Classified Submission क्या है, कैसे होता है और फ़ायदे ? Hindi | Download PDF List

अगर आप SEO सीख रहे है या Digital Marketing में नए है तब भी आपको classified submission का महत्व पता होना चाहिए। जैसे की हमने अपनी दूसरी ब्लॉग पोस्ट में SEO की Top 10 activities के बारे में जाना वैसे ही इस पोस्ट में हम क्लासिफाइड सबमिशन के बारे में पूरी तरह से डिटेल में समझेंगे की यह कैसे होता है और इसके क्या फायदे होते है।

क्लासिफाइड सबमिशन  क्या है? | What is Classified Submission?

classified submission hindi digital academy

क्या आप जानते है Classified Submission  क्या है और इसका उपयोग करने से क्या – क्या फायदे होते है? क्लासिफाइड  ads विज्ञापन (online marketing) करने का एक ऐसा माध्यम होता है जिमसे कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का प्रमोशन किया जाता है। अगर आपका कोई Business या website है जिसपर आप कोई product या service sell करते है तो निश्चित ही आपको अपने बिज़नेस का प्रमोशन करना ही होगा। किसी भी बिज़नेस के लिए उसका प्रमोशन होना बहुत जरुरी होता है यह promotion आप दो प्रकार से कर सकते हैं एक है ऑनलाइन प्रमोशन / Online promotion और दुसरा है ऑफलाइन प्रमोशन / off – line promotion | आइए अब हम इन दोनों तरीकों के बारें में जान लेते है :

Classified Submission Tutorial in Hindi
Check the Download PDF button at the bottom of the article

ऑफ़लाइन प्रमोशन | Off-line Promotion

किसी भी प्रोडक्ट (जैसे कार, मोबाइल, कंप्यूटर, घर) या कोई भी सर्विस को प्रमोट करना या उसका विज्ञापन प्रस्तुत करने का एक माध्यम क्लासिफाइड ads भी होता है। Classified Ads आम आदमी के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका होता है जिसे रोज़- मर्रा की ज़िन्दगी में काम में लिया जाता है। जैसे आप newspaper, magazine या pamphlet में जो ads देखते है नौकरी, सर्विस , कार, मोटरसाइकिल, मोबाइल, घर, या अन्य किसी भी तरह के विज्ञापन को हम ऑफ़लाइन प्रमोशन कहते है।

ऑनलाइन प्रमोशन | Online Promotion

आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है जिसका आप ऑनलाइन प्रमोशन करना चाहते है तो उसके लिए क्लासिफाइड  सबमिशन  की वेबसाइटस् होती है जहाँ पर आप अपने अनुसार अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है। ऑनलाइन क्लासिफाइड प्रमोशन में आप अपने अनुसार category, City, Country, कोई भी location चुन सकते है और जहाँ चाहे वहाँ अपने प्रोडक्ट , सर्विस या अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते है। Online Promotion का फ़ायदा यह होता है की इसमें हम अपने Target Audience को सही तरीके target कर पाते है, जिससे बिज़नेस में अधिक मुनाफ़ा होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

क्लासिफाइड  सबमिशन दो प्रकार से किया जाता है, पहला है FREE promotion और दूसरा है Paid promotion . यहाँ पर हम फ्री क्लासिफाइड सबमिशन करने के तरीके के बारें में जानेगे। इस तरह के Classified Submission करते समय Country को target कर के अपना बिज़नेस promote किया जाता है। जैसे आपने ने एक  कंट्री इंडिया सेलेक्ट कर लिया अब पूरे भारत में किस राज्य और किस जिले में क्लासिफाइड ads पोस्ट करना चाहते है वो भी कर सकते है |

