On-Page SEO क्या है और कैसे करें ? संपूर्ण जानकारी | What is On-Page SEO and How does it work? Complete Details – Hindi

On-page SEO को On-site SEO भी कहा जाता है। On-page SEO एक process है जो वेबसाइट या ब्लॉग के User Experience को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अंतर्गत आपकी वेबसाइट की Template और Design आता है। जिससे हम अपने blog या website pages को कुछ इस तरह से optimize करते हैं (सुधारते है) जिससे search engine हमारे ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा महत्व दे सके। अगर आप अपनी वेबसाइट की Template SEO Optimize रखते है, तो इससे आपकी वेबसाइट की Ranking भी अच्छी होती है साथ ही ज्यादा से ज्यादा traffic भी मिलता है। On-Page SEO का प्रत्येक factor आपके द्वारा ही control किया जाता है। इसलिए इसे सही तरीके से करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

On-Page SEO समझने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण Terms

अगर आप On Page SEO को Basic लेवल से जानना चाहते है कि On Page SEO क्या है ( What is On Page SEO ) तो आपको यह जानने से पहले कुछ Important Terms के बारे में जानना बेहद जरुरी है ताकि आप SEO के Technical Terms को भी आसानी से समझ पाए। तो आइये On Page SEO समझने से पहले कुछ महत्वपूर्ण Terms समझ लेते है :-

  • Search Engine Result Page (SERP): जब हम Google पर कुछ भी Search करते है तो हमारे सामने बहुत सारी Websites, result के तौर पर दिखाई देती है और जब निचे Scroll Down करते है तो निचे 1, 2, 3, .. ऐसे बहुत सारे Pages पर जाने का option आता है। जब आप कुछ भी Search करते है तो आप Search Engine के First page पर रहते है, लेकिन उसके बाद भी कई सारे pages में और भी result आपके सामने प्रस्तुत कर दिए जाते है जो आप चाहे तो देख सकते है। यही सारे result pages जो सर्च इंजन आपको दिखता है इन्ही को हम Search Engine Result Pages कहते है।
  • Algorithm: Algorithm, गूगल (Search Engine) के द्वारा बनाया गया Set of Rules है। इसमें बहुत सारे नियम होते है जिनका पालन करते हुए सर्च इंजन हमारे सवालों का जवाब ढूंढ कर हमारे सामने प्रस्तुत करता है। यही वह सारे Factors है जिसे हम  Follow करके अपनी Website को Search Engine Result Page में Rank करवा सकते है। Search Engine के द्वारा बनाये गए इन्ही Rules को Algorithm कहते है।
  • Web Pages: Web Pages मतलब होता है, website के Pages। एक website में बहुत सारे पेज होते है , या एक Blog में बहुत सारी Blog Post होती है, हर एक post से बना हुआ एक page होता है। इसी तरह इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के किसी भी पेज को Web Page के नाम से जाना जाता है।
  • Optimize / Optimization: Optimize या Optimization का अर्थ होता है सुधारना या SEO के Factors के अनुसार अपने Web Pages को ठीक करना। उदहारण के लिए अगर हम local market में एक दुकान खोलते है तो दुकान को अपने ग्राहकों के लिए सजाते है, हर सामान अच्छे से रेक में जमाते है , ग्राहक की सुविधा के लिए online payment की एक जगह होती है, यह सारी चीज़े जब हम वेबसाइट में करते है तो उसे optimization ही कहते है।
  • Spider: Google (search engine) का एक Reader होता है जो हमारे website पर Publish किये जाने वाले Content को पढ़ता है और Content के बारे में समझता है, इसे Spider कहा जाता है।
  • Search Engine: Search Engine ( Google, Bing, yahoo,duckduckgo ) एक Software है जिसके द्वारा हम किसी भी जानकारी को Search करते है और कुछ ही seconds में वह जानकारी हमें मिल जाती है। जैसे Google एक Search Engine है जिस पर आप आपकी Query, Search करके है और तुरंत अपनी Search की गई Query का उत्तर आप जान पाते हो।
  • SEO Factors: SEO Factors याने की Search Engine Optimization करने के factors जिससे अपने website को हम Optimize (सुधारना) करते है। SEO factors वह कारक या वह Steps होते है जिन्हे Follow करके हम अपनी website को Optimize करते है। जैसे एक Web Pages में Ranking के लिए क्या होना चाहिए और क्या नहीं होना चाहिए यह सारी चीज़े, और भी बहुत सारे कारक होते है ।
on-page SEO factors hindi

On Page SEO कैसे करे?

