इस आर्टिकल में हम जानेंगे की SEO क्या है ? यह क्यों जरुरी है ? और SEO कैसे काम करता है। साथ ही हम यह भी समझने की कोशिश करेंगे की कौन से factors, search engine optimization को प्रभावित करते है। और आखिर में हम जानेगे की SEO कितने प्रकार / types का होता है।
SEO क्या है | What Is SEO?
डिजिटल मार्केटिंग में एसईओ (SEO) का फुल फॉर्म ”Search Engine Optimization”होता है|
S – Search
E– Engine
O – Optimization
जिसका हिन्दी में मतलब ‘सर्च इंजन अनुकूलन‘ है (यह थोड़ा मुश्किल है आपको इसे याद रखने की जरुरत नहीं ) इसका मतलब ही अपने Content को Google जैसे सर्च इंजन के लिए अनुकूल बनाना। Digital marketing और internet की दुनिया इन तीन शब्द “Search Engine Optimization” के मेल जोल पर ही निर्भर करती है। Search Engine Optimization (SEO) एक ऐसा Process है, जिसके द्वारा वेबसाइट की Ranking को Search Result में Improve करते है। SEO Organic तरीका है, यहाँ के Natural / प्राकृतिक। इसका मतलब है की बिना किसी tool / robot या गलत तरीके के इस्तेमाल के बिना अपनेआप आपकी वेबसाइट को Google Respect देता है। आपकी वेबसाइट में जो भी आर्टिकल या कंटेंट अथवा प्रोडक्ट है उन्हें लोगों तक पहुचाने के लिए SEO करना जरुरी होता है|
अगर आपकी वेबसाइट का SEO अच्छी तरह से किया गया है, तो आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक ( Organic Traffic ) आता है | और आपकी Earning भी बढ़ने लगती है। इसके अलावा जितना ज्यादा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर होगा, और जितनी ज्यादा देर Visiter आपकी वेबसाइट पर होंगे उतना ही वह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा |

Search Engine क्या है ?
Search engine एक Web based tool / Software है, जो internet users को World Wide Web पर information search करने में मदद कराता है। यह पुरे विश्व में फैली लाखों – करोड़ों websites में छुपी जानकारी को ढूंढ़कर कुछ ही सेकण्ड्स में आपके सामने रख देता है। और क्योकि एक ही जानकारी हज़ारों websites पर दी होतीं है इसलिए यह search engine उनमे से best results को ऐसे क्रमबंद तरीके से जमा कर आपके सामने पेश करता है जिससे की आपको सबसे सही और सटीक जानकारी सबसे पहले मिल जाये। Search engine बोलते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले गूगल /Google आता है, लेकिन इंटरनेट पर Google के समान और भी कई सारे Search engines मौजूद है।
जैसे :- Bing, Yahoo, Baidu और Yandex जो की कुछ लोकप्रिय नाम है |

SEO Ranking के लिए क्यों जरुरी है?
आपने यह तो जान लिया है कि SEO क्या होता है? एक वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग के लिए SEO क्यों जरुरी होता है। अगर आप एक अच्छी वेबसाइट बना लेते है, और उस वेबसाइट पर अपना खुद का High Quality Content भी डाल देते है, तो वह content आपका Internet में Rank नहीं होगा। उसे रैंक करने के लिए उसका SEO करना जरुरी है.
