ऑफ-पेज activity में बहुत सारे काम आते है जिस तरह घर को खड़ा रखने में उसके पिलर (खम्भे) महत्वपूर्ण है उसी तरह blog या website को गूगल के सर्च पेज पर अच्छी position पर रैंक करने में off page SEO activities बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देती है। इनसे जो बैकलिंक बनती है वह कमाल करती है आपकी वेबसाइट को रैंक करने में।
1 . Search Engine Submission
सर्च इंजन सबमिशन एक Off page optimization technique है जिसमे वेबसाइट को सीधे सीधे (directly) सर्च इंजन में indexing और Search Engine listings में सूचीबद्ध करने के लिए जमा किया जाता है। इसे वेबसाइट के प्रचार या Search Engine Traffic को बढ़ाने के लिए पहला कदम माना गया है। Search Engine Submission के लिए मुख्यतः दो तरीके है
- Single Page Submission
- Index Page Submission
पहले तरीके में आप webmaster tool जैसे google webmaster central या Bing webmaster central आदि की मदद से एक समय में एक पृष्ठ जमा कर सकते है। यह ज्यादातर उन वेबसाइट के लिए है जो की छोटी होती है। जैसे किसी CA की पर्सनल वेबसाइट हो जिसमे 8-10 पेज ही हों, वह या तरीका ठीक रहेगा। लेकिन अगर कोई बहुत बड़ी वेबसाइट है जिसमे सौ या अधिक पेज है जिन्हे एक एक करके जमा करना संभव नहीं तो वह दूसरा तरीका काम में लिया जाता है। दूसरे तरीके में आप होम पेज को जमा करके पूरी वेबसाइट को एक बार में ही जमा कर सकते है।
Search Engine Submission के फ़ायदे |
- इसकी मदद से आप सर्च इंजन को अपनी मौजूदगी के बारे में बताते है। अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में उसे बताते है।
- आप जितने चाहे उतने जाने-माने अलग अलग Search Engine जैसे google, bing, yahoo आदि में अपने webpages को indexing के लिए जमा कर सकते है। जितने ज्यादा सर्च इंजन के पास आपकी जानकारी होगी उतना ही आपको फ़ायदा होगा।
- एक बार SE Submission करने के बाद Web spiders आसानी से आपकी साइट को ढूंढ सकते है, जिससे की अगली बार से आपके नए पेज भी जल्दी लिस्ट होने लगते है।
Search Engine Submission साइट लिस्ट ( उदाहरण )
- somuch.com/submit-links
- submitstart.com
- subjex.com/submit.php
- directoryvault.com/submit.php
2 . Directory Submission
डायरेक्टरी सबमिशन भी ऑफ-पेज SEO का ही एक और अहम हिस्सा है। सही तरीके और सही डायरेक्टरी पर की गई Directory Submission, पेज Rank position को बढ़ाती है।
अगर आप , अपनी वेबसाइट की डायरेक्टरी सबमिट करते है, तो गूगल आपकी वेबसाइट को अधिक महत्व देता है।डायरेक्टरी सबमिशन आप वेब डायरेक्टरी पर करते हैं। और वेब डायरेक्टरी एक हाई PR यानि Page Rank वाली वेबसाइट होती है। जब हम अच्छी quality यानी high DA (Domain Authority) और PA (Page Authority) साइट पर अपने वेब पेज के URL को submit करते है तो गूगल इस लिंक को अच्छा मानते हुए अपने SERP में हमारी position को बढ़ाता है। अगर इसे आसान भाषा में इसे समझा जाए तो डायरेक्टरी सबमिशन में आप अपनी website की category और subcategory के साथ website से जुड़ी संक्षेप जानकारी एक अन्य ऐसी वेबसाइट को देते हैं, जिसकी पेज रैंक पहले से काफी अच्छी होती है। इसी को डायरेक्टरी सबमिशन या वेबसाइट लिस्टिंग कहते हैं।
डायरेक्टरी सबमिशन के कितने प्रकार की होती हैं? Types of Directory Submissions
डायरेक्टरी सबमिशन तीन प्रकार की होती है।
- फ्री डायरेक्टरी सबमिशन। (Free Directory Submission.)
