सर्च इंजन क्या होता है और कैसे काम करता है? Complete details in Hindi

सर्च इंजन क्या होता है?

एक समय था जब कोई सवाल का जबाव नहीं पता होता था तो जवाब पाने के लिए हम बड़े बुजुर्गों से पूछा करते थे। बड़े बुजुर्ग अपने अनुभव व सुनी-सुनाई बातों के भरोसे हमें समझा देते थे, उस समय इंटरनेट तो था नहीं जो सर्च करके खोज लेते कि इसका सही उत्तर क्या है? लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि आज का समय इंटरनेट का समय है। इस समय हर प्रश्न का जवाब इंटरनेट के पास है वह भी सटीक और वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित। हम और आप सभी हर रोज़ दिन में कितनी ही बार अपने सवालों व मुश्किलों का हल internet पर ख़ोजते है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोगों को यह पता ही नहीं होता की Search Engine क्या होता है या वह प्रक्रिया क्या होती है जो हमें हमारे सरे सवालों का जवाब पालक झपकते ही दे देती है। तो चलिए जानते है कि सर्च इंजन क्या है? और Search Engine कैसे काम करता है?

Search Engine एक ऐसी service है जिस तक हम इंटरनेट के माध्यम से पहुंचते हैं। Search Engine एक web -based tool या Software है जो इन्टरनेट उपयोगकर्ताओं को world-wide-web पर किसी भी जानकारी को प्राप्त करने में सहायता करता है। जब उपयोगकर्ता सर्च बारsearch box में कोई शब्द /word टाइप करता है, तो उसे कीवर्ड (keyword ) कहा जाता है।

Search Engine पर जो भी keywords के हम डालते है वह उसी आधार पर यूजर के सामने परिणामों की एक सूची दिखा देता है। Keywords वे होते हैं जिसके विषय पर हम जानकारी लेना चाहते हैं और key -phrase उस जानकारी से सम्बंधित पूरा वाक्य / sentence होता है। Google, विश्व का सबसे बड़ा , सबसे सटीक व सबसे अधिक काम में लिया जाने वाला Search Engine है। यह दूसरे छोटे सर्च इंजिन्स को भी उनके परिणाम दिखने में सहायता करता है।

best search engines complete details

वेबसाइट क्रॉलिंग / website crawling क्या है ?

वर्तमान सर्च इंजन, internet पर उपलब्ध सभी वेबसाइट को scan और analyze करते रहते है, व उन सभी websites पर उपलब्ध useful data को अपने server पर save रखते हैं। किसी यूजर के search engine पर कुछ भी सर्च करते ही search engine अपने database में पहले से ही वेबसाइट को scan कर रखी गई जानकारी को filter कर user की सर्च की गई जानकारी से match होती जानकारी को user के सामने दिखा देता है । इससे कम से कम समय में यूजर द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देना संभव हो पाता है। search engine के ऐसा करने की प्रक्रिया को सर्च इंजन वेबसाइट क्रॉलिंग / website crawling कहा जाता है।

Keyword क्या होता है ?

User जब भी किसी सवाल का जवाब जानना चाहता है तो उसे search engine पर दिए गए search box पर अपने सवाल से सम्बंधित कुछ शब्द लिखना होता है। इन्ही शब्दों की सहायता से सर्च इंजन को पता चलता है की यूजर क्या जानना चाह रहा है। यूजर द्वारा search engine पर सर्च के लिए लिखे गए शब्द (word ) या शब्दों (words ) को कीवर्ड / keyword कहा जाता है। इन्ही keywords के हिसाब से सर्च इंजन हमारे सामने परिणामों को दिखाता है। कोई भी keyword बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है और किसी भी वेबसाइट की ranking के लिए जिम्मेदार भी होता है।

दुनिया के सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा काम में आने वाले कुछ top Search Engine

