ऑफ-पेज SEO क्या है ? | What is Off-Page SEO? How does it work? – Complete Details in Hindi

ऑफ-पेज SEO क्या है ? | What is Off-Page SEO?

Off Page SEO एक ऐसी Technique है जिसके द्वारा हम अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में लिस्ट करवा कर उनकी गूगल रैंकिंग को और Improve करते है। Off-Page optimization, SEO के दो प्रमुख शखाओं में से एक है। इसे Off-Site SEO भी कहते है। वो सारी techniques जो अपनी वेबसाइट से बाहर की जाती है या यू कहें कि किसी दूसरे की वेबसाइट पर Perform की जाती है उसे ऑफ-पेज SEO कहा जाता है। Off Page SEO में Backlinks की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप यह कह सकते है की Backlinks – Off Page SEO की प्राण-वायु है। बिना Backlinks के Off Page SEO ना के बराबर है। Off Page SEO में Link Building किसी भी वेबसाइट को Rank कराने के लिए अहम् है। जितना ज्यादा High Quality Backlinks आपके Site के बनेगे उतना ज्यादा Ranking में मदद मिलेगा।

High Quality Backlinks क्या है ? हाई क्वालिटी बैकलिंक्स का मतलब है अच्छी वेबसाइट से Backlinks मिलना, और Niche Relevant Website से Backlinks मिलना सबसे ज्यादा High Quality Backlinks होता है। Quality Backlinks होने में ये बेहद ही अहम् है की Backlinks Do Follow होना चाहिए और Niche Relevant वेबसाइट से Backlinks मिलना चाहिए। जितना ज्यादा Quality Backlinks होंगे उतना ही ज्यादा आपका Off Page SEO मजबूत होगा।

Off page SEO का सबसे महत्वपूर्ण भाग backlinks जरूर है लेकिन इसमें और भी Factors होते है जिनका Ranking में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण Role है। आपको Off Page Meaning in Hindi तो समझ आ चूका होगा। अब हम इसके अलावा देखेंगे की कौन कौन से फैक्टर्स और है जो Off page Optimization SEO के लिए महत्वपूर्ण है।

Off Page SEO क्या है और कैसे करे  

जब भी वेबसाइट को Search Engine में Rank कराने की बात आती है तो हमारे दिमाग में Off Page SEO का ख्याल जरूर आता है। और ऐसा इसीलिए भी है क्योकि Search Engine के बहुत सारे Ranking factor होने के बावजूद उनमे से Backlinks एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण और अहम् Ranking factor है। अगर आपको नहीं पता की Backlinks क्या होता है तो Backlinks एक तरह से 2 वेबसाइट के बिच का रास्ता होता है जिसके द्वारा एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट तक आसानी से Click करके जाया जा सकता है। दरअसल एक Website का Link(URL) किसी दूसरे Website पर होना ही Backlink कहलाता है। लेकिन Backlinks का काम बस इतना ही नहीं है Backlinks की Off Page SEO में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका है। Backlinks को और detail में समझते है। अगर किसी वेबसाइट को Do Follow Backlinks मिलता है तो Search Engine के नजरिये से Backlinks देने वाली वेबसाइट हमारे वेबसाइट को Recommend करती है और उस वेबसाइट से हमारे वेबसाइट पर Link Juice पास होता है जिससे हमारे website की Authority भी बढ़ती है। इस तरह से Backlinks का काम केवल Ranking का नहीं है बल्कि और भी बहुत सी गतिविधिया है जैसे Authority Build करना

off-site-SEO-details-hindi-india-digital-marketing

Off Page SEO में Backlinks कैसे काम करता है?

