डायरेक्टरी सबमिशन
डायरेक्टरी सबमिशन SEO का ही एक हिस्सा है। Directory Submission पेज रैंक पोज़िशन को बढ़ाती है।
अगर आप , अपनी साइट की डायरेक्टरी सबमिट करते है। तो गूगल आपकी वेबसाइट को अधिक महत्व देता है।डायरेक्टरी सबमिशन आप वेब डायरेक्टरी पर करते हैं। और वेब डायरेक्टरी एक High PR यानि हाई पेज रैंक वेबसाइट होती है। जब हम अच्छी क्वालिटी website यानी high DA (Domain Authority) और PA (Page Authority) साइट पर अपने वेब पेज के URL को सबमिट करते है तो गूगल इस लिंक को अच्छा मानते हुए हमारे सर्च पेज पोज़िशन में बढ़ोतरी करता है। अगर इसे आसान भाषा में समझा जाए तो Directory Submission में आप अपनी वेबसाइट की केटेगरी और सबकेटेगरी के साथ वेबसाइट से जुड़ी संक्षेप जानकारी / brief description एक अन्य ऐसी वेबसाइट को देते हैं जिसकी पेज रैंक अच्छी खासी होती है। इसी को डायरेक्टरी सबमिशन या website listing कहते हैं।

डायरेक्टरी सबमिशन कितने प्रकार की होती हैं। | Types of directory submissions
डायरेक्टरी सबमिशन तीन प्रकार से होती है।
- फ्री डायरेक्टरी सबमिशन। (Free Directory Submission.)
- पेड डायरेक्टरी सबमिशन। (Paid directory submission)
- रिसिप्रोकल लिंक सबमिशन। (Reciprocal Link Submission)
चलिए आगे समझते हैं। कि कौन से प्रकार की डायरेक्टरी सबमिशन आपके लिए फायदेमंद है और कौन सी नहीं?
फ्री डायरेक्टरी सबमिशन। – Free Directory Submission
इस प्रक्रिया में आप अपनी वेबसाइट की FREE में यानी बिना पैसे दिए डायरेक्टरी सबमिशन करते हैं। बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो कि आपके लिए डायरेक्टरी सबमिशन बिल्कुल फ्री रखती है। लेकिन free directory submission करने के दौरान ही आपको कुछ ऐसी साइटस् भी मिलती हैं जहां डायरेक्टरी सबमिशन के लिए आपको 1 से 2 महीने का समय भी लग जाता है। क्योंकि जो साइट आपको फ्री डायरेक्टरी सबमिशन करने का अवसर देती है, वह जल्दी से आपकी साइट को Approve नहीं कर पाती है। इसलिए इसमें थोड़ा समय लगता है।
वैसे अगर देखा जाए तो फ्री डायरेक्टरी सबमिशन काफी बेहतर है।
और ऐसा क्यों है ? यह आपको अन्य दो डायरेक्टरी सबमिशन के प्रकारों को जानने के बाद पता चलेगा?
Paid डायरेक्टरी सबमिशन। – Paid directory submission
Paid डायरेक्टरी सबमिशन में आपको अपनी site की link को सबमिट करने के लिए या यूं कहें की अपनी डायरेक्टरी अप्रूव करवाने के लिए कुछ पैसे देने पड़ते है। Paid Directory में एक फायदा जरूर होता है कि इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है। यहां आपकी साइट बहुत जल्द ही अप्रूव कर दी जाती है और लिस्ट कर ली जाती है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि गूगल आपकी पेड लिंक को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता। इस वजह से हो सकता है अगर आप paid directory submission करें तो Google आपकी साइट पर penalty लगा दे।
रेसिप्रोकाल लिंक सबमिशन। – Reciprocal Link Submission
रेसिप्रोकाल लिंक सबमिशन एक ऐसी प्रक्रिया है जहां पर आपको डायरेक्टरी सबमिट करने के लिए कोई पैसा नहीं देना होता। यहां आपकी डायरेक्टरी सबमिशन free में होती है। Reciprocal link submission में आपको अपनी डायरेक्टरी करने के लिए डायरेक्टरी सबमिशन साइट का लिंक भी अपने किसी ब्लॉग पोस्ट में देना होता है जिसके बाद ही आपकी वेबसाइट की डायरेक्टरी submission को approval मिलता है। यह पुराने समय में चलने वाला barter system जैसा है जिसमे बदले हम किसी से दूसरी चीज़ ले लेते थे। याने मैं अगर आपको कुछ देता हूँ जो आपके काम का है तो आपसे बदले में वह ले लूगा जो मेरे काम का है। हुआ न दोनों का फ़ायदा !! अगर आसान शब्दों में से समझा जाए तो यह एक तरह से। ये अदला बदली है। जिसमें एक हाथ दो और दूसरे हाथ लो।
SEO की नजर में Reciprocal link submission बहुत ही खराब होता है। इससे आपकी साइट का SEO खराब होता है। इसके साथ ही गूगल भी आप के इस तरह की Backlink को count नहीं करता। क्योंकि यह एक तरह से exchange scheme बन जाती है। तो इसलिए कोशिश करें कि रेसिप्रोकाल लिंक सबमिशन ना करें।
जितनी भी डायरेक्टरी सबमिशन साइट्स होती हैं, यह सभी आपको ऊपर बताए गए इन तीनों ही प्रकार से डायरेक्टरी सबमिट करने का अवसर देती है। अब आपके हाथ में है कि आप इन तीनों में से कौन सा तरीका अपनाना चाहते हैं। मेरी सलाह में तो इन तीनों में से फ्री डायरेक्टरी सबमिशन सबसे बेस्ट तरीका है।