वर्तमान  में हम कई सारे Search Engines का प्रयोग करते हैं जिन में से कुछ प्रमुख सर्च इंजन इस प्रकार है :

top search engine details in hindi

गूगल | Google

वैसे आज के समय में गूगल एक अरबो खरबों की कंपनी है, जिसने oxford dictionary में अपनी खुद की जगह बना रखी है, लेकिन इसको बनाने में दो PHD छात्र  का हाथ था जिनका नाम है Sergey Brin / सर्गेई ब्रिन और Larry Page / लैरी पेज जो की  स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया के छात्र थे। 1995 में पढाई के दौरान यह दोनों मिले और वही से इस Search Engine की शुरुआत हुई। 1996 में Sergey Brin और Larry Page जब PHD पढाई कर रहे थे तब उन्होंने अपने PHD के Re-search project में कुछ अलग करने की सोची और वह सोच थी “अगर हम वेबसाइट को Rank करें दुसरे वेबसाइट के साथ तुलना करके, तो काफी अच्छा होगा ” उस वक्त उनका रैंक करने का तरीका यह था कि जितनी बार search किया गया शब्द, उस वेबपेज में होगा उस हिसाब से वह rank करेंगे और यही कल्पना आज Google का रूप ले चुकी है।

शुरुआत में उन्होंने इसका नाम BACKRUB दिया था। 1997- में दोनों ने सर्च इंजन का नाम “गूगल / GOOGLE ” रखा। गूगल दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्रयोग करने वाला सर्च इंजन है। वर्तमान में गूगल में लगभग प्रति सेकेंड 63000 searches किए जाते हैं और गूगल के पास Search Engine Market Share का लगभग 92.81% हिस्सा हैं गूगल का इतना लोकप्रिय होने की केवल एक ही वजह है इसका information database क्योंकि इसमें कुछ भी सर्च करने पर तुरंत जवाब मिल जाता है।

बिंग | Bing

बिंग को माइक्रोसॉफ्ट के CEO स्टीव बालमेर (Steve Ballmer) द्वारा वर्ष 2009 में शुरू किया गया था Bing, search engine की सूची में Google के बाद दूसरे नंबर पर है। बिंग सर्च इंजन मार्केट शेयर की लगभग 2.3 8% हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर है। यह बहुत लोकप्रिय सर्च इंजन है इसे Microsoft ने अपने पुराने सर्च इंजन पर लाइव सर्च और MSN search engine से रिप्लेस किया था।

याहू | Yahoo

याहू एक search engine और portal होने के साथ – साथ अन्य सुविधा भी प्राप्त कराने में सक्षम है जिसमे Yahoo mail सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। Yahoo की शुरुआत स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट जेरी यंग / Jerry Yang और डेविड फिलो / David Filo के द्वारा वर्ष 1994 में की गई थी। 1995 में इसका नाम याहू / YAHOO रखा गया, याहू का पूरा नाम Yet Another Hierarchical Officious Oracle (Yahoo) है। याहू पर आप किसी भी विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए सर्च कर सकते हैं इसके अलावा हम कैलेंडर, फाइनेंस,  गैजेट, real estate, mail, Music और films आदि का भी मजा ले सकते हैं।

यांन्डेक्स | Yandex

यांन्डेक्स की शुरुआत Arkady Valozh और  Arkady Borvsky ने 1997 में की थी। यह रूस का सबसे प्रचलित सर्च इंजन माना जाता है और इसी लिए रूस में Yandex को सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन का दर्जा दिया गया है। Yandex में किसी भी जानकारी को सर्च करना गूगल की तरह ही आसान है। भारत की बात करें तो यहाँ Yandex ज्यादा पहचान नहीं बना पाया। यह अलग बात है की यह web searching के अलावा और भी सेवाएं देता है लेकिन भारत में इसका मार्केट शेयर मात्र 0.01% है |

