आजकल हर व्यक्ति अपने खाली समय में भी पैसे कमाने के तरीके खोजता रहता है जिससे कुछ अतिरिक्त आय हो सके। इसीलिए लोग Google( search engine ) में प्रतिदिन लाखों बार Search करते है “Online Paise Kaise Kamaye“ या “Online Paise Kamane Ke Tarike ” . आज हम भी इसी टॉपिक पर बात करते है।
उम्र बढ़ने के साथ साथ ज़िम्मेदारी भी बढ़ जाती है और सभी को अतिरिक्त आये के साधन खोजने पड़ते है। जैसे या तो दूसरी Job करके, कोई side -business करके या फिर Online तरीकों से। digital युग में आज आप चाहे तो आसानी से Internet से Online पैसे कमा सकते है। दुनिया में ऐसे लाखों लोग है जो घर बैठकर पैसे कमा रहे है। ना उनको बाहर जाना पढ़ रहा है,ना ही किसी के नीचे में काम करना पड़ता है और न किसी का दबाव होता है|
इसके लिए आपमें कुछ प्रतिभा यानि Talent होना जरुरी है, हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है| जरुरत है बस आपको आपकी कला को पहचानने की, तो बिना देर किये जानते है, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye )

इंटरनेट ने हमारे काम करने और जीने के तरीके को बिलकुल बदल दिया है। इससे हमारे पैसे कमाने के तरीके में भी बदलाव देखने को मिला है। आज ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं। घर से पैसे कमाने और अपना खाली समय का सही उपयोग करने के लिए कुछ लोग freelance चुनते हैं जबकि अन्य लोग अपना खुद का online business बनाना चाहते हैं या किसी मित्र के साथ ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अन्य लोग डिजिटल मार्केटिंग के अवसरों जैसे Affiliate marketing, Blogging या Social Media Marketing का फ़ायदा उठाना चाहते हैं। Online Paise कमाने के लिए सबसे जरूरी कुछ equipment है तभी Online Paise कमा पाएंगे यदि एक अच्छा स्मार्टफोन है टैबलेट है या फिर लैपटॉप है तो आसानी से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं, अच्छा इंटरनेट कनेक्टिविटी होना चाहिए , क्योंकि इंटरनेट के बिना ऑनलाइन कुछ भी नहीं कर सकते हैं| इसलिए Online Paise कमाने के लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए| अच्छा इंटरनेट कनेक्शन का मतलब जिस तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, उसका स्पीड अच्छा होना चाहिए| क्योंकि जब भी ऑनलाइन किसी भी तरह का काम करते हैं उस समय जब इंटरनेट का स्पीड अच्छा रहेगा तो काम को अच्छे तरीके से कर पाएंगे|
Online Paise ( कमाने के लिए गुण).
आप सोच रहे होंगे एक दिन में कितना पैसा कमा सकते है, ये बात आप और आपके काम पर निर्भर है,क्यूंकि ये बात तो सब जानते है की हम जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही हमको उतना पैसा मिलेगा। वैसे आपके काम करने का तरीका और आपका experience भी माईने रखता है, कई तरीको से ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है, आइये जाने कितने तरीके से हम online पैसे कमा सकते है|
1) Blogging
अगर आप लिखने में रूचि रखते है, तो आप Internet के माध्यम से दो तरीकों से घर बैठकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। एक तो आप किसी client के लिए लिख सकते हैं और तुरंत ही online पैसा कमा सकते हैं दूसरा आप अपने Blog के लिए लिख सकते हैं डिजिटल युग में ब्लॉगिंग के जरिए करियर शुरू करने, पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। यह इंटरनेट का एक अभिन्न अंग बन गया है और प्रतिदिन लोकप्रियता Popularity में बढ़ रहा है। ब्लॉगिंग पैसे कमाने और नए -नए लोगों से मिलने के दौरान अपने विचारों और creativity को व्यक्त करने का एक बेहतरीन तरीका है। ब्लॉग के कई अलग-अलग तरीके हैं, WordPress, Blogger या Tumbler पर एक मुफ्त ब्लॉग से शुरू करने से लेकर Facebook या Instagram पर एक अकाउंट से शुरुआत करने तक। ब्लॉग्गिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे इंटरनेट कनेक्शन के साथ कहीं से भी कर सकते हैं! ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते हैं। Google AdSense के साथ अपनी साइट पर Add चलाकर कमाई कर सकते हैं।
2) YouTube
YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। इसके 1 बिलियन से भी अधिक उपयोगकर्ता हैं, और यह दुनिया का दूसरा लोकप्रिय Search Engine है। हालाँकि, youtube के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाना इतना आसान नहीं है क्योंकि competition आए दिन बढ़ रहा है।YouTube पर दो प्रकार के videos अधिक सफल होते हैं – मनोरंजक वीडियो और सहायक वीडियो। यदि आप यूट्यूब के माध्यम से पैसा कैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको सबसे पहले यह निश्चित करना होगा कि आप किस प्रकार के वीडियो बनाना चाहते हैं ?
