Sponsor Video क्या होता है? पैसे कैसे कमाते है? How To Make Good Money With Sponsor Videos? Hindi

आइए आज हम बात करते हैं Sponsor Video के बारे में। क्या आप जानते हैं कि आजकल लोग Sponsored Video / स्पॉन्सर्ड वीडियो से कितना पैसा कमा रहे हैं? आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि कई YouTubers और Instagram influencers इस नई तकनीक से लाखों रुपए कमा रहे हैं। जी हां! यह सच है। आखिर कैसे ?? अगर कोई social media influencer है जिसके के बहुत सारे Followers या Subscribers है, तो उसके लिए Sponsored Video बनाकर पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं होता। वह अपने नॉर्मल routine वीडियोस के साथ सिर्फ एक स्पॉन्सर वीडियो बीच में बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकता है, तो आइए समझते हैं कि स्पॉन्सर वीडियोस होता क्या है।

earn money with sponsor video details hindi

Sponsor Videos kya hota hai ?

कोई भी ब्रांड अपने प्रोडक्ट या सर्विस को जब advertise करना चाहता है, तो उसके सामने मार्केटिंग के कई सारे विकल्प सोते हैं। जैसे Google Adwords, Facebook paid marketing, दूसरे PPC campaigns, whatsapp marketing, Email Marketing, Instagram Ads, और भी बहुत कुछ। लेकिन इसके ही साथ अभी जो सबसे latest trend start हुआ है वह है Sponsor Video के माध्यम से अपनी और लोगों को आकर्षित करना ! इसमें कोई भी Brand किसी अच्छे partner को search करता है जोकि उनके product या services को बेहतर ढंग से लोगों के सामने रख सके। इसके लिए वह Brand ऐसे इनफ्लुएंसर / influencer को ढूंढता है जो कि उसके product category या services से related हो।

उद्धरण के तौर पर अगर कोई Insurance Company है और वह अपने नए इंश्योरेंस प्लान का प्रमोशन करना चाहती है तो वह ऐसे partner को खोजेगी जो कि फाइनेंशियल एडवाइजर (Financial Advisor) हो, इंश्योरेंस एडवाइजर (Insurance Advisor) हो, या फिर एलआईसी एजेंट (LIC Agent) हो और वह उसे यह कहेगी की आप हमारे लिए Sponsor Video बनाएँ हम आपको इतना इतना पैसा देंगे। अब यह influencer / content creator उस brand के प्रोडक्ट के promotion के लिए एक छोटा सा वीडियो बना देता है या फिर अपने routine videos में एक छोटा सा हिस्सा जोड़ कर इस brand को promote कर देता है। इस तरह influencer या youtuber की audience के सामने वह ब्रांड promote हो जाता है। इस तरह इन्फ्लुएंसर को उसकी रकम (sponsor fee ) मिल जाती है और कंपनी के product का promotion हो जाता है।

sponsor video girl

Sponsored Video के लिए कितना पैसा मिलता है ? (Sponsored Video ke liye kitna paisa milta hai)

स्पॉन्सर्ड वीडियो के लिए कितना पैसा मिलता है यह बहुत ही ख़ास सवाल है। यह निर्भर करता है बहुत सारी चीजों पर जैसे कि आप कितने बड़े influencer हैं या आपके पास कितने Subscriber / Followers है या फिर आप किस niche पर काम कर रहे हैं और भी बहुत कुछ। इन सब पर depend करता है कि आपको कोई भी ब्रांड अपने स्पॉन्सर वीडियो के लिए कितना pay करना चाहता हैं। शुरुआती समय में आपको कंपनी के रेट्स पर काम करना होता है लेकिन अगर आप बहुत बड़े blogger / influencer बन जाते हैं तो फिर आप अपना खुद का price (sponsor fee) कंपनी से मांग सकते हैं। देखा जाता है कि कुछ छोटे brand अगर एक micro level influencer के पास जाते हैं तो कम से कम 5000 से लेकर 25,000 रुपये तक बहुत आसानी से देते हैं और यहीं पर macro level influencer के लिए यह रकम लाखों में हो सकती है।

sponsor videos  tips hindi

Sponsor videos या post पर मिलने वाला पैसा किन बातों पर निर्भर करता है?

  • Followers या Subscribers पर निर्भर करता है।
  • Niche या category पर निर्भर करता है।
  • Audience Type ( demographics या उम्र, स्तर, जगह ) पर निर्भर करता है।

स्पॉन्सर वीडियो के लिए ब्रांड कैसे ढूंढे ? Sponsor Video ke liye Brand kaise dhunde

शुरुआती दिनों में आपको ब्रांड ढूंढना पड़ सकता है लेकिन जैसे-जैसे आप grow कर जाते हैं वैसे वैसे brand खुद आपके पास आने लगते हैं। अपने Brand partner को आप Google पर search कर सकते हैं। अपने niche के हिसाब से अपनी लोकेशन में पहले आप google पर यह देखें कि आपके niche से संबंधित कौन से ब्रांड लोकल मार्केट में है। कोशिश कीजिए की आप इनकी एक छोटी सी list बना लें , इसके लिए निश्चित ही आपको filteration करना होगा, selected कंपनी से approach करना ही ठीक होगा। अब आप कोशिश करें की professionally उनसे संपर्क कर सकें। डायरेक्ट phone के बजाए email से संपर्क करना बेहतर होता है। धीरे-धीरे आप state -wise जा सकते हैं और फिर nation wide कोशिश करें। ऐसा करते-करते जैसे-जैसे आपका audience बढ़ता जाएगा आप बड़े brands को approach कर सकते हैं। और फिर वह दिन दूर नहीं रहता जब बड़े brand खुद आपके दरवाज़े पर दस्तक देने लगेंगे।

Related Post


Other Related Tags:

Influencer kya hota hai ?
influencer marketing kaise kaam करती है ?

1 thought on “Sponsor Video क्या होता है? पैसे कैसे कमाते है? How To Make Good Money With Sponsor Videos? Hindi”

Leave a Comment

error: HDA Content is protected !!