डकडकगो | DuckDuckGo

DuckDuckGo एक सर्च इंजन है जो विभिन्‍न सूचनाओ को यूजर्स तक पहुंचाने का कार्य करता है। इस search engine की विशेषता यह है की यह users की privacy को सुरक्षित रखता है और उन्हें personalized search results दिखाता है। DuckDuckGo को वर्ष 2008 में गेब्रियल वेनबर्ग / Gabriel Weinberg द्वारा लॉन्‍च किया गया था। डकडकगो द्वारा अपने ऐप भी लॉन्च किए गए हैं जो Play Store में DuckDuckGo Private Browser के नाम से उपलब्ध है। DuckDuckGo, Google और Bing की तुलना में छोटा search engine है। डकडकगो की दुनियाभर के सर्च इंजनों में लगभग 1% भागीदारी है हालाकि यह पहले ही 7.2 बिलियन से अधिक सर्च कर चूका है।

एओएल | AOL.COM

AOL एक अमेरिका वेब पोर्टल और ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है AOL सर्च इंजन का प्रयोग भारत में कम किया जाता है परंतू इसमें बहुत सारी हिंदी वेबसाइट उपलब्ध है और यह हिंदी सर्च के हिसाब से एक अच्छा सर्च इंजन है  सर्च इंजन मार्केट में इसका लगभग 0.06% शेयर माना जाता है|

वेब क्रॉलर | WebCrawler

यह सर्च इंजन आज वेब पर सबसे पुराने Meta search engine में से एक है। कई सालों तक, यह एक मेटासर्च इंजन के रूप में काम करता रहा है। वेबक्रॉलर full text search की सुविधा देने वाला पहला web search engine था। इस सर्च को बनाने वाला Brian Pinkerton ने अप्रैल 20, 1994 में इसे बनाया। इसे University Of Washington में बनाया गया था। इस मेटा सर्च इंजन में Google और Yahoo टॉप सर्च को देख सकते है। इसमे audio, Video, न्यूज़ आदि सर्च कर सकते है। आपको बता दें की वेब क्रॉलर दुनिया का पहला सर्च इंजन था |

Qmamu

यह भारत का सर्च इंजन है इस सर्च इंजन को 26 जनवरी 2021 को आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर बनाया गया है इसे अग्रिम टेक्नोलॉजी से बनाया गया है जो लगभग गूगल सर्च इंजन से मिलता जुलता है इस सर्च इंजन को गुजरात के निशीथ धनानी ने बनाया इसमे आप ऑडियो, वीडियो, न्यूज़, वेबपेज आदि कुछ भी सर्च कर सकते है

ASK.COM

इसका नाम तो आज भी है ASK.COM पहले Ask Jeeves था इसका भी जन्म 1996 में हुआ था ये एक प्रश्न जवाब साईट है जिसका जादा फोकस ई बिजनेस और वेब  सर्च इंजन पर था इसके संस्थापक का नाम है गैरेट ग्रुएनर और डेविड वॉर्थेन कैलिफोर्निया से |

Indian Search Engine - Hindi

इंडियन सर्च इंजन के नाम | Names of few Indian Search Engines

जहाँ इतने सारे सर्च इंजन है, वहां हमारा देश कैसे पीछे रहता ? यहाँ आपके लिए कुछ भारतीय सर्च इंजन / Indian search engine के नामों की छोटी सी लिस्ट है जो यहाँ इतने तो लोकप्रिय नहीं हो पाएं है, लेकिन बहुत हद तक अच्छा काम कर रहें है।

  1. 123Khoj
  2. Epic Search
  3. Bhanvad
  4. GISASS
  5. Guruji

सर्च इंजन के प्रकार | Types of Search Engine

सर्च इंजन चार प्रकार के होते है जो इस प्रकार से है –

  • Crawler Based Search Engines
  • Web Directories
  • Hybrid Search Engine
  • Meta Search Engine