Youtube में सफल होने के लिए सबसे जरूरी है कि प्रतिदिन अच्छा वीडियो बनाकर डालें जब यूट्यूब चैनल बना लेते हैं उसके बाद आपको उस पर निरंतर काम करना है 3 महीने तक लगातार अच्छे, अद्वितीय और मूल्यवान वीडियो बना कर डालें टैग जोड़कर, और अपनी वेबसाइट के लिंक को शामिल करके अपने वीडियो को फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो का प्रचार करें। तथा Reddit और Pinterest जैसे अन्य चैनलों पर अपने वीडियो साझा करके अधिक subscribers प्राप्त करें। तो आप youtube पर जरुर सफल होंगे.
YouTube से ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीका सिर्फ Adsense नहीं है ऐसे अन्य कई तरीके हैं जिनसे आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं, जिसके लिए आपको YouTuber या Video निर्माता होने की आवश्यकता नहीं है, जैसे Affiliate Marketing और Sponsored Video।
3) Online Coaching
यदि आप पढ़ाने का शौक रखते है किसी भी विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप घर से ही ऑनलाइन कोचिंग करा सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाना पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। ऑनलाइन शिक्षक कहीं भी, किसी भी जगह से कभी भी पढ़ा सकते हैं वर्तमान समय में ऑनलाइन कोचिंग से बहुत से लोग पढ़ाई कर रहे हैं आप अपने हिसाब से अपनी जानकारी के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर सकते हैं. ऑनलाइन पढ़ाने के लिए कुछ जरूरी संसाधन की आवश्यकता होती है जैसे – एक मोबाइल फोन, एक बेहतर माइक, एकलैपटॉप, स्टैंडी, और सबसे जरूरी पढ़ाने के लिए स्किल्स.
शुरुआत के दिनों में जब ऑनलाइन पढ़ाई कराना शुरू करेंगे उसके लिए अलग-अलग प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं शुरूआती दिनों में आपके पास पढ़ने वाले लोग नहीं होंगे आपको जानने वाले नहीं होंगे तो सबसे पहले आप ऑनलाइन यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर पढ़ाना शुरू करें.
बाद में जब लोग धीरे-धीरे आप से जुड़ने लगेंगे तब उन लोगों से जुड़कर Youtube के साथ साथ दूसरे प्लेटफार्म पर भी ऑनलाइन पढ़ाना शुरू कर सकते हैं जिसके बदले आप उन लोगों से पैसे भी चार्ज कर सकते हैं. वैसे वर्तमान समय में बहुत से ऐसे कई लोग हैं जो ऑनलाइन पढ़ा कर ढेर सारा पैसे कमा रहे हैं ऑनलाइन पढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण तरीका है यदि आप अच्छे से लोगों को समझा सकते हैं किसी भी टॉपिक के बारे में बेहतर तरीके से लोगों को जानकारी देते हैं तो वे आपसे लोग जरूर जुड़ेंगे और ऑनलाइन कोचिंग से ही लाखों रुपये कमा सकते हैं ऑनलाइन यदि यूट्यूब पर वीडियो डालकर पढ़ाते हैं, कुछ ही दिनों के बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद यूट्यूब पर ऑनलाइन भी क्लास ले सकते हैं
कुछ दिन बाद जब आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब बढ़ जाएंगे तब आपको यूट्यूब पर लाइव क्लास कराने के लिए सुविधा उपलब्ध हो जाता है जिसके बाद यूट्यूब से भी कमाई कर सकते हैं, छात्र से भी पढ़ाने के पैसे ले सकते हैं, साथ ही आप अपने यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक दे कर भी एफिलिएट से भी Online Paise कमा सकते हैं.