- पेड डायरेक्टरी सबमिशन। (Paid directory submission)
- रिसिप्रोकल लिंक सबमिशन। (Reciprocal Link Submission)
चलिए आगे समझते हैं कि कौन से प्रकार की डायरेक्टरी सबमिशन आपके लिए फायदेमंद है और कौन सी नहीं?
फ्री डायरेक्टरी सबमिशन – Free Directory Submission
इस प्रक्रिया में आप अपनी वेबसाइट को जब किसी भी डायरेक्टरी में जमा या सबमिट करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होता, याने के यह बिलकुल फ्री होती है। बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो कि आपको फ्री डायरेक्टरी सबमिशन करने की सुविधा देती है। लेकिन फ्री डायरेक्टरी सबमिशन करने के दौरान ही आपको कुछ ऐसी websites भी मिलती हैं जहां डायरेक्टरी सबमिशन के लिए आपको 1 से 2 महीने का समय भी लग जाता है। क्योंकि जो वेबसाइट आपको फ्री डायरेक्टरी सबमिशन करने का अवसर देती है, वह जल्दी से आपकी साइट को अप्रूव (Approve) नहीं करती, इसलिए इसमें थोड़ा समय लगता है।
वैसे अगर देखा जाए तो फ्री डायरेक्टरी सबमिशन काफी बेहतर है। और ऐसा क्यों है ? यह आपको अन्य दो डायरेक्टरी सबमिशन के प्रकारों को जानने के बाद पता चलेगा?
पेड डायरेक्टरी सबमिशन – Paid Directory Submission
पेड डायरेक्टरी सबमिशन में आपको अपनी वेबसाइट की लिंक को सबमिट करने के लिए यानी की डायरेक्टरी अप्रूव करवाने के लिए, वेब डायरेक्टरी को कुछ पैसे देने पड़ते है। Paid directory में एक फायदा जरूर होता है कि इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है। यहां किसी भी नए submission बहुत जल्द ही approve कर दिया जाता है और वह वेबसाइट लिस्ट कर ली जाती है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि गूगल आपकी paid link को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता। इस वजह से हो सकता है। अगर आप paid डायरेक्टरी सबमिशन करें तो Google आपकी वेबसाइट पर पेनल्टी लगा दे।
रेसिप्रोकाल लिंक सबमिशन – Reciprocal Link Submission
Reciprocal लिंक सबमिशन एक ऐसी प्रक्रिया है जहां पर आपको डायरेक्टरी सबमिट करने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता। और ना ही यहां आपकी डायरेक्टरी सबमिशन फ्री में होती है। Reciprocal लिंक सबमिशन में आपको अपनी डायरेक्टरी करने के लिए डायरेक्टरी सबमिशन साइट का लिंक भी अपने किसी ब्लॉग पोस्ट में देना होता है जिसके बाद ही आपकी वेबसाइट की Directory Submission approve होती है।
अगर आसान शब्दों में इसे समझा जाए तो यह एक तरह से अदला-बदली का खेल है। जिसमें एक हाथ दो और दूसरे हाथ लो। अगर आप Barter System के बारे में जानते है तो यह बिलकुल वैसा ही है। और हम इसे Digital Barter System भी कहें तो गलत नहीं होगा।
लेकिन SEO की नजर में Reciprocal Link सबमिशन को अच्छा नहीं माना जाता। इससे आपकी साइट का SEO score खराब होता है। इसके साथ ही गूगल भी आप के इस तरह की बैकलिंक को count नहीं करता। क्योंकि यह एक तरह से एक्सचेंज स्कीम बन जाती है। तो इसलिए कोशिश करें कि Reciprocal लिंक सबमिशन ना करें।
जितनी भी डायरेक्टरी सबमिशन साइट्स होती हैं। यह सभी आपको ऊपर बताए गए इन तीनों ही प्रकार से डायरेक्टरी सबमिट करने का अवसर देती है। अब आपके हाथ में है कि आप इन तीनों में से कौन सा तरीका अपनाना चाहते हैं। वैसे आदर्श तरीका तो पहला वाला Free Directory Submission ही है ।