Off Page SEO को Off site SEO भी इसीलिए कहते है क्योकि इस Process में हमे अपनी website पर काम नहीं करना होता है। इस Process में अपनी वेबसाइट के अलावा दूसरी वेबसाइट से मिले हुए Links का Role होता है। Do-Follow backlinks को Search Engine एक तरह से Recommendation की तरह से देखता है। जैसे की अगर किसी website से Do Follow backlinks मिलती है तो Search Engine को लगता है की backlinks देने वाली वेबसाइट हमारी वेबसाइट को Recommend कर रही है। फिर एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट पर मतलब अगर हमे किसी वेबसाइट से बैकलिंक मिल रहा है तो उस वेबसाइट से हमारे वेबसाइट तक एक Link Juice या कहे की link value पास होती है जिससे हमारे वेबसाइट की Authority बढ़ती है। और नेचुरल सी बात है की अगर अथॉरिटी बढ़ती है तो गूगल सर्च में Ranking भी बढ़ेगी ही। जितने ज्यादा Quality Backlinks होंगे उतना ही फायदा हमें होगा।

ऑफ पेज SEO की मुख्य भूमिका | Role of Off-page SEO 

 Off Page SEO की कई मुख्य भूमिकाएं है जो वेबसाइट के Ranking को प्रभावित करती है और Search Engine Result Page में हमारी वेबसाइट की स्थापित करतीं है। तो चलिए जानते है:

1. Off Page SEO की रैंकिंग में भूमिका

हमने अभी तक Detail में देखा की Off Page SEO में Backlinks के द्वारा कैसे Link Juice पास पास होता है और कैसे Quality Backlinks मिलते है जिनसे वेबसाइट की रैंकिंग Search Engine Result Page में बढ़ती है।

2. दो प्रकार के Traffic Types

a) Backlinks के द्वारा Traffic: जैसा की आपको इतना तो समझ आ चूका होगा या पहले से पता होगा की Backlink Clickable  होता है जिसपर click करके Backlinks देने वाले साइट से backlink मिलने वाले साइट पर आ सकते है। तो बहुत सारे Users एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट पर backlink पर क्लिक करके आते है।

जैसे – वेबसाइट A ने वेबसाइट B को backlink दिया हो। तो इसका मतलब है की वेबसाइट A पर वेबसाइट B का किसी Web Pages का Link है और जब भी उसपर कोई click करेगा तो वह यूजर वेबसाइट B पर आ जायेगा। तो इस तरह से एक वेबसाइट से Traffic दूसरे वेबसाइट तक आसानी से बढ़ता है केवल backlink के जरिये।

b) Social Share से Traffic: Social Media( facebook, instgram,twitter…etc ) पर शेयर करना भी Off Page SEO में ही आता है। जब भी हम कोई post लिखते है और अपने वेबसाइट पर पोस्ट करते है तो उसी पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है। जिससे बहुत ही ज्यादा मात्रा में Traffic उस पोस्ट को पढ़ने के लिए सोशल मीडिया के द्वारा हमारी वेबसाइट तक आता है।

यह तो आपको भी पता है की आज के समय में Social Media पर सबसे ज्यादा User Base है और जब आप कोई भी post शेयर करते हैं तो वह आपके सारे User Base को दिखाई देता है। तो यह मानिये की हम Social Media के द्वारा भी बहुत ज्यादा Traffic अपनी वेबसाइट पर ला सकते है। और बहुत सारे Bloggers अपनी WEBSITE पर जो रेगुलर Traffic लाते है वह Social Media से ही आता है।

3. Fast Indexing:

Off Page SEO के जरिये हमारी वेबसाइट की Indexing Fast हो जाती है क्योकि इसमें Link Building होने के वजह से हमारी वेबसाइट के Link अलग अलग बहुत सारी WEBSITE पर होते है तो जब भी उस वेबसाइट पर Crawler किसी दूसरी Website के Content को पढता है और उस पर हमारी वेबसाइट का Link है तो Crawler को बार बार हमारी वेबसाइट परआना होता है जिससे हमारी वेबसाइट की Indexing Speed बढ़ जाती है। यह SEO Ranking factor का बहुत ही valuable हिस्सा है। ऐसे में अगर आपने एक नई पोस्ट लिखी है और उसे अलग अलग सोशल मीडिया पर शेयर किया है तो जब Crawler उस Social Media के Pages को Crawl करेगा तो आपकी Website का URL मिलने पर आपकी नई post को जल्दी से जल्दी Crawl और Index भी करेगा।

digital-marketing-off-page-SEO-hindi

ऑफ पेज SEO में क्या क्या होता है? | What are Off Page SEO Activities?

