तब आप इस केटेगरी से सम्बंधित कंपनी से अप्रोच कर सकते हैं और उनके प्रोजेक्ट्स ले सकते हैं। इसका मतलब यह होगा की दूसरी कंपनी आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मेंटेन करने के लिए अच्छा खासा पैसा दे सकती है। क्योंकि उनके niche के आप एक्सपर्ट बन गए होंगे। इस तरह से आप अलग अलग कई सारे क्लाइंट्स का काम ले कर पैसा कमा सकते है। साथ हो अगर आप और ग्रो करना चाहें तो अलग-अलग niche पर theme pages बनाकर बहुत सारे क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हैं।

theme page example
example of theme page

ध्यान रखने वाली बातें | Important things to follow on instagram

  • Business Account – जब भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सोचे याद रखिये की आपको अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट में बदलना होगा।
  • professionally work करें – अगर आप पैसे कमाने के लिए सीरियस है तो आपको प्रोफेशनल कंटेंट बनाना होगा। इसके लिए आपको दूसरे पेजेज को ध्यान से देखना होगा और समझना होगा की वो लोग कैसे काम कर रहे है।
  • Consistent रहें – अगर एक बार आपने कोई niche सेलेक्ट कर लिया और उस पर काम करने लगे तो आपको नियमित काम करना होगा।बीच में अगर अपने काम बंद कर दिया तो आपका पेज ग्रो नहीं हो पायेगा। और आप डिमोटिवेट हो जायेगे।
  • Review लें – जब भी आप किसी कंपनी या व्यक्ति के लिए कुछ काम कर के दें, या अपनी सर्विसेज दें और वो आपके काम से खुश हो तो उससे रिव्यु जरूर लिखवा लें और उसे अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स और व्हाट्सप्प पर शेयर करें। इससे आपको नए clients मिलने लगेंगे।
  • Account Security का ध्यान रखें – जब भी आप प्रोफेशनल काम करते है और grow करने लगते है तो आप hackers की निगाहों में आ जाते है। जो आपको नुकसान पंहुचा सकते है। इसलिए आपको पता होना चाहिए की हैकर्स से कैसे बचे ? इसके लिए आपको अकाउंट सिक्योरिटी का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए।

Related Posts

error: HDA Content is protected !!