टॉप डायरेक्टरी सबमिशन साइट लिस्ट – Top Directory Submission Site List
- www.highrankdirectory.com
- www.marketinginternetdirectory.com
- www.exalead.com
- www.somuch.com
- www.ontoplist.com

3. Bookmarking Submission
Social Bookmarking एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका प्रयोग हर Blogger और Youtuber करता है। अपनी वेबसाइट पर ज़्यादा से ज़्यादा Views लाने के लिए इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की लिंक को अलग-अलग Website पर Add कर सकते है। जिससे हर कोई उस पर Click करके आपकी वेबसाइट तक पहुँच सकता है। जिससे आपकी वेबसाइटपर Backlink बनेंगी और आपकी Website, Google Search Engine पर Top position में आने लगेंगी। Social Bookmarking, SEO (Search Engine Optimization) का ही एक और महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन बहुत कम लोग इसके बारे में जानते है।
Social Bookmarking के फायदे। (benefits of social bookmarking)
सोशल बुकमार्किंग से आपको निम्न फायदे होते हैं। जैसे कि –
- यह आपकी वेबसाइट का SERPs ( search engine result pages ) के स्कोर को अच्छा करता है।
- जब आप किसी पॉपुलर सोशल बुकमार्किंग साइट पर अपने वेब पेज को बुकमार्क करते हैं तब यदि users आपकी पोस्ट को पसंद करते हैं और वे इसे शेयर भी करते है तो आपकी पोस्ट वायरल भी हो सकती है।
- इससे आपके Webpage के लिए quality backlinks मिलती हैं।
- बड़ी सोशल बुकमार्किंग साइट्स से आपकी पोस्ट अच्छा खासा natural traffic प्राप्त करती हैं और ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर जाते हैं।
- सही तरीके से और top book-marking website पर की गई सोशल बुकमार्किंग से आप अपनी website की domain authority भी बढ़ा सकते हैं।
- सोशल बुकमार्किंग से आप अपनी वेबसाइट पर Relevant Keywords का उपयोग कर सकते हैं। और अपने community के अन्य लोगों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं। सोशल बुकमार्किंग आपके brand awareness को बढ़ाने में भी बहुत मदद करता है।
Top Social Bookmarking साइट लिस्ट
वैसे तो सबसे ज्यादा famous Social Bookmarking Sites की लिस्ट में सबसे टॉप पर Facebook, LinkedIn, Twitter, Pinterest & Mix.com है। फिर भी हम कुछ और महत्वपूर्ण websites भी देख लेते है :
- slashdot.org
- pocket.com
- weheartit.com
- folkd.com
- scoop.it
- dribbble.com
4. Blog Commenting
कमेंटिंग / commenting का अर्थ है टिप्पणी, जो हम किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके आर्टिकल्स को पढने के बाद करते है। ब्लॉग पर मौजूद किसी भी articles पर हमारे विचार अगल – अलग हो सकते है हमें कोई आर्टिकल या content अच्छा लग सकता है या कोई आर्टिकल बुरा भी लग सकता है हम अच्छे या बुरे के आधार पर किसी भी आर्टिकल पर अपने विचार रख सकते है। इससे लिखने वाले और पढ़ने वाले दोनों पक्षों को सही दिशा मिलती है। यह एक प्रतिकिया होती है जो किसी रीडर्स या विसिटर्स के द्वारा ब्लॉग या वेबसाइट पर की जाती है, इसे ही comments कहते है। कमेंट्स में हमें सिर्फ अपने विचार रखने होते है और विचार या प्रश्न ऐसे होने चाहिए जिससे सामने वाला आपके कमेंट्स के महत्व को समझ सकें और वह भी अपनी प्रतिकिया दे सकें |
Blog Commenting के फायदे। (benefits of Blog Commenting )