4) Social Media marketing
कोई भी व्यक्ति जो सोशल मीडिया का उपयोग करता है वह Instagram और Facebook पर आईडी बनाकर पेज क्रिएट करके और उस पर ढेर सारे Followers / फॉलोअर्स को जोड़कर पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान में Instagram और Facebook पेज पर जिसके भी ज्यादा Followers हैं जो छोटे या बड़े सेलिब्रिटी हैं और भी जो सोशल मीडिया मार्केटिंग में EXPERT हैं जिनके फॉलोअर्स ज्यादा हैं वे लोग ढेर सारा Online Paise सोशल मीडिया के जरिये कमा रहे हैं।
यह बिलकुल वैसा ही है जैसा की अगर अभिताभ बच्चन एक विशेष cream या सर्फ़ इस्तेमाल करने का कहे और लोग उनकी बात मानकर वह उत्पाद use करने लगे। ऐसा इसलिए होता है क्योकि लोगो के बीच उस इंसान की अपनी पहचान और विश्वसनीयता है। बस यही अगर आपके पास भी है तो आप भी लोगो को दूसरे के या खुद के उत्पाद इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और इसी से पैसा बनने लगेगा।
Social Media पर बहुत सारे Followers तैयार कर लेना और उनके बीच किसी भी product को promote कर के पैसा कमाने को आज कल influencer Marketing भी कहते है। याने जितने अधिक लोगो के purchase decision / खरीदारी के निर्णय को आप प्रभावित या बदल सकते है आप उतने बड़े और सफल इन्फ्लुएंसर / influencer हो सकते है।
5) Digital Marketing
Internet-based skill, जैसे Web Designing, Link Building, Logo designing, SEO, SMO, Coding, etc। दिन प्रतिदिन Internet merketing बढ़ रहा है। लोग अपने online business को बढ़ाने केलिए experts को ढूंढते है, जो पैसे के बदले उनका काम करदे। क्यूंकि यदि हर business owner अपनी मार्केटिंग खुद करेगा तो बाकि काम कैसे हो पायेगा। अगर आप भी ऐसे किसी online काम में उस्ताद है तो आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास कोई digital skill नहीं है तो आज ही सीखना शुरू कर दीजिये क्योकि यह आपकी ज़िन्दजी बदल सकती है। ऐसी बहुत सी websites है, जिसके द्वारा आप Online पैसे कमा सकते है।
Web Designing को तो आप जानते ही है, जिसमे हम दूसरे businesses के लिए website बना कर उनसे charges लेते है , अपनी मेहनत के लिए पैसे लेते है और यह बिज़नेस बहुत ज्यादा चलता है। दूसरा हुआ ग्राफ़िक डिज़ाइन /Graphic Design का या logo डिज़ाइन कर के। आज हर बिज़नेस को online प्रमोशन के लिए graphics या images की जरुरत होती है यह काम कर के भी अच्छा पैसा बनाया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप थोड़ा technical दिमाग रखते है तो फिर SEO (Search Engine Optimization) और SEM (Search Engine Marketing ) सीख कर भी पैसा कमा सकतें है लेकिन अगर दिमाग टेक्निकल कम और चालाकी ज्यादा रखता है तो आपके लिए SMM (Social Media Maketing) ज्यादा बेहतर और आसान विकल्प हो सकता है।

6) Online selling
ये बहुत ही आसान तरीका है Online पैसे कमाने के। online websites जैसे की olx, quikr, Amazon पर जाते हैं जहाँ पर हम अपनी जरुरत का सामान खरीदते होंगे। कभी कभी आपने बहुत से antique, second-hand stuff भी देखा ही होगा जो की सेल में होते हैं और बहुत ही कम दामों में मिल जाते हैं। ऐसे Online marketplace कम मेहनत किये पैसे कमाने केआसान तरीकों में से एक है। आप यहाँ Seller के हिसाब से उन सामान को बेच सकते हैं जो आपके उपयोग की नहीं है। । वो चाहे कुछ भी हो सकता है जैसे की आपका Mobile -Phone, books, etc से लेकर आपके पूर्वज द्वारा इस्तेमाल किये गए एक पिन तक, यह कुछ भी हो सकता है।