आइये अब हम जानते है, On Page Optimization Techniques के बारे में, जिनकी मदद से आप अपनी website को और भी ज्यादा बेहतर और सर्च इंजन लाड़ली बना सकते है।

1. Website Speed

Website Speed  रैंकिंग का एक बहुत बड़ा Factor है। अगर आपकी वेबसाइट की Speed अच्छी है, तो आपकी वेबसाइट पर User भी ज्यादा देर तक रुकते है। अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी नहीं होती है, तो ऐसे में जो visitor वेबसाइट पर आता है वह जल्दी ही निराश हो कर वापस लौट जाता है। इस कारन आपकी वेबसाइट का Bounce Rate बढ़ जाता है, और आपकी वेबसाइट की Ranking Down होने लगती है। इस कारन website speed, on -page SEO का एक बहुत महत्वपूर्ण factor होता है।

अगर बात करें, की एक वेबसाइट की अच्छी Speed क्या होनी चाहिए, तो इसके विषय में experts की अपनी अलग अलग राय है। लेकिन एक आदर्श speed 5 से 6 Second होनी चाहिए जिसमे की कोई भी वेबसाइट पूरी तरह से Load हो जानी चाहिए। Website की स्पीड बढ़ाने के लिए हमें सभी Images को Compress कर के लगाना चाहिए । आपकी वेबसाइट में सभी Images 100Kb या इससे कम की होनी चाहिए, जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ जायेगी और loading time कम हो जायेगा। इसके अलावा अगर आपकी वेबसाइट WordPress पर है, तो आप speed optimization Plugin का उपयोग भी कर सकते है। Website की Speed बढ़lने के लिए WordPress में WP-Optimize, W3 Total Cache, and Autoptimize का उपयोग किया जा सकता है जो की बिलकुल FREE होती है।

2. Website Navigation

Website Navigation भी On Page SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा या भाग है, अगर आपकी वेबसाइट का Navigation अच्छा है, तो आपकी वेबसाइट पर User को किसी भी दूसरे page पर जाने के लिए परेशानी नहीं होगी। ध्यान रखें की आप अपनी वेबसाइट का Navigation या Menu हमेशा User Friendly बनायें |

3. Title Tag

जब आप अपनी वेबसाइट की Post के लिए Title लिखते है, तो उसे हमेशा ऐसा लिखे जिससे की Visitor को पढ़ते ही उस पर Click करना पड़ जाए। इससे आपकी वेबसाइट का CTR Increase होगा, और आपकी वेबसाइट की Ranking भी बढ़ेगी। आपको हमेशा अपनी वेबसाइट में Title Tag 65 Character का लिखना चाहिए उससे ज्यादा नहीं ,जिससे की गूगल के सर्च Engine में वह पूरा दिखाई दें। आपको अपने SEO Title में Number और Power Word का Use करना चाहिए।

उदारहण के लिए – मान लीजिये आपने एक आर्टिकल का Title लिखा “सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन सा है?” लेकिन अगर आप इसी Title को 10 सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन से है? इस तरह से लिखते है, तो आपके दूसरे Title पर Click करने के Chance ज्यादा होता है। इसे कहते है आकर्षक Title जो की reader को अपनी ओर खीचता है।
आकर्षक Post Title कैसे लिखें इसके लिए SEO Optimized Title Tips जरूर पढ़ें

