इस पोस्ट में आज हम जानेगें सोशल बुकमार्किंग के बारे में संपूर्ण जानकारी। जिसमे हम जानेगे की bookmarking क्या होता है? यह कैसे काम करती है ? इसके क्या फायदे होते है और कुछ विशेष social bookmarking वेबसाइट के नाम।
सोशल बुकमार्किंग क्या है ? | What is Social Bookmarking?

आपने देखा होगा की अपनी website या youtube channel पर हम कितने भी अच्छे content लिखे या Videos बनाये, लेकिन उसके बाद भी आपकी वेबसाइट और YouTube पर ज़्यादा ट्रैफ़िक नहीं आ पाता। इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट और यूट्यूब की links का प्रमोशन करना बहुत जरूरी होता है। इसलिए वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए हम सोशल बुकमार्क / Social Bookmarking का इस्तेमाल करते है।
सोशल बुकमार्किंग आपके Bookmarks को स्टोर / store , ऑर्गेनाइज/ organize , सर्च / search और manage करने का एक शानदार तरीका है।
Social Bookmarking एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल हर Blogger और Youtuber करता है। अपनी साइट पर ज़्यादा से ज़्यादा व्यू लाने के लिए इसकी मदद से आप अपनी साइट की link को अलग-अलग वेबसाइट पर जोड़ / add कर सकते है जिससे हर कोई उस पर click करके आपकी website तक पहुँच सकता है। जिससे आपकी साइट पर बैकलिंक बनेंगी और आपकी वेबसाइट Google search engine पर टॉप की वेबसाइट में आने लगेंगी। सोशल बुकमार्किंग SEO (Search Engine Optimization) का ही एक हिस्सा है। सीधे शब्दो में कहे तो :
‘ किसी भी सोशल मीडिया साइटस् पर अपने किसी भी पेज, ब्लॉग या वीडियो का लिंक शेयर करना ही सोशल बुकमार्किंग कहलाता है। ‘
सोशल बुकमार्किंग कैसे करें? | How to do Social Bookmarking?
सोशल बुक मार्किंग करना बहुत आसान है आप अपनी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छी बैकलिंक बना सकते है। इसके लिए आप नीचे बताए गए steps को follow कर सकते है जैसे –
- इसके लिए सबसे पहले आपको high authority वाली या सर्च इंजन गूगल में high rank वेबसाइट पर अपने ब्लॉग या वीडियो के लिंक को शेयर करना होगा।
- इसके लिए आप पॉपुलर सोशल मीडिया वेबसाइटस् के comment section में जाकर अपनी वेबसाइट का लिंक पेस्ट कर सकते है।
- आपको अपने target keyword का उपयोग करते हुए एक Title Heading बनाना होगा। इसके साथ ही एक छोटी सी description भी लिखें। और इसके साथ ही अपनी पोस्ट या पेज का link भी जोड़ दें।
- अपनी link को सही category में रखें।
- अपने बुकमार्क लिंक को Google results में लाने की कोशिश करें। फ़िलहाल गूगल ने Direct Submission को रोक दिया है। लेकिन फिर भी आप अपने बुकमार्क लिंक को index कर सकते हैं।
- याद रखें कि कहीं भी और कभी भी खाली या अकेली लिंक को शेयर ना करें उसके साथ-साथ आपके link से related कुछ description जरूर लिखे तब लिंक को शेयर करें।
एक बुकमार्क साइट पर एक पंजीकृत उपयोगकर्ता होने के लाभ | Benefits of being a registered member on Social Bookmarking site
बुकमार्क करने वाली साइट पर एक रजिस्टर्ड यूजर्स होने के बहुत से लाभ होते है. आप एक बुकमार्क साइट पर एक Registered User का उपयोग करके अपने content को Save, Manage और Share कर सकते हैं। यह कई तरह से फायदेमंद है जैसे कि –
- आप अपने content को organized कर सकते हैं और भविष्य में उपयोग के लिए उन्हें bookmark भी कर सकते हैं जब आपको उनकी आवश्यकता होगी, तो आपके पास चुनने के लिए अच्छी तरह से stored data या list होगी|
- आप भविष्य में pages को edit करने के लिए एक्सनेबल टैग बना सकते हैं।
- आप अपने ideas और words को अपने बिज़नेस से संबंधित groups के साथ शेयर कर सकते हैं।
- आप अपनी लिंक का track रख सकते हैं आप backlink record कर सकते हैं।
- आप अपनी स्वयं की राइटिंग में reference या अप्रिशिएसन लेटर के लिए अपने बारे में उल्लेखों का ट्रैक रखकर सोशल मेनशंस / social mentions कर सकते हैं|

सोशल बुकमार्किंग के फायदे । Benefits of Social Bookmarking
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सोशल बुकमार्किंग करना बहुत फायदेमंद होता है जो कि कुछ इस प्रकार है :-
- ये आपकी वेबसाइट का SERPs को अच्छा करता है। जिसके बाद आपकी Google Adsense कमाई बढ़ जाती है।