अगर आप अपनी वेबसाइट को Search Engine Optimize नहीं करते है, तो गूगल में आपका content रैंक नहीं होगा। अगर कोई user गूगल में आपकी वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट से सम्बंधित Keyword सर्च करता है, तो भी आपका आर्टिकल यूजर को नहीं दिखाई देगा। ऐसा इसलिए होगा, क्योकिं ऐसी हज़ारों वेबसाइट है जो आपकी competitor होंगी और आपने अपनी का वेबसाइट का SEO नहीं हुआ है लेकिन आपके competitors ने SEO किया है। अगर आप अपनी वेबसाइट को Search Console में Submit करते है, और इसके अलावा SEO की सभी activities ठीक से करते है, तभी आपकी वेबसाइट Google Search Engine में दिखाई देगी।
आप बहुत ही आसानी से SEO सीख सकते है। इसके बाद आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को बेहतर बना सकते है। जब आप एक नया ब्लॉग बनाकर उसका SEO करते है, तो उसका Result आने में थोड़ा समय लगता है। बस आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रतिदिन कार्य करते जाना है, और आपको धीरे – धीरे Search Engine Optimization (SEO) का Result दिखने लगेगा। जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर कंटेंट पजेस बढ़ेंगे और link building होने लगेगी आपकी वेबसाइट पर Organic Traffic भी आने लगेगा।
SEO (Search Engine Optimization) का महत्त्व
आइये जानते है की वेबसाइट या Blog के लिए SEO का क्या महत्त्व है –
- आज के कम्पीटीशन के युग में हर एक व्यक्ति सिर्फ उस वेबसाइट पर ही भरोसा करता है जो Google Search Engine के रिजल्ट पेज पर सबसे ऊपर या पहले पेज पर दिखाई देती है। अगर आपके पास भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट है, तो आपको SEO की मदद से अपने Website के पेज को Google के Top SERP में लाना होगा। इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट में दिए गए SEO Tips काफी help कर सकते है।
- अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए SEO करते है, तो यह आपकी वेबसाइट के अलावा आपके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। आप जितना ज्यादा SEO सीखते है, आपकी Skills उतनी ज्यादा बढ़ती जाती है, और इससे आपकी Website की Usability भी बढ़ती है और Visibility भी। और इसी कारण Search Engine आपकी वेबसाइट की Ranking को भी Improve करता है।
- SEO आज के समय में बहुत ज्यादा बहत्वपूर्ण हो गया क्यों की कम्पीटीशन बहुत तेज़ी बढ़ता जा रहा है। हर एक घंटे में इंटरनेट पर हज़ारों नई वेबसाइट बनती है इसलिए प्रतीस्पर्धा में आगे रहने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा seo एक्टिविटीज करनी होगी।
- SEO आपकी वेबसाइट के Social Media प्रमोशन के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। जब आपकी वेबसाइट पर एक यूजर कुछ पढ़ने के लिए आता है, तो वह उस Content को सोशल मीडिया में भी शेयर करता है। इससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक और उसकी विश्वसनीयता भी बढ़ता है।
- अगर आपने अपनी वेबसाइट को अच्छी तरह से SEO Optimized किया है, तो आप अपने Competitor को भी पीछे छोड़ सकते है। अगर आप और आपका Competitor एक जैसे Product बेच रहे है, तो ऐसे में वह वेबसाइट ज्यादा Conversion देगी, जो की पूरी तरह से SEO Optimized है, क्योकिं वह वेबसाइट SEO की मदद से गूगल के First Page पर रैंक करेगी।
SEO Score को बढ़ाने के Factors
अब हम SEO के factors पर चर्चा करते है जो आपकी वेबसाइट रैंकिंग को उच्च रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अच्छे से website optimized करने के लिए हर factor महत्वपूर्ण है।
1 . लक्षित दर्शक के लिए कंटेंट | Relevant content for Target audience
आपको हमेशा यह सोच कर कंटेंट तैयार करना होगा की जो कंटेंट आप अपने पेज पर डालने वाले है वह आपके दर्शक / audience के लिए उपयोगी है या नहीं। अच्छा और बेहतर Quality वाला Content हमेशा आपकी वेबसाइट के SEO को उच्च स्तर पर ले जाता है। Digital Marketing के क्षेत्र में relevant content बहुत अधिक महत्व रखता है। इसका मतलब यह है की जो जानकारी / कंटेंट आप अपने दर्शकों को दे रहें है वह सही, सूचनात्मक और उपयोगी है या नहीं। हमेशा कोशिश करनी चाहिए की हमारी वेबसाइट में सिर्फ high quality content ही हो।
2. वेबसाइट की योग्यता | Technical aspect
हर कोई चाहता हैं कि उसकी वेबसाइट Google की टॉप रैंकिंग में आए लेकिन इसके लिए वेबसाइट को technically भी योग्य होना चाहिए। वेबसाइट का लोडिंग का समय, accessibility, कंटेंट आदि सारी बातें है जो तय करती हैं कि वेबसाइट रैंक होगी या नहीं।