4. Post URL

अपनी वेबसाइट में Post का URL हमेशा छोटा लिखे। जिस Keyword को Target करके आप अपनी पोस्ट लिख रहे है, हमेशा उस Keyword को अपनी पोस्ट के URL में लिखे। पोस्ट के URL में कभी भी  साल (Year) या दूसरे नंबर्स या date ना लिखें Example:- 2022 ना लिखे, इससे आपको अपना आर्टिकल Update करने में Problem होती है।

5. Internal Link

Internal Link भी On Page SEO का एक महत्वपूर्ण Factor है। आपको अपना Article इस तरह से लिखना चाहिए की कुछ महत्वपूर्ण keywords को आप अपने खुद के पुराने लिखे हुए आर्टिकल से जोड़ सकें, उस keyword पर Internal Linking कर सकें। इससे आपके Article को Rank होने में मदद मिलती है। उदहारण के लिए – मान लीजिये हमने एक आर्टिकल में लिखा है की “Facebook Marketing क्या है” तो यह एक शब्द या Keyword है, इस पर हम अपने दूसरे आर्टिकल को Link कर सकते है और जब आप इस पर क्लिक करेंगे  तो आप अपने दूसरे आर्टिक्ल (Facebook Marketing क्या है?) पर पहुँच जायेगे। इसी तरह से आप अपने प्रत्येकआर्टिकल में Internal Linking जरूर करें।

6. Alt Tag

Search Engine इमेज को रीड नहीं करता है, वह सिर्फ text ही समझ पाता है। इसलिए हमें सर्च इंजन को बताना पड़ता है की हमने image का उपयोग किया है और वह किससे सम्बंधित है। इसके लिए हम Alt Tag का उपयोग करते है। Alt Tag का उपयोग हम web page पर लगाने वाली Images में करते है। अगर आप अपनी वेबसाइट की सभी Images में Alt Tag का उपयोग करते है, तो इससे आपकी वेबसाइट की Images भी Search Engine में Rank करने लगती है, जिससे आपकी वेबसाइट में Traffic बढ़ने लगता है।

7. Content, Heading(H1, H2, H3….) And Keyword

आपकी पूरी वेबसाइट की Ranking और User का Experience आपके Content पर निर्भर करता है। अगर आपने अपनी वेबसाइट में अच्छा कंटेंट लिखा है, तो यूजर आपकी वेबसाइट के Content को देर तक पढ़ेगा। आपको किसी भी Topic पर कम से कम 750 Word लिखने चाहिए, और अगर कोई Topic बड़ा है, तो उसको उसे पूरा लिखना चाहिए। जब आप Content लिखते है, तो उसमे Heading का विशेष ध्यान रखे। अपने Content में H1, H2, H3 Heading का Use जरूर करें। अपने Heading में आपको Focus Keyword का Use भी जरूर करना चाहिए।

जब आप अपनी वेबसाइट के लिए Content लिख रहे है, तो उसमे Long Tail Keyword का Use करें। क्योकिं Long Tail Keyword पर आसानी से वेबसाइट Rank हो जाती है। जिस कीवर्ड के ऊपर आप अपनी Post लिख रहे है, उसको Content में कुछ जगह पर Bold भी करना चाहिए। अगर आप इन सभी On Page Optimization Techniques का Use करते है, तो आपकी वेबसाइट का On Page SEO बहुत अच्छा हो जाएगा।

On Page SEO करना क्यों जरुरी होता है?

ज्यादातर लोगों को SEO के बारे में सामान्य जानकारी ही होती है जिसमें उन्हें on page SEO में केवल keywords को page में insert करना ही आता है। इस बात में कोई दोराहें नहीं है की On Page Optimization के लिए keywords बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, लेकिन इसके साथ और भी बहुत ही चीज़ें होती है जो की जानना और उन्हें improve करना बहुत ही जरुरी होता है जैसे:-

  • Keywords
  • Content Optimization
  • Media
  • Linkings
  • User Experience (UX)
  • Navigations
  • और Conversions

सभी on-page SEO factors को सही तरीके से समझना और उसे execute करना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि इसी के द्वारा ही आप search engine results में ऊपर rank कर सकते हैं।

On-Page SEO में एक User-Friendly Website का क्या महत्व है?