Off Page SEO करने के कई तरीके होते है जिसे Off Page Activities भी कहते है और इसे ही Backlinks बनाने के तरीके भी कहते है। तो चलिए देखते है Off Page SEO में Backlinks बनाने के कौन कौन से तरीके है। 

1. Directory Submission:

डायरेक्टरी सबमिशन (Directory submission) SEO का ही एक बहुत विशेष हिस्सा है। डायरेक्टरी सबमिशन आपकी पेज Rank यानी कि आपकी वेबसाइट की गूगल सर्च (search engine) की position को बढ़ाती है।

अगर आप अपनी वेबसाइट को कुछ जानी मानी directories में सबमिट करते है, तो गूगल आपकी वेबसाइट को अधिक महत्व देता है।

web directory एक High- PR यानि Page Rank वेबसाइट होती है। इसका सीधा सा मतलब है की गूगल की निगाहों में इनका अधिक महत्व है।

अगर आसान भाषा में इसे समझा जाए तो डायरेक्टरी सबमिशन में आप अपनी website की category और subcategory के साथ, website से जुड़ी संक्षेप जानकारी, एक अन्य ऐसी वेबसाइट को देते हैं जिसकी पेज रैंक अच्छी होती है। इसी को डायरेक्टरी सबमिशन या वेबसाइट लिस्टिंग कहते हैं। Directory submission के लिए कुछ विशेष वेबसाइट यह जैसे:-

  • directory.entireweb.com
  • viesearch.com
  • somuch.com

2. Profile Creation:

प्रोफाइल बनाना – वह प्रक्रिया है जो सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर आपकी आजीविका को रिकॉर्ड करने में मदद करती है। यह वह स्थान है जहां कोई भी आपके काम को साझा करता है और आपके विचार रखता है और अपनी कंपनी की जानकारी प्रदान कर सकता है।

प्रोफ़ाइल निर्माण प्रक्रिया ( Profile Creation) आपको प्रोफ़ाइल पेज पर अपनी साइट का URL जोड़ने का अवसर प्रदान करती है और इसे visitor के लिए दृश्यमान होने देती है।

Profile Creation की लोकप्रियता का यही कारण है इसके द्वारा, आप अपनी साइट को प्रोफ़ाइल पर प्रदर्शित कर सकते हैं और फिर ट्रैफ़िक की अपील पकड़ सकते हैं।

प्रोफ़ाइल निर्माण साइट गुणवत्तापूर्ण बैकलिंक्स प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन सभी वेबसाइटों का उपयोग करना आसान है, इसलिए इसका उपयोग कोई भी कर सकता है और नेटवर्किंग साइटों पर प्रोफाइल बना सकता है। Profile creation की कुछ साइट जैसे:-

  • Github.com
  • Livejournal.com
  • Last.fm

3. Forum Submission:

फोरम Posting करना मतलब, लोगों के सवालों का जवाब देना। दअरसल, Forum पोस्ट करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइटस उपलब्ध है।

इन प्लेटफॉर्म्स पर कोई भी यूजर आसानी से अपने जीमेल अकाउंट के द्वारा रजिस्टर कर सकता है। इसमें यूजर या तो खुद सवाल पूछ सकता है या किसी और के द्वारा पूछे गए सवाल पर अपना जवाब भी लिख सकता है। इस प्रकार यह platform लोगों की सहायता करतें है।

यहाँ यूजर / उपयोग-कर्ता आपस में किसी भी विषय पर चर्चा करतें है और अपनी अपनी समस्याओं का समाधान खोजने की कोशिश में लगे रहते है। इसी बात चीत के बीच हमें मौका मिलता है की हम अपनी वेबसाइट को promote कर दें।