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये यह एक बड़ा मसला है जो अक्सर नए Blogger के सामने आकर खड़ा हो जाता है। लेकिन इस सवाल का जवाब बहुत सरल है यदि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है तो रोज़ाना अपने जैसे ब्लॉग पर कमेंट्स करें आपने कभी भी जरुर नोटिस किया होगा यदि कोई हिंदी ब्लॉगर, किसी दूसरे ब्लॉग पर कमेंट्स करता है तो वह दूसरा ब्लॉगर वापस पहले वाले की वेबसाइट / ब्लॉग पर आकर , देख कर उसके कमेंट कमेंट्स का जवाब जरूर देता है | इसलिए आप कमेंट्स के महत्व को समझिए और जितना हो सकें कमेंट्स करें साथ ही कमेंट्स का जबाव भी दें | कमेंट्स करने से आपके ब्लॉग को निम्नलिखित फायदे होते है
1. Backlink:- किसी भी ब्लॉग पर Comments करने पर आपके ब्लॉग को एक Backlink मिलता है (यूजर लॉगिन होना जरुरी है) जिससे आपके ब्लॉग के पोस्ट सर्च इंजन में जल्दी इंडेक्स होते है वैसे तो अधिकतर ब्लॉग से Nofollow Backlink मिलते है फिर भी इसकी बहुत अधिक महत्वता है |
2. Traffic:- कमेंटिंग करने से आपके ब्लॉग पर Referral Traffic मिलता है यदि आप किसी के भी ब्लॉग आर्टिकल पर कमेंट करते है तो वहा आप अपना एक URL लिंक छोड़ देते है जिसकी मदद से आपके कमेंट्स के द्वारा आपके ब्लॉग पर दुसरे ब्लॉगर विजिट करते है जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है। यह ट्रैफिक तभी आता है जब आप कोई सवाल या सुझाव करते है कमेंट्स में Thanks, Thanks for your comments, आपका बहुत आभार आदि जैसे कमेंट्स करने से बचे क्योकि इस तरह के generic comments करने वालों की भरमार है |
3. SEO और branding : – दुसरो के ब्लॉग पर comment करने से आपके ब्लॉग को backlink मिलता है और यह ऑफ पेज SEO के लिए बहुत ही जरुरी है। इससे आपके ब्लॉग पर traffic और ranking दोनों बढ़ते है इसलिए कमेंट्स करना बहुत जरुरी है | जब आप कमेंट करते है तो दूसरे कई सारे readers भी आपके कमेंट पढ़ते है, अगर आपका प्रोफाइल प्रोफेशनल है, DP अच्छा है और आप वैल्यू दे रहे है तो हर कोई आपके प्रोफाइल या लिंक पर जा कर आपके बारे में जानने के लिए इच्छुक रहेगा। धीरे धीरे लोग आपको पहचानने लगते है, याने की आपकी ब्रांडिंग होने लगती है।
Top blog commenting Site List
- angelamccall.com/
- bloggergo.com/
- bloggingwhiz.com/
- geekfellows.com/
- fuelmyblog.com/
- findtheluv.com/
- famousbloggers.net/
- donnamerrilltribe.com/
- another-blogger.com/
5. Forum Submission
फोरम सबमिशन से भी high quality के बैकलिंक बनाये जाते है। बहुत ऐसे फोरम सबमिशन साइट्स है जहाँ पर आप अपना अकाउंट बना कर questions सबमिशन कर सकते है। धीरे धीरे कुछ समय में जब वेबसाइट आप पर विश्वास करने लगे तब जा कर आप अपने ब्लॉग के लिंक को signature में डाल सकते है। Forum posting जिसको Forum submission भी कहते हैं , यह उस technique को कहते हैं जिसमे आप ऑनलाइन discussion forums में भाग ले कर लोगों द्वारा पूछे गए सवालों और उनकी समस्याओं के जवाब देकर उनका समाधान करते है और अपनी साइट के लिए इनबाउंड लिंक बनाते हैं।
इसे आप ऐसे भी समझ सकतें है की Forum posting आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर traffic लाने के लिए, उनकी फोरम पर नई post करने और पुराने को answer देने की अनुमति देती है।
