Guest Post क्या है कैसे करें और फायदे? What, How & Why? Right way to do | Tips & Benefits – Complete Details | Hindi

यदि आप एक ब्लॉगर  हैं तो आपको गेस्ट पोस्टिंग / Guest Post Guest Posting के बारे में जरूर जानना चाहिए | क्योंकि यह Blogging का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं यह Link Building और traffic generate करने का सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं आपके मन में कईं सारे सवाल होंगें जैसे गेस्ट पोस्टिंग क्या हैं? , क्या Guest Blogging SEO के लिए जरूरी है? Guest Post कैसे बनाई जाती है, गेस्ट पोस्ट के लिए kya – kya jaruri cheze hai , Guest Posting ke kya fayde hai ? और भी बहुत कुछ।

आइये हम इन सभी विषय के बारे में विस्तार से जाने

गेस्ट पोस्टिंग क्या है | Guest Posting kya hai ?

Guest Post मतलब किसी दूसरे के ब्लॉग या वेबसाइट पर Guest (मेहमान) की तरह कंटेंट पोस्ट करना। किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी की वेबसाइट पर जब हम हमारे ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करते है तो यह प्रक्रिया Guest Posting कहलाती है।

जिस पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आता है, उसकी DA उतनी अधिक होती है। किसी भी Blogger के लिए ऐसा करना इसलिए लाभदायक हो सकता है क्योंकि इससे उन्हे एक High Quality Backlink के साथ उस ब्लॉग का कुछ ट्रैफिक भी मिलता है। क्योंकि Guest Post में Blogger अपने ब्लॉग का नाम और उसका URL Add करते हैं।जब किसी ब्लॉग को किसी High DA ब्लॉग से बैकलिंक मिलता है। तो उसके साथ-साथ उसको उस ब्लॉग की कुछ अथॉरिटी भी मिलती है क्योंकि बैकलिंक में लिंक जूस (Link Juice) पास होता है। इसके अलावा Guest Post से Blogger के आपस में संबंध अच्छे होते हैं । आपको पता होगा की जिन ब्लॉग की Domain Authority हाई होती है, उनकी रैंकिंग search engine रिजल्ट पेज पर  टॉप में होती है। Blogging में सफलता हाँसिल करने के लिए Guest Posting बहुत जरूरी एक्टिविटी है। लेकिन यदि आप गलत तरिके से Paid Guest Posting करते हैं, तो इसका आपके ब्लॉग की रैंकिंग पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है।

guest blogging why its important hindi

क्या Guest Blogging, SEO में सहायक होती है ?

इसका संक्षिप्त उत्तर है – हाँ |

Guest Blogging, SEO के लिए बहुत ही जरूरी है लेकिन कभी कभी गलत तरीके से उपयोग करने पर Guest Blogging का SEO पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है। हम Guest Blogging से Online marketing में बहुत आसानी से Quality backlinks बना सकते है। लेकिन फिर भी किसी भी गेस्ट पोस्ट को स्वीकार करने से पहले Guest Post Author की Website को Check करना बहुत जरुरी होता है। इसमें spammy backlinks भी बहुत ज्यादा मात्रा में होती है जिनसे हमेशा बच कर रहना चाहिए।

क्या Guest Blogging जरूरी हैं?

इस प्रश्न का संक्षिप्त उत्तर – हाँ हैं।

जब Blogger दूसरे Blogs पर Post Publish करके नए-नए Content को एक दूसरे के साथ शेयर करते है और External links का उपयोग करते है तो Blog Readers के लिए यह बहुत ही उपयोगी होता हैं। रीडर्स को उनके मनचाहे टॉपिक पर अलग अलग दृश्टिकोण से अलग अलग writers की राय पढ़ने को मिलती है जिसे उनको अधिक ज्ञान मिलता है जो शायद आपके अकेले एक ब्लॉग पोस्ट से संभव नहीं होता।

External Links का उपयोग करके हम दूसरे Bloggers के द्वारा शेयर की गयी जानकारी को अपने Blog Readers को भी  दिखाते है जिससे Visitors को Topic के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है और वह हमारी Blog Post से संतुष्ट होता है।