- जब आप किसी पॉपुलर social bookmarking site पर अपने वेब पेज को बुकमार्क करते हैं। यदि यूजर्स आपकी पोस्ट को पसंद करते हैं तो वे इसे शेयर भी कर सकतें है जिससे आपकी पोस्ट भी वायरल हो सकती है।
- इससे आपके वेबपेज के लिए Quality Backlinks मिलती हैं।
- बड़ी social bookmarking sites से आपकी पोस्ट अच्छा खासा traffic attract करती हैं। और ज्यादा लोग आपकी website पर visit कर पाते हैं।
- सोशल बुकमार्क की मदद से हम डोमेन की Domain Authority और Page Authority को बहुत बढ़ा सकते है इसकी मदद से आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पेज की Alexa Ranking भी बढ़ती है
- Social Bookmarking से आप अपनी वेबसाइट पर relevant keywords का उपयोग कर सकते हैं। और अपने कम्युनिटी के अन्य लोगों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं। सोशल बुकमार्किंग आपके Brand Awareness में भी मदद करता है|
- सोशल बुकमार्किंग से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Organic Traffic प्राप्त कर सकते है जिससे आप अपने ब्लॉग का Free Promotion कर सकते है|
- Social Bookmarking के माध्यम से आप अपनी ब्लॉग या वीडियो को Search Engine में Rank करा सकते है|
- सोशल बुकमार्क में आपको No-follow और Do-follow, दोनों ही प्रकार की backlink मिल जाएगी जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छी होगी। इसमें Dofollow links आपके लिए और अधिक फ़ायदेमंद होगी।
- इसका सबसे अच्छा फायदा यह है की आप इस पर Free में अपनी website और blog पेज का promotion कर सकते है।
सोशल बुकमार्किंग के नुकसान | Disadvantage of Social Bookmarking
दोस्तों सोशल बुकमार्किंग के फायदे के साथ-साथ ज्यादा तो नहीं पर कुछ नुकसान भी है जोकि कुछ इस प्रकार है:-
- Google ने direct submission को रोक दिया है, जब आप अपनी किसी भी वेबसाइट या वीडियो के लिंक को गूगल पर डारेक्ट शेयर करते है तो वह link गूगल मे direct submit नही होता है। लेकिन इसकी सहायता से आप अपनी पोस्ट या वीडियो को गूगल मे index करा सकते हैं।
- ज्यादा links को शेयर करने से web link ब्लॉक / block भी हो जाता है|
सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट से बैकलिंक कैसे बनाते है? | How to create backlinks from a Social Bookmarking site?

सबसे पहले आपको आपके niche के हिसाब से high quality वेबसाइट सर्च करनी होगी। इसके लिए आपको google करना होगा और selected websites की एक लिस्ट तैयार कर लेनी होगी। अब इन चुनी हुई वेबसाइट को खोल कर हम एक एक website पर काम करेंगे।
सबसे पहले अपने प्रमोशन के लिए हमे अपने ब्लॉग / site या वीडियो के लिए एक छोटा सा description content तैयार करना होगा। फिर इस कंटेंट में जो target keyword हमने उपयोग किया होगा उसे हमे anchor text बना कर use करना होगा। और इसी anchor text की link में हमे अपने ब्लॉग / वेबसाइट या वीडियो को जोड़ना होगा। बस अब इस पूरे कंटेंट को (link के सहित ) उन websites के comment सेक्शन में जा कर पोस्ट करना होगा। याद रखिए की कई बार कॉपी पेस्ट करने में हमारा लिंक break हो जाता है। अगर ऐसा हो तो पोस्ट करने से पहले , comment सेक्शन में फिर से लिंक डाल सकतें है।
सही तरीके से post हो जाने पर आप देखेंगे की यह एक high quality backlink बन जाएगी जो आपको काफी अच्छा traffic ला कर देगी। यह भी निश्चित है की traffic भी high quality का ही होगा, क्योकि इसीलिए हमने पहले इन high quality websites को सर्च करने में इतना समय जो लगाया है।
सोशल बुकमार्किंग करते समय किन बातो का ध्यान रखे? | Things to take care while doing social bookmarking
सोशल बुकमार्किंग करते समय आपको नीचे बताई गई सभी बातो को ध्यान में रखना है
- आपको सभी social bookmarking वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल को सही तरीके से बनाना होता है।
- अपने ब्लॉग के विषय / niche से सम्बंधित keyword का उपयोग जरूर करना है।
- आपको content को किसी दूसरे ब्लॉग से कॉपी पेस्ट नहीं करना है। स्वयं का content कैसे लिखें यह सीखना होगा।
- अपनी ब्लॉग पोस्ट के URL को जरूर submit क्योकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तब आपको ट्रैफिक और बैकलिंक नहीं मिलेगा|
- आपको अपने ब्लॉग से अधिक authority सोशल बुकमार्किंग वेबसाइट पर ही बुकमार्किंग करनी है|
ब्लॉग के लिए सोशल बुकमार्किंग का उपयोग करना क्यों जरुरी होता है?