4. Blog Submission:

सर्च इंजन में सही keyword के लिए रैंक करने के लिए ब्लॉग सामग्री को लिखने और अनुकूलित / optimize करना ही ब्लॉग सब्मिशन कहा जाता है। हम अपने niche के हिसाब से ब्लॉग बनाते है जिसमे हमारी वेबसाइट के हिसाब से ही same category का कंटेंट डाला जाता है। यह ब्लॉग गूगल की नज़रों में पूर्णतः एक अलग वेब एसेट होता है। चूकी ब्लॉग का एक अलग रीडर बेस होता है और कई लोग इसे विशेष रूप से विश्वसनीय मानते है और शेयर भी करते है। इसीलिए यह एक separate source of traffic माना जाता है।

ब्लॉग के माध्यम से आने वाला traffic एक regular source of traffic होता है जो आपकी वेबसाइट को और value प्रदान करता है। ब्लॉग एसईओ से जुड़े सामान्य कार्यों में keyword Research, content writing, ऑन-पेज एसईओ और link building शामिल हैं।

5. Article Submission:

आर्टिकल सबमिशन में अपनी वेबसाइट या बिज़नेस से सम्बंधित साइट्स पर हमें अपने आर्टिकल को सबमिट करना होता है। यह बैकलिंक बनाने का सबसे अच्छा तरीका है। Article Submission website एक वेहतरीन off-page SEO factor है, जिससे आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है। यह तब होता है जब आप अपने आर्टिकल को अच्छी साईट पर जमा या सबमिट करते है।

अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर quality traffic लाना चाहतें है तो Article Submission सबसे अच्छी strategy मानी जाती है। क्योकि आर्टिकल में detailed content होता है इसलिए इसके readers भी वह serious user ही होते है जो वाकई में आपके product या services में इंटरेस्ट रखते है। आप जितना ज्यादा आर्टिकल सबमिट करेंगे आपकी साईट धीरे-धीरे “SERPs” टॉप पर आ जायगी। इसमें आपको अच्छी quality के backlink मिलते है।

6. Web2.0:

वेब 2.0 (Web2.0) सबमिशन उपयोगकर्ताओं को शेयरिंग, नेटवर्किंग और ग्रुपिंग की सुविधाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है। यह गुणवत्तापूर्ण DoFollow बैकलिंक प्रदान करता है जिन्हें Google सर्च इंजन भी प्राथमिकता देता है अन्य वेबसाइट की तरह, यह हमारी वेबसाइट को Search Engine Result Page (SERP) पर बढ़ावा देने और आपके विशिष्ट स्थान पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए Off- page  ऑप्टिमाइज़ेशन की एक असरदार एक्टिविटी है।

इस तरह से और भी कई तरीके होते है जिनके द्वारा High Quality Backlinks बना के आप आसानी से Off Page SEO कर सकते हैं। वैसे और भी Submission होते है जैसे  Audio (Podcast Submission) और Video Submission . ऐसे ही और भी कई तरीके है जिससे आप High Quality Backlinks बना कर हम Off Page SEO Strong कर सकते हो। ज्यादा से ज्यादा submissions आपको दूसरी वेबसाइट से लिंक करते है और यही लिंक्स आपकी Ranking को Search Engine Result Page में बढ़ा सकते है। इससे हमारी वेबसाइट का Organic Traffic भी काफी हद्द तक बढ़ जाता है।

Off Page SEO kya hai और यह कैसे करता है, यह सारी जानकारी हमने आपको देने की कोशिश की है। और भी कई सारे Off Page SEO से जुड़ी जानकारी आप दूसरे related articles में पढ़ सकतें है। हमें आशा है की आपको ऊपर दी गई जानकारी (Off Page seo kya hota hai (What is Off Page । और Off Page seo kaise karte hai ) समझ आ चुकी होगी। । अगर आपको कोई भी डाउट हो या आप कुछ पूछना चाहते है तो जरूर हमसे संपर्क कर सकतें है।

आपकी सहायता के लिए यह एक उपयोगी वीडियो हो सकता है : Video link

Copyright saved with respected owner/ creator of this video only

Related Topics

13 thoughts on “ऑफ-पेज SEO क्या है ? | What is Off-Page SEO? How does it work? – Complete Details in Hindi”

Leave a Comment

error: HDA Content is protected !!