यहां तक कि दूसरे Bloggers जैसे Neil Patel भी Blog पोस्ट के लगभग प्रत्येक Paragraph में एक External link देते है जिससे Visitors को सभी Topics की जानकारी विस्तार में प्राप्त कर सके । इससे हम समझ सकते है की External Linking और Backlinks के लिए दूसरे Bloggers से relation बनाना जरूरी है जो सिर्फ और सिर्फ Guest Blogging के द्वारा बनाये जा सकते है। इसीलिए Guest Blogging is important for all Bloggers

guest post kyo jaruri hai

Guest Post करने के लिए कुछ जरूरी बातें

Guest Blogging सभी Bloggers को करना चाहिए क्योकि इससे बहुत ज्यादा लाभ है। Guest Posting करना वैसे तो बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ चीजो का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

1. Find Related Blogs

आपको जिस विषय पर Post लिखनी है उस विषय से सम्बंधित category का चुनाव करना चाहिए। जैसे यदि आपका गेस्ट पोस्ट का विषय Search Engine Optimization है तो आपको SEO category से सम्बंधित Blogs को खोजना होगा। जो Guest Posts Accept करते हो।

Guest Posts के लिए Blog खोजना कोई मुश्किल काम नही है क्योंकि आज के समय मे लगभग सभी Blogs, Guest Posts Accept करते हैं Guest Post स्वीकार करने वाले Blog खोजने के लिए आप search engine ( Google) की मदद ले सकते है। जिससे आप आसानी से अपने Guest Post के लिए Blog खोज सकते है। आप जिस भी भाषा में Blogging करते हैं उसी भाषा में गेस्ट पोस्ट लिखें। जैसे- यदि आप हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग करते हैं, तो आप केवल हिंदी ब्लॉग के लिए ही गेस्ट पोस्ट लिखें।

2. Check DA और PA

हम हमेशा ब्लॉग को Rank करने और Traffic पाने के लिए ही Guest Blogging करते है। इसलिए हमें ब्लॉग का चयन करने से पहले Blog का Domain Authority और Page Authority क्या है अवश्य जांच लेना चाहिए।

आपके अपने Blog से अधिक DA और PA वाले blogs पर Guest Post करने से Ranking में लाभ होता है। लेकिन यह इतना आसान भी नहीं क्यों की अपने से high DA / PA वाला ब्लॉगर आपकी योग्यता देख कर ही आपकी पोस्ट को अप्प्रोव करेगा। इसलिए आपको पहले अपने कंटेंट और ब्लॉग दोनों की quality अच्छी रखनी होगी।

Blogs का DA और PA Check करने के लिए Free online tool PrePostSEO का उपयोग कर सकते हैं।

3. High Quality Content

Guest Post में अच्छे से अच्छा Contents लिखे ताकि जिस Blog पर आप Post Publish करें उस Blog के Readers आकर्षित होकर आपके Blog को पढ़ने के लिए आपके ब्लॉग तक जरूर आएं।

वैसे तो Google, Guest Blogging का बहुत बड़ा Fan नही है इसलिए आप सिर्फ Backlinks बनाने के लिए Guest Post न करे | हो सकता है low quality कंटेंट देख कर गूगल आपके बैकलिंक्स का फ़ायदा देने के बजाये आपको नुकसान दे दे।

Guest Post को बेहतर लिखकर आप Blog पर अच्छा Traffic Drive कर सकते है।

4. Avoid Copy-Paste

Blogging के क्षेत्र में Duplicate Content बहुत नुकसान देता है इसलिए अपने Guest post में Copy paste बिलकुल भी नहीं करे। कुछ नए ब्लॉगर काम से बचने के लिए डुप्लीकेट कंटेंट का उपयोग कर बैठते है जिससे उनकी रैंकिंग कभी नहीं बन पाती।

क्योकि कोई भी Blogger आपके Plagiarism से भरे हुए Guest post को स्वीकार कभी भी नहीं करेगा। इसलिए हमेशा plagiarism free content kaise likhe इसकी कोशिश करें।

guest post kaise kare hindi

Guest Post कैसे कर सकते है?