यह हर नए blog के Off-Page SEO को इम्प्रूव करने में मदद करता है क्योकि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ट्रैफिक प्राप्त करना चाहते है इसीलिए आप अपने ब्लॉग का ऑफ पेज SEO करके Ranking और Traffic बढ़ाते है। जिसके लिए आपको ऑफ पेज SEO की महत्वपूर्ण तकनीक Social Bookmarking का भी सहारा लेना पड़ता है क्योकि इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट को high Quality Backlink प्राप्त होती है। जोकि आपके नए ब्लॉग की ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी है। बैकलिंक आपके ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट को index कराने के लिए भी महत्वूर्ण होता है क्योकि इससे आपके नए ब्लॉग को search engine boats या क्रॉलर/ crawler क्रॉल करते है।
टॉप सोशल बुकमार्किंग साइटस् लिस्ट | Top Bookmarking site list

वैसे तो सबसे ज्यादा फेमस सोशल बुकमार्किंग साइटस् लिस्ट की लिस्ट में सबसे टॉप पर Facebook, Twitter, Linkedin, Pinterest, और मिक्स डॉट कॉम है।
- Digg − यह एक लोकप्रिय बुकमार्किंग वेबसाइटस् है जो आपको अपने web link को orgaize, store और शेयर करने देती है यह readers सबसे अधिक relevant stories प्रदान करती है जिनकी वे तलाश करते हैं यदि आपकी सामग्री Digg पर साझा की जाती है तो आपको बहुत सारा relevant traffic मिलेंगे और आपकी साइट निश्चित रूप से उच्च रैंक करेगी|
- Diigo − यह एक सोशल Annotations, हाईलाइटिंग और सोशल बुकमार्किंग करने वाली वेबसाइट है जो रजिस्टर्ड यूजर्स को वेबपेजस् को बुकमार्क करने और इसके किसी भी हिस्से को उजागर करने और Sticky Notes Attached करने की अनुमति देती है।
- Delicious − यह एक सोशल बुकमार्किंग करने वाली वेबसाइट है जो अपने रजिस्टर्ड यूजर्स को बुकमार्क शेयर करने स्टोर करने और सर्च की अनुमति देती है।
- Stumble Upon − यह एक लोकप्रिय वेबसाइट है जो आपको आसानी से Picture, वीडियो, वेबपेज आदि को सर्च करने देती है.
- Reddit − यह रजिस्टर्ड मेंबर्स को कंटेंट सबमिट करने की अनुमति देती है इसमें उपयोगकर्ता किसी भी कंटेंट को ‘ऊपर’ और ‘नीचे’ वोट कर सकते हैं अगर आपकी Post को बहुत लोग पसंद करते हैं तो यह एक हिट बन जाता है।
- Pinterest − यह आपकी images और video को ऑनलाइन share करने और search की अनुमति देती है आप बुकमार्क करके एक quick link प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको Pin It और follow me बटन को जोड़ना होगा।
लेकिन हम इनके अलावा। टॉप सोशल बुकमार्किंग साइटस् को जानेंगे। जहां आप अपनी साइट के लिए सोशल बुकमार्किंग लिंक्स बना हैं।
1 http://lucidhut.com
2 http://linksbeat.com
3 http://bookmarkspocket.com
4 http://mykith.com
5 http://kenplanet.com
6 http://whitelinks.com
7 http://vapidpro.com
8 http://ferventing.com
9 http://mbacklinks.com
10 http://updatesee.com
Related Post
- ऑफ-पेज SEO क्या है ? | What is Off-Page SEO? How does it work? – Complete Details in Hindi
- Online Brand Building और Brand Awareness क्या है? Overview And Importance in Hindi
- SEO – क्या, क्यों और कैसे – संपूर्ण जानकारी | What, Why and How SEO works – Complete Details
- घर बैठे पैसे कैसे कमाएं – 5 असली तरीके | Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye