ऑनलाइन ब्रांड निर्माण याने के Online Brand Building, सोशल मीडिया, वेबसाइट और ईमेल मार्केटिंग जैसे Digital Channels के माध्यम से किसी कंपनी या उत्पाद के लिए एक सकारात्मक image और reputation बनाने की process को कहते है। ऑनलाइन brand building का लक्ष्य एक मजबूत और पहचानने योग्य brand की स्थापना करना होता है जो ग्राहकों के साथ प्रभावी रूप से जुड़ सके और कंपनी को अपने competitors से अलग कर सके। जितना बेहतर ढंग से लोग कंपनी और उसके उत्पादों तो याद रख पाएंगे उतना ही ज्यादा company को फ़ायदा होगा और उतना ही बड़ा उसका brand name बनेगा।
ऑनलाइन ब्रांड निर्माण के कुछ ख़ास पहलुओं में से Brand Awareness सबसे महत्वपूर्ण है। Brand Awareness वह तकनीक है जिससे ग्राहक किसी ब्रांड और उसके products या services से परिचित होते हैं। बहुत अच्छी ब्रांड जागरूकता (Awareness) का होना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ग्राहकों को अपने पसंदीदा ब्रांड को आसानी से पहचानने और याद रखने में मदद करता है, जिससे ब्रांड की loyalty और Sales में वृद्धि हो सकती है। जो brand जितनी जागरूकता लाएगा लोग उसे उतना पसंद करेंगे।

Brand Awareness बढ़ाने के लिए Social Media एक सबसे बेहतर strategy के तौर पर काम करता है। Facebook / फेसबुक, इंस्टाग्राम / Instagram और ट्विटर /Twitter जैसे प्लेटफॉर्म बड़े दर्शकों तक पहुंचने और जुड़ाव बनाने के लिए बहुत ही आसान रास्ते हैं। एक मजबूत सोशल मीडिया उपस्थिति बनाकर और नियमित रूप से attractive post share, कंपनियां अपनी visibility और reach दोनों बढ़ा सकती हैं।
ईमेल मार्केटिंग / email marketing भी brand awareness बढ़ाने का एक और प्रभावी तरीका है। अपने prospects को targeted और personalized email भेजकर, कंपनियां अपने सन्देश को प्रभावी ढंग से लोगों तक पंहुचा सकती हैं और अपने audience के साथ अच्छे संबंध बना सकती हैं। इसके अतिरिक्त SEO भी ऑनलाइन ब्रांड बनाने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। Search Engine के लिए वेबसाइट का optimization करके कंपनियां अपनी visibility बढ़ा सकती हैं और target audience तक पहुंच सकती हैं।
यहाँ हमने समझा की Digital Channels के माध्यम से किसी कंपनी या उत्पाद के लिए एक positive image बनाना और उसकी reputation बनाने और बनाए रखने की प्रक्रिया ही brand building कही जाती है।
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल | Frequently Asked Questions
Q. क्या online brand building और reputation building एक ही होता है?
A . सामान्य तौर पर आप दोनों शब्दों का एक ही अर्थ में प्रयोग कर सकतें है, लेकिन टेक्निकली यह थोड़ा अलग है। Brand किसी business की प्रासंगिकता / relevance से संबंध रखता है, जबकि reputation की बात की जाये तो वह सीधे सीधे प्रतिष्ठा याने credibility से जुडी होता है।
Q. क्या brand awareness, ब्रांड building के बाद की प्रक्रिया है ?
A . ऐसा नहीं कहा जा सकता। देखा जाये तो दोनों प्रक्रियाएं साथ साथ ही है या यूँ कहे की यह दोनों एक दूजे को पूरा करने के लिए जरुरी है।
Q. क्या Domain Authority और Page Authority एक ही चीज़ है ?
A . बिलकुल नहीं। दोनों अलग है।
Q. क्या ब्रांड building के लिए सोशल मीडिया ही एकमात्र रास्ता है ?
A . नहीं। ब्रांड building के लिए सोशल मीडिया एक बहुत महत्वपूर्ण रास्ता है लेकिन दूसरे channels भी इसमें काम आ सकते है।
Q. ब्रांड building होने से कौन से महत्वपूर्ण बदलाव देखे जाते है ?
A . ब्रांड building होने से बिज़नेस की विश्वसनीयता बढ़ती है जिससे उसकी visibility बढ़ती है, sales बढ़ती है और साथ ही reputation में इज़ाफ़ा होता है।
Related Post
6 thoughts on “Online Brand Building और Brand Awareness क्या है? Overview And Importance in Hindi”