यदि आप चाहें तो telegram चैनल से भी अपने लिए ऑनलाइन चीजें मँगा सकते हैं ऐमज़ान के स्टोर से। यहाँ पर आपको एक idea मिल जाएगा की कैसे हम amazon के चीजों को अपने telegram चैनल के ज़रिए लोगों को बेचते हैं।Free Amazon Shopping सामान बेचने के लिए आपको थोडा Marketing Skill सीखना पड़ेगा (जिससे आप अपने items को प्रतियोगी आपके से अच्छा बता सकते हैं)। यहाँ पर आपको दुसरे seller को थोडा study करना होगा की वो किस प्रकार से अपने चीज़ों के बारे में लिखते हैं, क्या price रखते हैं? और कैसे product का promotion करते हैं।? इससे आप अपने brand की value भी बढ़ा सकते हैं। इस काम में आप अपने friends और relatives की भी सहायता ले सकते हैं और उनसे पुरानी चीज़ें collect कर सकते हैं। यदि आपको एप डेवलपमेंट की जानकारी है यदि आप ऐप बना सकते हैं तो उस के माध्यम से भी अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं.
7) Fiverr Marketing
Fiverr सेवाओं का एक worldwide online market है जो फ्रीलांसरों और उद्यमियों को सस्ती दरों पर अपनी सेवाएं बेचने का अवसर प्रदान करता है। हर दिन लाखों लोगों द्वारा साइट का उपयोग करने के साथ, यह लोगों के लिए अपने कौशल या प्रतिभा से पैसे कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। यहाँ से आप बहुत-सारा ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
8) Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग ( सहबद्ध विपणन ) से आप बहुत पैसा कमा सकते हैं। एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए किसी ई कमर्स कंपनी के प्रोडक्ट का third party सदस्य बनकर पैसे कमा सकते हैं। इसे आसान भाषा में समझते है, जैसे कि अमेजॉन / Amazon के जितने भी प्रोडक्ट है उन products की एक अलग affiliate link होती है। हम इस स्पेशल लिंक को promote करते है और कोई इससे खरीदारी करता है तो उसका commission हमें मिल जाता है। याने के product किसी और के और promotion हमारा। और पैसा तो हमारा होना ही है। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास Audience या traffic होना चाहिए ,यदि आपके पास अच्छी खासी audience है , तो आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं|
इंटरनेट पर बहुत सारे Affiliate program चलते है और अच्छी बात यह है की ज्यादातर एफिलिएट प्रोग्राम फ्री होते है। याने इनके साथ जुड़ने और काम करने के लिए कोई fees नहीं होती। बल्कि कुछ वेबसाइट तो free training भी देती है। तो आज ही सर्च कीजिये Best Affiliate Programs के बारे में और चुन लीजिये आपकी पार्टनर कंपनी। Affiliate Marketing क्या है और कैसे काम करती है यह भी जरूर जानिए।

9) Mobile
पैसे कमाने के लिए जरुरी नहीं है के हर किसी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर हो। इसी लिए मोबाइल ही एकलौता जरिये है पैसे कमाने का। आज के समय में Smartphone सामान्य है अगर आप भी घर बैठकर पैसे कमाना चाहते है। इसके लिए आपके पास कोई महंगा मोबाइल हो ऐसा जरुरी नहीं। बस एक साधारण सा smartphone जिसमे के 3G -4G सुविधा हो और ठीक ठाक camera हो तो फिर और क्या चाहिए। समझ लीजिये आपके हाथों में दुनिया है।
मोबाइल पर Google play store से : google play store अपने आप में एक खज़ाना है बेहतरीन ऍप्लिकेशन्स का. इसमें आपको ढेरों ऐसी एप मिल जाएगी जो की आपको गेम खेलने के लिए, या कोई task पूरा करने के लिए पैसे देती है। इसमें online Job से रिलेटेड एप भी आपको मिल जाएगी। बस समझदारी से इनका उपयोग कीजिये।