On-Page factors में दोनों, front end और backend शामिल हैं. Front end में content part आता है और back end में आपकी site का HTML code आता है।

Google की algorithm आपकी website की quality और user-friendliness को track करती हैं, वो भी इस तरह से:

1. उनकी bot crawler interact करती हैं backend के साथ और

2. वहीँ कैसे असली इन्सान interact करते हैं front end के साथ

एक user friendly website उन्हें एक साथ बांध कर रखती है.

आप अपनी site में चीज़ों को control में रख सकते हैं लेकिन आप यह control नहीं कर सकते हैं की users आपके site पर कितने समय तक रहेंगे? एक user-friendly website, human engagement को प्रोत्साहित करती है।

अगर front end की content उतनी ज्यादा आकर्षक /appealing, user-friendly और relevant न हो तब ज्यादातर लोग आपकी वेबसाइट जल्द ही छोड़ कर चले जायेंगे। जिससे आपका bounce rate बढ़ता है जो की अच्छा नहीं माना जाता।

इसलिए जब आप On-Page SEO perform करें, तब मन में यह चिंता करें की एक user-friendly experience का मतलब होता है की जब कोई आपके website के page में आता है तब :

  • उन्हें यह Clearly समझ में आना चाहिए की आपकी webpage किस विषय पर है?
  • आपका web page, यूजर की search Query का उत्तर देने में सक्षम हो या उसमे यूजर के लिए relevant हो।
  • User को यह लगना चाहिए की यह page बहुत ही useful है।
On-Page SEO Major factors Hindi

On-Page SEO के Major Factors क्या है?

वैसे तो On-Page SEO Tips in Hindi के बहुत से factors हैं लेकिन चलिए हम कुछ specific factors के विषय में जानते हैं। असल में इन factors को divide किया जा सकता है दो हिस्सों में पहला है front-end factors और दूसरा है backend factors।

Front-End Factors:

Front-end Factors उन factors को कहा जाता है जो website के visitors के लिए visible या दृश्यमान होते हैं। चलिए इनके विषय में और अधिक जानते हैं

  • Value — याने कीमती या उपयोगी होना। क्या आपका article users को value प्रदान करता है? इन चीज़ों में headline, topics, और images मुख्य हैं।
  • User Experience — याने यूजर का अनुभव कैसा है। क्या आपकी website जल्द से load हो जाती है? क्या यह navigate करने में आसान है? क्या इसे किसी भी device पर आसानी से खोला जा सकता है? यह सारे बिंदु महत्वपूर्ण है।
  • Keywords और Content — क्या search के लिए आपके keywords और content optimized हैं। दुसरे शब्दों में, क्या आप ऐसे keywords और phrases का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें की असल में users search engine में ढूंड रहे हैं?

Backend Factors:

Backend का मतलब है की Google ( search engine) आपके page की relevance के हिसाब से कुछ opinions बना रहा है, जिसमें कुछ चीज़ें शामिल है जैसे की :

  • Bot-friendliness — क्या आपका data organized है जिससे की Google की search engine bots उन्हें आसानी से scroll कर पा रहे है ? और यह जान पा रहे हों की आखिर वो किस विषय / Topic पर हैं?
  • Metadata — क्या आपके HTML codes में आपके page को लेकर कोई information शमिल हैं? जैसे की meta descriptions, URLs, और title tags इत्यादि|
  • Mobile-friendliness — क्या आपकी site mobile में देखने के लिए सही तरीके से optimized है? क्या आपकी page design responsive है?

जब बात On – Page SEO की आती है तब दोनों front end और backend, website के लिए बहुत महत्व रखता है।

On-Page SEO Video For Beginners

Related Topics

1 thought on “On-Page SEO क्या है और कैसे करें ? संपूर्ण जानकारी | What is On-Page SEO and How does it work? Complete Details – Hindi”

Leave a Comment

error: HDA Content is protected !!