3. हाइपरलिंक | Hyperlink
Hyperlinks और Backlinks आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को ऊपर उठाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम इसे “recommendation” के अर्थ से भी समझ सकतें है। जैसे जितने अधिक लोग आपको जीवन में रेकमेंड करते है आपकी ख्याति उतनी ही बढ़ती है। जब आपकी वेबसाइट से कई हाइपरलिंक जुडी होती हैं, तो Google आपकी वेबसाइट को उच्च रैंक देता है। लेकिन सिर्फ लिंकिंग ही काफी नहीं, योग्यता यहां बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह ठीक वैसा ही है की किसी डॉक्टर के लिए बहुत से लोगो ने रेकमेंड (किसी लालच में आ कर ) किया हो लेकिन उस डॉक्टर में योग्यता ही नहीं है तो उसे ख्याति कैसे मिल सकती है।
4. नया खुद का कंटेंट | Unique Content
यदि आप ऐसा content पोस्ट कर रहे हैं जो लोगों के लिए विश्वसनीय है, लेकिन अन्य Competitor के समान है, तो इस बात की संभावना कम है कि Google आपके pages को अपनी ranking list में ऊपर रखेगा। क्योंकि इस स्थिति में आपके कंटेंट को duplicate याने के copied माना जाएगा जो कि आपकी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए खतरनाक है। लेकिन दूसरी ओर अगर हम उसी कंटेंट को अपने तरीके से बेहतर ढंग से समझाते है तो सम्भावना है की आपको आर्गेनिक ट्रैफिक मिले , लोग पसंद करें और गूगल आपको रैंकिंग दे दे।
5. क्लिक काउंट या इंप्रेशन
बेहतर क्लिक संख्या आपकी वेबसाइट पर High impression या संभावित विज़िटर को दर्शाती करती है। अधिक क्लिक संख्या प्राप्त करने के लिए, आप मेटा description के साथ अपने टाइटल टैग को customize करने का प्रयास कर सकते हैं। सटीक Meta Tag वाले वेबपेज की पहुंच बेहतर होती है और Google searches में उनकी उच्च रैंकिंग होती है। याद रखें की झूठे / fake click count बढ़ाने के लिए कोई तरकीब न लगाएं वर्ना आपको काफी महंगा पड़ सकता है।
6. लोड स्पीड (Load speed)
तेज़ लोडिंग स्पीड वाली वेबसाइट को SEO में बेहतर रैंकिंग मिलती है। क्योंकि ऐसी वेबसाइट को users का बेहतर रिस्पॉन्स मिलता है। आज कल यूजर के पास बहुत कम समय होता है और कम्पीटीशन भी बहुत अधिक है इसलिए अगर आपकी वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है तो यूजर दूसरी वेबसाइट पर चला जायेगा। यूजर सिर्फ उसी वेबसाइट पर अधिक समय बिताते हैं जो जल्दी खुल जाती है। और स्वाभाविक है की जल्दी खुलने वाली वेबसाइट का bounce rate भी काम होगा और यूजर यहाँ अधिक समय बिताएगा। अंततः Google results में भी यह वेबसाइट अच्छी प्रतिक्रिया देगी।
SEO के प्रकार (Types of SEO )
अगर हम बात करे, SEO कितने प्रकार का होता है, तो आपको बता दें, सामान्य रूप से SEO तीन प्रकार का होता है, On Page SEO, Off Page, और Technical SEO | इसके अलावा Local SEO भी होता है। तो आइये सबसे पहले हम On Page और Off Page SEO के बारे में जानते है –
- On Page SEO
- Off Page SEO
- Technical SEO
On-Page SEO क्या है | What is On-Page SEO?
On-page SEO को On-site SEO भी कहा जाता है। On-page SEO एक ऐसा process है जिससे हम अपने blog या website pages को कुछ इस तरह से optimize करते हैं की search engine पर वह rank हो सके और जिससे हमारे ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा traffic मिल सके।
ऐसा करने के लिए आपको वेबसाइट का content, architecture, page load time, internal linking और HTML codes आदि को optimize करना होगा। अपनी वेबसाइट को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए अधिक photos और videos शामिल करें। लेकिन सुनिश्चित करें कि आपका लोडिंग समय इससे प्रभावित न हो |
अगर आप Google से free में organic traffic पाना चाहते हैं तो आपको अपने Blog पोस्ट को कुछ इस तरह से लिखना और optimize करना होगा कि वह Google और Users दोनों को अच्छी तरह समझ आये और पसंद भी आये तभी आपका पेज सर्च इंजन में rank हो सकता है।
On page का 90% नियंत्रण हमारे हाथ में होता है। ऑन-पेज SEO करते समय हमारी यही कोशिश होनी चाहिए कि हमारे ब्लॉग content की quality improve हो, duplicacte content न हो, और focus keywords की placement सही जगह हो इसके लिए हमें अन्य Technical factors पर काम करने होते हैं जैसे कि Title, Headline, Meta description, Permalink (URL structure), Design, Load Time, UI/UX Changes, Media आदि को सही तरीके से optimize करना होता है |
On Page SEO की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें
Off-Page SEO क्या है | What is Off-Page SEO?