Mobile Camere से : अगर आप वीडियो बनाने के शौकीन है तो आप वीडियो बना कर भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। आज कल वीडियो का ही जमाना है चाहे facebook हो, instagram हो या youtube shorts सभी जगह वीडियो बहुत पसंद किये जाते है। आप Facebook Video के द्वारा या फिर Instagram Reels बना कर पैसे कमा सकतें है। और Youtube Videos तो सबसे बड़ा प्लेटफार्म है ही, साथ ही अब तो Youtube Shorts से भी अच्छा पैसा बनाने लगा है।
10) Data Entry
Data Entry एक ऐसा कार्य है जिसमें आपको धैर्य और सटीकता की आवश्यकता होती है। डेटा एंट्री ऑपरेटर को स्क्रीन पर दिखाई देने वाले Text या printed text को टाइप करने की आवश्यकता होती है। ऐसे लोगों के लिए कई नौकरियां उपलब्ध हैं जिनके पास ये कौशल हैं, और उन्हें ऑनलाइन Data Entry नौकरियों के रूप में मिल सकती है।ऐसी कई कंपनियां हैं जो घर से डेटा एंट्री का काम करने के लिए लोगो से काम करवाती हैं, जहां वे अपनी गति और घंटों के हिसाब से पैसा कमा सकते हैं।
यह ध्यान रखियेगा की online Data Entry के नाम पर कई सारी fake websites भी होती है आप इनके चक्कर में न पड़ें। best प्लेटफार्म चुनने के लिए आपको सावधानी रखनी होगी। जैसे के कंपनी का एड्रेस है या नहीं, उसका रजिस्ट्रेशन है या नहीं, वह सालों से काम कर रही है..क्या उसने दूसरे लोगो को सच में पैसा दिया है ? ये सारी बातें पहले जांच लीजियेगा। सफल होने के लिए पहला कदम है Genuine Data Entry Jobs को Check करने के तरीकें आपको पता होना चाहिए।

11 ) WhatsApp
वर्तमान में बहुत ही आसानी WhatsApp के जरिये हर तीसरा व्यक्ति पैसे कमा रहा है product का पिक्सेल फोटो या वीडियो भेजकर ग्राहक को प्रोडक्ट दिखाकर बेच सकते हैकम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी प्रोडक्ट सेल्ल करके अच्छी खासी इनकम ले रहा है आपको बस सही product खोजने की जरूरत है जिसे व्हाट्सएप के माध्यम से मार्केटिंग किया जा सके। WhatsApp से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। एक विकल्प यह है कि व्हाट्सएप ग्रुप शुरू किया जाए और वहां उत्पाद या सेवा को बेचा जाए।
व्हाट्सएप से पैसे कमाने का एक और तरीका है कि आप एक broadcast list, निजी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर, उस ग्रुप में ही प्रोडक्ट बेचें। इससे आपको अपने दर्शकों को बेहतर तरीके से लक्षित करने और उन उत्पादों को बेचने में मदद मिलेगी जिन्हें आप जानते हैं कि उनकी रुचि होगी।
12 ) eCommerce – Etsy , Amazon & Flipkart
Etsy दुनिया का सबसे जाना माना ecommerce ब्रांड है। यह अपने high quality products के लिए जाना जाता है। Etsy पर अलग अलग केटेगरी के बहुत सारे प्रोडक्ट्स बिकते है। यहाँ कपड़ों से लेकर बच्चों के खिलौने भी बिकते है और ज्वेलरी से लेकर artistic paintings भी बिकती है। अगर आप कोई प्रोडक्ट खुद बना सकते है तो बेहतर है आप उसे यहाँ लिस्ट कर के बेच सकते है। अगर आप खुद बना नहीं सकते तो किसी अच्छे manufacturer से खरीद कर ज्यादा दामों में बेच सकते है। क्योकि इस वेबसाइट पर ज्यादातर ट्रैफिक USA का ही होता है इसलिए यहाँ आपको दाम भी अच्छे मिलते है। अगर आप भारत का लोकल मार्किट टारगेट करना चाहते है तो Amazon और Flipkart बहुत अच्छे विकल्प हो सकतें है।
2 thoughts on “ऑनलाइन पैसे कमाने के 12 आसान तरीकें | Earn Money Online In 12 Different Ways | – Hindi”