क्या आपका Aadhaar Card आपके PAN card से लिंक है ? अगर अभी तक लिंक नहीं हुआ है तो सावधान हो जाएये ! क्योकि आपकी छोटी सी अनदेखी आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। जी हाँ ! सरकार की माने तो आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड को ,1 अप्रैल, 2023 तक लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
PAN CARD और AADHAR CARD को लिंक कराने की आखिरी तारीख मार्च 2023 है। अगर आपने अभी तक दोनों डॉक्यूमेंट को लिंक नहीं कराया तो उनका पैन कार्ड invalid माना जाएगा। याने के जहा जहा आ[ने अपना कार्ड submit कर रखा है वहा दिक्कत हो सकती है। आयकर विभाग के अनुसार यदि आप अपना पैन और आधार कार्ड 31 मार्च, 2023 तक लिंक नहीं करते हैं, तो आपका पैन कार्ड एक्सपायर हो जाएगा। आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा और प्लास्टिक का एक टुकड़ा मात्र रहगा, जिसका अर्थ है कि आप इसका उपयोग नहीं कहीं भी कर पाएंगे।
Important Dates : 31 March 2023
आधार और पैन कार्ड को लिंक कैसे करे
सब से पहले Income Tax की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं. यहाँ आपको पहले login करना होगा। लॉगिन करने के बाद अपने dashboard area पर पहुंचने के बाद आप कुछ options देखेंगे। यहाँ आपको Link Aadhaar to PAN option पर जा कर Link Aadhaar पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको simple अपनी details डालनी होगी। आप अपना पैन, आधार नंबर और नाम दिए गए फॉर्म में डालेंगे। यह जानकारियां देने के बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा. OTP को enter करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा। तो अब आप हो सकते है चिंतामुक्त !
Related Topics
Aadhaar card में name change कैसे करें
Aadhaar card में address change कैसे करें / एड्रेस कैसे बदलें
PAN card में address change कैसे करें