इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के सही तरीके | Instagram Followers Kaise Badhaye – Honest Tips

आजकल आप जानते हैं कि लोग घर बैठे सोशल मीडिया से काम करके बहुत पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच कर इंस्टाग्राम पर influencer या creator बनना चाहते हैं तो यहां कुछ बहुत काम की टिप्स दी गई है जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ सकते हैं।

फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम की लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में बहुत अधिक बढ़ गई है और इंस्टाग्राम पर काम करने वाले प्रोफेशनल इन्फ्लुएंसर्स की संख्या भी भारत में बढ़ती जा रही है। इंस्टाग्राम भारत का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है . OBERLO के अनुसार भारत में इंस्टाग्राम के करीब 362.9 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं।

इंस्टाग्राम पर फोटोस के अलावा अब रील्स भी बनने लगी है जो की छोटी वीडियो होते हैं। इन्ही रील्स के माध्यम से अपने फॉलोवर्स बढ़कर लोग अच्छा खासा पैसा यहां से कम रहे हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी।

आईए जानते हैं कि Instagram followers kaise badhaye

  • Original Profile Picture / DP
  • Easy to remember and meaningful Username
  • Always work with a Business Account
  • Create Only High Quality Content
  • Use Attractive Captions
  • Proper Use Of Hashtags
genuine tips to get instagram followers

ओरिजिनल प्रोफाइल फोटो | Original Profile Picture / DP

अगर आप इंस्टाग्राम पर अधिक से अधिक फॉलोअर्स चाहते हैं तो सबसे पहला काम यह करना होगा आपको की आपका प्रोफाइल फोटो खुद का ओरिजिनल फोटो लगाना होगा। कुछ लोग दूसरा कोई भी पिक्चर या कोई लोगो टाइप या अल्फाबेट लोगो लगा लेते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपका प्रोफाइल authentic याने विश्वसनीय नहीं दिखता है। वहीं अपना ओरिजिनल फोटो लगाने से आपकी विश्वसनीयता बढ़ती है और प्रोफाइल विजिट करने वाला यूजर आसानी से आपको follow करने लगता है।

सही यूजर नेम | Easy to remember and meaningful Username

दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि अपना यूजर नेम हमेशा सोच समझ कर रखें। कई लोग Username को आकर्षक बनाने के लिए अजीब सा नाम ढूंढते हैं जो बहुत यूनिक होता है। वह भले ही देखने में अच्छा लगे लेकिन सर्च इंजन फ्रेंडली (search engine friendly) नहीं होता। इसका मतलब यह है कि कई लोग इंस्टाग्राम सर्च फीचर को यूज़ करके भी आपके प्रोफाइल तक पहुंच पाते हैं उनके हिसाब से आपको Username रखना चाहिए ताकि अगर कोई यूजर आपको सर्च कर रहा है तो आपका प्रोफाइल इंस्टा सर्च रिजल्ट्स में भी दिखाई दे।

उदहारण: अगर आपका नाम Uday है और आप एक प्रोफेशनल लेखक हैं तो आप अपने नाम के आगे writer लगा सकते हैं जैसे Uday_ProWriter या अगर आप Rahul नाम वाले एक आर्टिस्ट हैं तो आपका username हो सकता है Rahul_anArtist . इससे आपका प्रोफाइल सर्च रिजल्ट में भी शो होने लगेगा और जो लोग आपको पसंद करेंगे वह जल्दी आपके Followers में तब्दील होते जायेगे।

बिज़नेस अकाउंट यूज़ करें | Always work with Business Account

इंस्टाग्राम पर सामान्यतः अगर आप नया अकाउंट खोलते हैं तो वह normal User account होता है लेकिन अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनली यूज़ करना चाहते हैं और instagram से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने यूजर अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदलना होगा। यह बहुत ही आसान है।

इसके लिए आपको इंस्टाग्राम में अपनी अकाउंट की सेटिंग्स में जाना होगा सेटिंग्स के अंदर आप जाएंगे तो आपको ऑप्शन मिलेगा सेटिंग्स एंड प्राइवेसी यहां आपको अकाउंट टाइप और टूल्स (Account Type & Tools) मिलेगा जिसमें के एक ऑप्शन दिया होता है स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट (Switch to Professional Account) यानी कि आप अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल सकते हैं बस आपको यहां टेप करना है और अपने अकाउंट को प्रोफेशनल या बिजनेस अकाउंट में बदल लेना है।

इससे आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं। जैसे, आपको बहुत सारे इनसाइट्स / Insights मिलते हैं जिसमें कि आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके अकाउंट पर कितने यूजर्स आ रहे हैं, कहां से आ रहे हैं और आप कैसा परफॉर्म कर रहे हैं। आप इसका पूरा analysis खुद करके देख सकते हैं और अपने काम में बदलाव करके अपनी रीच को और बढ़ा सकते हैं। सामान्य रूप में यूजर अकाउंट की reach कम होती है और business account की reach अधिक होती है।