सबसे पहले आप जिस भी  Topic पर Guest पोस्ट करना चाहते है उस Topic पर अच्छे से Research करें और उसके बाद खुद अपना ओरिजिनल और आकर्षित करने वाला Post content को तैयार कर लें।

गूगल पर Guest Post से संबंधित Blogs को खोजे, फिर DA, PA और Traffic की जांच करके Guest Post के लिए ब्लॉग का चुनाव करें |

चुने हुए Blog को ठीक से पढ़ें उसमे Guest post के लिए जो भी Terms and conditions दी गई हो इसे ठीक से पढ़कर Post को उसके हिसाब से तैयार कर ले | अब आखरी काम यह है की Blog की Policy के हिसाब से Guest post को Blog owner को भेज दीजिये।

अब आपकी Post को Blog owner अपने हिसाब से एडिट करके Publish कर देगा और आपको Guest Post के लाभ मिलना शुरू हो जायेगे।

Guest Post के क्या लाभ है?

वैसे तो Guest Post लिखने के बहुत लाभ है लेकिन हम यहाँ गेस्ट पोस्टिंग के तीन मुख्य लाभ है।

1. फ्री डू फॉलो बैकलिंक | Free Do Follow Backlink

आपकी प्रत्येक Guest post से आपकी Website या Blog को पूरी लाइफ के लिए एक Do-Follow Backlink मिलती है जो आपकी Website या Blog की सर्च इंजन रैंकिंग को बढ़ाती है और उसे बनाए रखती है।

आपके Blog को Search Engine में Rank करने के लिए इस तरह की high quality backlinks बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसकी मदद से आप Blog posts को Google( search engine) में First पेज पर Rank कर सकते है।

2. आजीवन यातायात | Lifetime Traffic

क्या आप जानते है आपके द्वारा की गई सिर्फ एक Guest post से आपको लाखों की कमाई हो सकती है? जी हां , यह सच है। क्योकि एक अच्छी गेस्ट पोस्ट किसी हाई डोमेन अथॉरिटी वाले ब्लॉग पर बानी हो तो वह हमेशा आपको quality traffic देती रहती है जिससे आपकी अथॉरिटी, रैंकिंग सभी कुछ अच्छा बना रहता है।

3. संबंध बनाएं और नेटवर्क का विस्तार करें | Build Relation & expand network

आप अच्छी Guest Post करके दूसरे Bloggers से अच्छे सम्बन्ध बना सकते है जिससे आपको अनेको लाभ मिलते है। जैसे आपको external link exchange का मौका मिलता है, फ्री सपोर्ट के साथ अपने से अच्छे ब्लॉगर से सिखने को मिलता है। आप उसके ब्लॉग को देख कर उसके standards को follow कर के और बेहतर ब्लॉगर बन सकते है।

इसी तरह धीरे धीरे आपका अपना खुद का Business Network बनने लगता है जो आपको अतिरिक्त लाभ पहुंचाता है।

4. लोकप्रियता और ब्रांडिंग | Popularity & Branding

आपके द्वारा अच्छे Blogs पर Guest Post करने से Blogs के सभी Readers आपको जानने लगेंगे और आपका नाम नए audience के सामने पहुँचता है। इससे धीरे धीरे आपका अपना ब्रांड बनाने लगता है लोग आप पर आपके ब्लॉग पर विश्वास करने लगते है।

Guest posting का सबसे बड़ा लाभ यह भी है कि आपके पास Blog या Website नही भी हो तो भी आप अपने ज्ञान को लोगों के साथ Online Share कर सकते है और प्रसिद्धि प्राप्त कर सकते है।

Guest Post के लिए आवश्यक सामग्री

आपको नीचे के कुछ Points को ध्यान से पढ़ना होगा।

  1. Guest Post में कम से कम 1500 Words जरूर होना चाहिए।
  2. एक या दो फोटो जो Post से संबंधित हो उसका होना भी जरूरी है यदि Video हो तो और भी अच्छा है।
  3. Copyright Content नही होना चाहिए।
  4. आपकी Photos और Videos भी 100% Copyright free होना चाहिए।
  5. आपकी पोस्ट Google AdSense के सभी नियम Follow करती हो।
  6. Guest Post केटेगरी से संबंधित होनी चाहिए।
  7. भाषा का विशेष ध्यान रखें |
  8. ईमेल में Blog post के साथ Author name, Email address, Blog URL आदि भी होनी चाहिए।
  9. पोस्ट में कोई भी गलत जानकारी नही होनी चाहिए।

Leave a Comment

error: HDA Content is protected !!