डायरेक्टरी सबमिशन के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरूरी है?
अब आगे यह जानने से पहले कि आप डायरेक्टरी सबमिशन कैसे करें। पहले यह जान लेते हैं कि आपको डायरेक्टरी सबमिशन करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है?
- Email address
- Site Author Name
- 100 to 150 words website description
- Blog URL/link
- Blog title or name
- Site RSS feed
डायरेक्टरी सबमिशन कैसे करे? How to do Directory Submission?
वेब डायरेक्टरीज में अपनी साइट को सबमिट करने के लिए।
- सबसे पहले डायरेक्टरी सबमिशन साइट पर जाये।
- वहां Menu या Navigation में आपको एक Submit लिंक या Add लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- अब यहां आप अपनी साइट से रिलेटेड एक categoty को चुनें। जैसे की ब्लॉग , एंटरटेनमेंट, फोटोग्राफी या डेटिंग |
- इसके बाद डायरेक्टरी में लिस्ट का चुनाव करें। जैसे फ्री (regular), पेड (features), या रेसिप्रोकाल लिंक जैसा की हम पहले जान चुके हैं। की अगर आप जल्दी से अपनी डायरेक्टरी अ करता हैकराना चाहते है तो आप पेड ऑप्शन को चुन सकते है। नहीं तो फ्री सबमिशन ही चुनें।
- अब यहाँ आप अपनी ब्लॉग या साइट की इंफोर्मेशन दें। जैसे की साइट टाइटल, वेबसाइट Url, Meta description, Meta keyword, Owner Name, शार्ट डिस्क्रिपशन और Owner Email Id. ( नोट :- इन सभी details को एक नोटपेड में सेव कर ले। क्योंकि बाद में इनकी जरूरत पड़ सकती है।)
- अब डायरेक्टरी सबमिशन के last स्टेप में। आपको बस Continue या फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आप अपना Email-Id Verify कर लें।
डायरेक्टरी सबमिशन के फायदे । Benefits of directory submission
वैसे तो डायरेक्टरी सबमिशन के आपको बहुत से फायदे होते हैं, लेकिन उन सभी फायदों में से सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण फायदे आपको नीचे बताए गए हैं।
- डायरेक्टरी सबमिशन से आपकी वेबसाइट को क्वालिटी बैकलिंक्स मिलते हैं।
- आपकी साइट की PR यानि की पेज रैंक इंक्रिस होती है
- डायरेक्टरी सबमिशन आपकी ब्लॉग पोस्टस। search engine में टॉप पोज़िशन में देखती है।
- डायरेक्टरी सबमिशन से आपकी साइट की डी.ए. इंक्रिस होती है|
- इससे Alexa रैंक में भी बढ़ोतरी होती है|
- इससे आपकी साइट की हर पोस्ट जल्दी cache (index) होती है|
- वेब डायरेक्टरी आपकी साइट को one way लिंक देती है। जिससे सर्च इंजन में साइट की वेल्यू बढ़ जाती है|

टॉप डायरेक्टरी सबमिशन साइट लिस्ट
List of Top 10 Directory Submission websites – Completely FREE
S.No. | Free Directory Submission Websites | DA | PA |
01 | https://www.tsection.com/ | 29 | 53 |
02 | https://www.abc-directory.com/ | 37 | 52 |
03 | https://www.cipinet.com/ | 33 | 52 |
04 | https://www.9sites.net/ | 29 | 51 |
05 | https://www.somuch.com/ | 35 | 57 |
06 | http://www.hdvconnect.com/ | 33 | 44 |
07 | http://www.alistdirectory.com/ | 30 | 53 |
08 | https://www.viesearch.com/ | 48 | 57 |
09 | https://www.1websdirectory.com/ | 29 | 52 |
10 | https://www.prolinkdirectory.com/ | 33 | 53 |
Few More Important websites are:
- www.highrankdirectory.com
- www.marketinginternetdirectory.com
- www.exalead.com
- www.somuch.com
- www.ontoplist.com
Directory Submission पर एक महत्वपूर्ण आर्टिकल अगर आप इंग्लिश में पढ़ना चाहें तो RankWatch द्वारा यहाँ दिया गया है।