कंटेंट की गुणवत्ता | High Quality Content

बेसिक प्रोफाइल ऑप्टिमाइजेशन के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात आती है कंटेंट को ले कर। अगर आपने प्रोफाइल अच्छे से ऑप्टिमाइज़ कर रखी है लेकिन आपके कंटेंट में दम नहीं है तो आपको फॉलोवर्स नहीं मिलेंगे। इसके लिए आपको अपने कंटेंट की क्वालिटी पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक लोकप्रिय होते हैं funny कंटेंट। उसके बाद में इनफॉर्मेटिव कंटेंट का नंबर आता है फिर इंस्पिरेशनल कंटेंट फिर ट्रेडिंग और सबसे लास्ट में कुछ हेल्पफुल टाइप के कंटेंट जिसमें के How-to से संबंधित कंटेंट होते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप जिस भी niche में काम कर रहे हैं आपको अपने कंटेंट को आकर्षक बनाना होगा ताकि यूजर रुके और उसे देखें और आपके यूजर को कुछ value मिले।

आपका कंटेंट image-based भी हो सकता है और video के रूप में reels भी हो सकता है। अगर आपको रील्स के विषय में जानकारी नहीं है सीखिए की Instagram Reels क्या है और कैसे बनाएं। अगर आप Reels बनाते हैं तो कोशिश कीजिए की लेटेस्ट मूवी songs या जो trending song हो उनके म्यूजिक का बैकग्राउंड में उपयोग कीजिए। यह काफी फायदेमंद साबित होता है। अगर आप सिर्फ इमेज पोस्ट कंटेंट बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपकी हर पोस्ट के ग्राफिक्स एक दूसरे से मैच खाते हो, एक ही color-theme हो और यूजर को कंटेंट साफ-साफ दिखाई दे। इन बारीकियों का ध्यान रखने से User interaction बढ़ेगा आपके followers अपने आप बढ़ने लगेंगे।

कैप्शन या टेक्स्ट कंटेंट | Attractive Captions

अगर आप कैप्शंस लिखते हैं तो ध्यान रखें कि आपके कैप्शंस हमेशा आकर्षित करने वाले और वैल्यू देने वाले होने चाहिए। ज्यादा लंबे कैप्शंस लिखने से कोई मतलब नहीं अगर उसमें आप कोई value नहीं दे रहे हैं। ज्यादा कीवर्ड का उपयोग करके बड़ा कंटेंट लिखने से बचे। इंस्टाग्राम पर यूजर्स को कैप्शंस के लिए 2200 कैरेक्टर्स की वर्ड लिमिट दी गई है लेकिन अगर आप छोटा कंटेंट भी लिखते हैं तो वह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है अगर वह यूजर को वेल्यू दे रहा हो और आपका मैसेज ठीक से पंहुचा रहा हों।

हैशटैग का इस्तेमाल | Proper Use Of Hashtags

इंस्टाग्राम पर हैशटैग का बहुत महत्व होता है। वैसे तो इंस्टाग्राम पर 30 hashtag की सीमा होती है लेकिन अगर आपने अपने कंटेंट से सम्बंधित 10 से 15 hashtag भी उपयोग किए हैं तो आपको अच्छा रिस्पांस मिल सकता है। ध्यान रखें की trending हैशटैग इस्तेमाल करें, हैशटैग को सिंपल रखें, वह कीवर्ड रखें जो यूजर अक्सर सर्च में लिखता है। ज्यादा बड़े लौंग तेल कीवर्ड का उपयोग करने से बचे और सबसे जरूरी बात यह है कि हैशटैग वही लिखे जो आपके कंटेंट से मैच करते हों। किसी दूसरे ट्रेंडिंग टॉपिक का हैशटैग यूज़ करना गलत है और इसे spamming ही माना जायेगा। अगर आप ऐसा करके यूजर को अपनी पोस्ट तक ले भी आए फिर भी आप उसे Follower में नहीं बदल पाएंगे। इससे बेहतर है कि ईमानदारी से ही कम करें।

Instagram Followers Kaise Badhaye

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के कुछ टिप्स | Tips To Increase Instagram Followers

  • हमेशा सम्बंधित hashtag का ही प्रयोग करें।
  • अपनी पोस्ट पर आ रहे comments का रिप्लाई करने की कोशिश जरूर करें। इससे इंगेजमेंट बढ़ता है और आपके फॉलोवर्स भी बढ़ते हैं।
  • रोज 2 -3 Reels जरूर डालें। रील और स्टोरी को अलग-अलग फोल्डर में रखें। इसके साथ ही आप हाइलाइट्स थीम भी डिजाइन कर सकते हैं जिससे आपका अकाउंट और सुंदर दिखाई देता है।
  • हफ्ते में एक या दो बार लाइव वीडियो / LIVE video भी बना सकते हैं इससे काफी इंगेजमेंट मिलता है।
  • याद रखें कभी भी फेक फॉलोअर्स ना खरीदें। इससे आपको नुकसान हो सकता है
  • विशेष पोस्ट के साथ जियो टैगिंग / geo tagging जरूर करें यह आपकी रीच को बढ़ाने में मदद करता है।
  • इंस्टाग्राम पर जो आपके दोस्त हैं या साथी हैं आप चाहे तो उनके साथ कोलेबोरेशन करके (साथ मिल कर ) आगे बढ़ सकते हैं जिससे दोनों को ज्यादा फॉलोअर्स मिलेंगे।
  • बेसिक optimization का हमेशा ध्यान रखें।
  • अपनी पोस्ट और रील्स में हमेशा निरंतरता / consistency बनाए रखें।

Related Posts

error: HDA Content is protected !!