Forum submission बहुत आसान है, आपको बस अपने niche में संबंधित Forum को चुनना होता है, और उसी के अंदर पोस्ट करना होता है। Forum posting भी off-page SEO की activity का हिस्सा है जो लम्बे समय तक हमें ट्रैफिक ला कर देता है।
Forum Posting के फायदे | Benefits of Forum Posting
वैसे तो फोरम पोस्टिंग के बहुत सारे फायदे है लेकिन कुछ ख़ास के बारे में हम यहाँ बात कर रहे है।
- Forum Posting से आप अपनी website के लिए high quality के backlinks genrate कर सकते हैं।
- यदि आप शुरू में अपनी website पर ट्रैफ़िक प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको फ़ोरम में Posting की आवश्यकता है। यह आपकी website या blog के लिए traffic लाने का एक महत्वपूर्ण जरिया बन सकता है।
- Forum Posting में जब आप किसी यूजर की समस्या या सवाल का उत्तर देकर उसका समाधान करते है तो यह आपकी reputation को बेहतर बनाने में मदद करता है और बताता ही की आप अपने niche में कितने expert है।
- एक Successful posting या डिस्कशन में आपको बिज़नेस opportunities मिल सकती है।
6. Question, Answering Site Submission
बहुत सी वेबसाइट्स है जहां पर आप दिए गए question का answer देते है, और यहाँ से आपको अच्छी खासी ट्रैफिक generate करने में सहायता मिलती है। जैसे अभी Quora.com बहुत ही पॉपुलर Question answering साइट है। इस तरह की बहुत सारी साइट्स है जहां पर दिए गए प्रश्नो के उतर दे कर आप बैकलिंक और ट्रैफिक दोनों gain कर सकते है।
High PR Q and A Sites list ( उदाहरण )
- Answers.yahoo.com
- Askville.amazon.com
- reddit.com
- linkedin.com
7. Press Release Submission
जब किसी बड़ी ब्रांड कंपनी में कोई update होती है, कोई नया product या service launch किया जाता है तो उसकी जानकारी media यानी Press के माध्यम से public तक पहुंचाई जाती है। यह इंफोमशन, text information के जरिये डिजिटल वर्ल्ड याने internet पर Press Release submission site पर सबमिट कर के डिजिटली लोगो तक पहुंचाई जाती है, जिसे हम press release submission कहते है। यह प्रेस रिलीज़ वेबसाइट स्पेशल इसी टाइप की न्यूज़ ही publish करती है इसलिए इनकी खुद की अहम भूमका होती है और इनकी authority भी ज्यादा होती है।
जो बड़े brands या कंपनी होती है अगर वह afford कर सकती है तो वह पेड सबमिशन भी कर सकती है, वर्ना free press release से भी काम हो जाता है।
High PR Press Release Submission Sites list
story.wallclassifieds.com
articles.h1ad.com/
article.advertiseera.com/
8. Guest Posting
Guest Posting के द्वारा high quality का बैक-लिंक बनाया जाता है। अगर आप अपने ब्लॉग का quality backlink बनाना चाहते है तो सबसे पहले अपने ब्लॉग के साथ साथ अपने ब्लॉग पोस्ट को भी attractive बनाना होगा। अगर आपका लिखने का तरीका अच्छा होगा और आप 100% ओरिजिनल कंटेंट लिखते है तो बहुत सारे blogger आपसे कांटेक्ट करके अपने ब्लॉग से बैक-लिंक देने के लिए तैयार हो सकतें है।
ऐसे भी बहुत से blogger है जो बिना किसी शर्त के अपने ब्लॉग पर लिंक दे देते है। आप अपने niche वाले किसी ब्लॉगर से कांटेक्ट कर के उनसे बात करेंगे तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छी खासी बैक लिंक क्रिएट हो सकती है जिससे आपके भी ब्लॉग का गूगल में रैंकिंग के साथ साथ Domain Authority (DA) और Page Authority (PA) भी बढ़ेगा।