Off Page SEO करने के लिए आपको Website के डैशबोर्ड में लॉगिन करने की जरुरत नहीं होती है। Off Page करने के लिए वेबसाइट में सारा कार्य बहार से ही हो जाता है। क्योकिं हमें मुख्य रूप से सिर्फ यहाँ URL को ही optimize करना होता है। ऑफ पेज का नियंत्रण हमारे हाथ में नहीं होता है। आप ऑफ पेज SEO करने के लिए Article Submission कर सकते है, किसी बड़े Popular Blog या Website पर जाकर वहां पर Comment कर सकते है, और जहाँ पर Comment में Website का Option होता है, उसमे आप अपनी वेबसाइट के होम पेज या किसी पोस्ट का लिंक डालकर कमेंट कर सकते है, इससे वह वेबसाइट हमसे कनेक्ट हो जाती है और हमें एक Backlink मिल जाता है।
इसके अलावा बहुत सारी Social Media वेबसाइट भी होती है, जहाँ पर आप अपनी वेबसाइट का Promotion कर सकते है। जिसमे Facebook, Pinterest, Tumbler, Twitter आदि है । यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट का Page बनाकर इसमें Followers बढ़ा सकते है। इसके अलावा आप अपने Niche से सम्बंधित Blog को ढूंढ़कर उनके साथ Guest Post भी कर सकते है। जिससे आपकी वेबसाइट पर Referral Traffic आने लगता है। Search Engine Submission, Bookmarking Submission, Directory Submission,Classified Submission, Blog Commenting, Profile Creation, etc… ऐसी कई एक्टिविटीज ऑफ पेज SEO में शामिल है।
Off Page SEO की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें
Technical SEO क्या होता है What is Technical SEO ?
बात जब भी SEO की होती है तो On Page SEO और Off Page SEO के बारे में ही अधिक बातें होती हैं. जिसके कारण एक beginner Technical SEO में ज्यादा फोकस नहीं पाता है. लेकिन आज SEO बहुत advance हो गया है, बिना Technical SEO के वेबसाइट को रैंक करवाना मुश्किल है.
On Page और Off Page की तरह ही Technical SEO भी SEO का एक प्रकार है. वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए Technical SEO एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है चाहे हमारा On Page और Off Page SEO कितना ही अच्छा हो लेकिन बिना Technical SEO के एक वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवाना आसान नहीं है.
एक वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए वेबसाइट में तकनीकी रूप से जो सुधार किया जाता है उसे ही Technical SEO कहते हैं. वेबसाइट के content से Technical SEO का कोई लेना देना नहीं है, मतलब कि Keyword placement, meta tag, title, Internal link,आदि टेक्निकल SEO के अंतर्गत नहीं आते हैं. Technical SEO के अंतर्गत Website speed, Domain Name, website Layout, XML Sitemap जैसी आदि चीजें शमिल हैं|
- Technical SEO Checklist
Technical SEO की एक Checklist आपको नीचे बताई है जिसके आधार पर हम अपनी वेबसाइट का Technical SEO करते है
- Domain Name
- Install SSL Certificate
- Create XML Sitemap
- Optimize Robots.txt File
- Website Layout
- Loading Speed
- Mobile Friendly
- Should Be Crawlable
- Fix Broken Link
- Use Schema Markup
- Reduce Spam Score
- Check Google Search Console
- Add Canonical Tag
Local SEO क्या होता है? What is Local SEO?
लोकल SEO के नाम में ही सब कुछ है। लोकल SEO सबसे अहम् भूमिका निभाता है आपके बिज़नेस को Local Level पर बढ़ाने में। Local SEO के अंतर्गत हम सिर्फ Local Audience को ही Target करते है। आप अपना Google My Business का अकाउंट सेट उप करके, Google Maps पर करें और उसे Optimize कीजिये, जिससे आपका Local SEO स्ट्रॉंग होगा। Sulekha, Yellow Pages, JustDial, India Mart जैसे search directories पर अपने बिज़नेस की लिस्टिंग भी आपके बिज़नेस के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हो सकती है। मान लीजिये आपका कोई Business Indore में है, तो आप यहाँ पर अपनी वेबसाइट को कुछ इस तरह से Customize करते है, जिससे की वो Indore में ही Search की जाए। इसके अंतर्गत कुछ इस तरह के Keyword को Focus किया जाता है, जैसे – Best Hotels in Indore , Top 10 Hotels in Indore आदि।
क्या SEO हमेशा बदलता रहता है?
जी हाँ, SEO हमेशा बदलता रहता है। ऐसा इसलिए क्यूँकि सर्च engine का algorithm हमेशा बदलता रहता है, ठीक वैसे ही हमें भी अपने साइट में SEO को बदलना होगा जिससे की वो SERP में टोप पर दिखायी पड़े।
18 thoughts on “SEO – क्या, क्यों और कैसे – संपूर्ण जानकारी | What, Why and How SEO works – Complete Details”