Classified Submission Details in HIndi

क्लासिफाइड  सबमिशन करने का तरीका | How to do Classified Submission

क्लासिफाइड  सबमिशन कैसे करना चाहिए इस बात की जानकारी होना बहुत आवश्यक है-

  • Local Classifieds वेबसाइट पर सबसे पहले सही country सेलेक्ट करना जरुरी होता है। जैसे आपका बिज़नेस भारत में है तो Indian Classified वेबसाइट पर अपना Ad पोस्ट करें |
  • अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के अनुसार सही category का चुनाव करें | यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।
  • अपने क्लासिफाइड Ads में  कंपनी का logo, Ad Title, Description और contact करने के लिए सही email / ईमेल, फ़ोन नंबर लिखें |
  • यदि आपकी website है तो उसका Link भी जरुर डालें जिससे आपकी वेबसाइट पर traffic आने लगेगा |
  • क्लासिफाइड  सबमिशन करने के दौरान आपको उसकी वैलिडिटी (validity) बताई जाती है इसलिए अपने Ads को समय-समय पर renew करते रहें|
  • अपने पोस्ट में कुछ discount offer के बारे में भी लिखे जिससे सेल में बढ़ोतरी होगी |

नोट : क्लासिफाइड  सबमिशन करने के लिए किसी भी सॉफ्टवेर का इस्तेमाल न करें, हमेशा मेनुअल सबमिशन करना चाहिए|

क्लासिफाइड  सबमिशन के फायदे | Benefits of Classified Submissions

क्लासिफाइड  सबमिशनकरने से बिज़नेस में बहुत फायदा देखने को मिलता है जैसे-

  • क्लासिफाइड  सबमिशन से बिज़नेस का ऑनलाइन प्रमोशन होता है जिससे लोग प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में जागरूक हो जाते है, याने के Brand Awareness बढ़ती है |
  • क्लासिफाइड  सबमिशन करने से ट्रैफिक / traffic, नए visitors , leads, sales और conversions यह सारी चीज़े बढ़ती है जिससे की Business बढ़ने लगता है।
  • इसके Search Engine में वेबसाइट की Ranking भी बढती है |

क्लासिफाइड  सबमिशन करने से सही ग्राहक मिल जाते है और बढ़िया सेल  होने लगती है .

क्लासिफाइड  सबमिशन लिस्ट | List of Free Classified Submission Websites

अब मैं यहाँ पर कुछ बढ़िया Classified Submission की वेबसाइट शेयर कर रहा हूँ जिनका इस्तेमाल अपने बिज़नेस प्रमोशन में कर सकते हैं.

Download PDF hindi digital academy
S.No.Classified SitesDomain AuthorityPage Authority
1https://www.mustdial.com/5040
2http://www.classifiedads.com4859
3http://www.adlandpro.com4756
4http://www.locanto.com4655
5http://global-free-classified-ads.com4653
6http://www.muamat.com4555
7http://www.tuffclassified.com4452
8https://takarat.com4251
9http://www.kugli.com4152
10http://www.usnetads.com4154
11http://www.ukclassifieds.co.uk3954
12http://www.classifieds.ivarta.com3944
13http://www.freead1.net3849
14https://adsansar.com3649
15http://www.topclassifieds.com3449
16http://www.chaosads.com3248
17http://www.dewalist.com3147
18http://www.globalclassified.net3048
19http://www.adsglobe.com3050
20http://www.freewebads.biz2948
21http://www.clicads.com2848
22http://www.clickooz.com2839
23http://www.thefreeadforum.com2848
24http://www.freeadvertisingexchange.com2750
25http://www.ezclassifiedads.com2747
26http://www.freeadsonline.biz2746
27http://www.posthereads.com2647
28http://www.mypetads.com2647
29http://www.classified4free.net2548
30http://www.classified4u.biz2447
31http://www.classifiedonlineads.net2446

हमें उम्मीद है की यह लिस्ट आपके लिए उपयोगी होगी।

Download PDF Hindi Digital Academy INDIA

Related Post

Leave a Comment

error: HDA Content is protected !!