High PR Guest posting Sites list
- welfulloutdoors.com/
- www.atoallinks.com/
- creativebloggerworld.com
- shortkro.com/
- theomnibuzz.com/
- worlegram.com/
9. Social Networking
सोशल मीडिया या सोशल नेटवर्क व्यक्तियों और उनके बीच व्यक्तिगत सबंध स्थापित करने का एक माध्यम है जो करोड़ों लोगों को एक दूसरे से संपर्क करने में सहायक होता है। सोशल मीडिया का उपयोग व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्यो दोनों के लिए किया जाता है। कुछ ऐसे भी high PR social networking site होती है जिनसे quality बैकलिंक बन जाती है जो की काफी फायदेमंद होती है।
आपकी सहायता के लिए निचे एक लिस्ट दी गई है जिसमे हाई PR की साइट्स दी जा रही है इन पर आप off-page activity कर के high quality back-link बना सकते है।
High-PR Social Networking Sites list
- www.facebook.com/
- twitter.com/
- www.youtube.com/
- www.linkedin.com/
- in.pinterest.com/
- www.instagram.com/
- www.flickr.com/
- www.reddit.com/
- www.qzone.qq.com/
Social Networking के फायदे | Benefits of Social Networking
हर बिज़नेस, Social Media का उपयोग अपने target audience को टारगेट करने के लिए करते हैं। इसके लिए यह बड़े ब्रांड्स आकर्षक Paid Adverts क उपयोग करते हैं जो यूजर के सोशल अकाउंट पर उसे दिखाई देते है। इस तरह के प्रमोशन, buyer को कई तरह के विकल्प देते है उनसे उनकी राय या feedback भी लिया जाता है जिससे कंपनी अपनी सेवाओं और उत्पादों को और बेहतर कर सकें। यह सुविधा सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ही मिल सकती है।
10. Article Submission
Article Submission, ऑफ-पेज activity का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। अगर आप 300 से 350 शब्दों के बिच Quality Article लिख कर high pr sites पर जमा करते है तो वहा से आपको Quality BackLink मिलेगी जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग निश्चित ही बढ़ जाएगी।
इसके लिए आपको फेमस article साइट्स Ezinearticle.com जैसे वेबसाइट को ही चुनना होगा और उसके नियमों के हिसाब से आर्टिकल सबमिट करना होगा। अगर अपने सही तरीके से मेहनत की है और आपका article approve हो जाता है तो आपके ब्लॉग के लिए बैक लिंक काउंट होना शुरू हो जाएगी ।
आपकी सहायता के लिए नीचे कुछ high pr article submission site list दी जा रही है ।
High PR Article Submission Sites list
- tumblr.com
- evernote.com
- buzzfeed.com
- medium.com
Frequently Asked Questions / FAQ
Q. क्या directory submission और business listing एक ही प्रक्रिया को कहते है ?
A . नहीं। बिज़नेस लिस्टिंग में address और phone number देना जरुरी होता है बल्कि डायरेक्टरी सबमिशन में नहीं होता।
Q. Social Networking और Social Media वेबसाइट एक ही होती है या अलग अलग ?
A . जी हाँ, दोनों एक ही होती है।
Q. क्या Domain Authority और Page Authority एक ही चीज़ है ?
A . बिलकुल नहीं। दोनों अलग है।
Q. क्या ऊपर दी गई सारी 10 activity करना जरुरी होता है ?
A . नहीं। आप जितनी activity चाहें उतनी कर सकतें है।
Q. क्या 2 – 4 reciprocal link बना लेने से कोई नुकसान हो सकता है?
A . नहीं कुछ रेसिप्रोकाल लिंक हो तो चल सकता है।