1. क्रॉलर सर्च इंजन | Crawler Based Search Engine

यह क्रॉलर आधारित सर्च इंजन अपने database में नई जानकारी को crawler तथा index करने के लिये क्रॉलर ,रोबोट,स्पाइडर और बॉट प्रोग्राम का उपयोग करते है। यह किसी भी वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में परिवर्तन करने के लिए crawling , indexing, कैलकुलेटिंग relevancy और retrieving रिजल्टइन सभी नियमों का पालन करना पड़ता है। इस तरह के सर्च इंजन में गूगल , याहू, बिंग, डकडकगो, यांडेक्स, आस्क आदि आते है।

2. डायरेक्टरी सर्च इंजन | Directories Based Search Engine

वेब डायरेक्टरी को सब्जेक्ट डायरेक्टरी  के रूप में जाना जाता है। Directory Search Engine को केटेगरी के आधार पर वेबसाइटस की एक लिस्ट दी जाती है और वेबसाइट किस विषय में है इसका एक छोटा सा description भी दिया जाता है। इस तरह के सर्च इंजन पूरे मानव संचालित होते है। इसमें वेबसाइट का मालिक इन directories में खुद अपनी वेबसाइट सबमिट् कर सकता हैं याहू DMOZ, BOTM यह सभी डायरेक्टरी सर्च इंजन के उदाहरण है।

3. हाइब्रिड सर्च इंजन | Hybrid Search Engine

Hybrid Search Engine वे सर्च इंजन होते है जिनमें crawler based search engine और डायरेक्टरीज / Directories based search engine का मिश्रण / combination होता है। इस केटेगरी में आने वाले सर्च इंजन क्रॉलर सर्च इंजन और डायरेक्टरीज सर्च इंजन दोनों से web page data या कहें तो result data लेकर अपने परिणामों को दिखाता है। लेकिन वर्तमान में हाइब्रिड सर्च इंजन पूरी तरह क्रॉलर आधारित हो गए है YAHOO हाईब्रिड सर्च इंजन का ही एक उदाहरण है|

4. मेटासर्च इंजन | Meta search Engine

Meta search engine उन सर्च इंजन को कहा जाता है जो किसी दूसरे सर्च इंजन से data लेकर हमारे सामने display करते हैं। हम जब इसमे कोई keyword सर्च करते है तो यह उसे अलग अलग कई सर्च इंजन में search करके उस पर खुद का algorithms लगा कर हमारे सामने पेश करता है। मेटाक्रॉलर / meta crawler और dogpile सर्च इंजन इसके उदाहरण है।

सर्च इंजन  के  उपयोग 

सर्च इंजन का उपयोग जानकारियां प्राप्त करने, प्रश्नों के उत्तर ढुंढ़ने, नई जगह तलाशने, ट्रेन, बस आदि की बुकिंग आदि से जूडी वेबसाइट को ढुंढ़ने के लिए किया जाता है। ऐसा नहीं है की जो भी web page इंटेरेंट पर मौजूद है, सर्च इंजन की पहुंच उन सभी तक होती है, बल्कि लाखों pages / websites ऐसी भी है जो search engine के database में लिस्ट नहीं हो पाती। Search Engine में list करने के लिए वेबसाइट का सही तरीके से SEO करना बहुत जरुरी होता है जिसमे की on -page और off – page optimization की प्रक्रियाएं शामिल होती है। इनकी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे SEO क्या, क्यों और कैसे – संपूर्ण जानकारी | What, Why and How SEO works – Complete Details आर्टिकल को पढ़ सकतें है। तो अगर सर्च इंजन के उपयोग की ही बात की जाये तो आज के समय में search engine का प्रयोग बहुत व्यापक हो गया है। टिकट बुकिंग से लेकर, गाने, video , films, education, स्वास्थ्य, कृषि, NEWS और देश – विदेश से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को प्राप्त करने के लिए सर्च इंजन का उपयोग किया जाता है।

1 thought on “सर्च इंजन क्या होता है और कैसे काम करता है? Complete details in Hindi”

Leave a Comment

error: HDA Content is protected !!