क्या आप एक वेबसाइट डिजाइनर या ब्लॉगर है? तो आप जानते होंगे की वेबसाइट की थीम कितनी महत्व रखती है। अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और वेबसाइट बनाकर लोगों को सेल करना चाहते हैं तो WordPress सबसे अच्छा विकल्प है वहीं दूसरी ओर अगर आप Blogging करके पैसा कमाने की सोच रहे हैं तब भी सिर्फ WordPress ही आपकी पहली पसंद होती है।
जहाँ वर्डप्रेस का नाम आता है वह आपको बहुत सारी थीम / Theme का knowledge होना जरुरी हो जाता है क्योकि आपकी website या Blog कैसा दिखता है इस पर आपकी आधी सफलता निर्भर करती है। अगर आपने बहुत अच्छा quality content भी लिखा है लेकिन आपकी वेबसाइट उतनी आकर्षक नहीं दिखती है तो आपको सफलता मिलना मुश्किल हो सकती है।

जब भी आप इंटरनेट पर ब्राउज करते हैं और दूसरी वेबसाइट को देखते हैं तो आपके मन में कई बार आता है कि मेरी वेबसाइट भी इतनी अच्छी दिखने वाली होनी चाहिए और आप बहुत सी दूसरी वेबसाइट की थीम / Theme से प्रभावित हो जाते हैं। Webiste Theme या WordPress Theme क्या होती है इसको समझने के लिए आप सिर्फ इतना समझ सकते हैं कि वेबसाइट का layout याने की वेबसाइट पेज पर कौन सा एलिमेंट कहां पर दिया गया है, साथ ही उसका रंग-रोगन, उसके fonts, यह सारी चीज मिलाकर वेबसाइट की theme बनती है। यही कांबिनेशन आने वाले यूजर को प्रभावित करता है।
तो आज हम यह जानेंगे कि हम कैसे पता लगा सकते हैं कि किसी भी Live wordpress website ने कौन सी theme use की है और हम उसे या तो कॉपी कर सकते हैं या वैसी थीम खुद बना सकते है।
WordPress site theme कैसे पता करें | How to check WordPress Theme Name
हमारे पास ऐसे बहुत सरे तरीके है जिनसे हम पता कर सकते है की किसी भी wordpress वेबसाइट में किस theme का उपयोग किया गया है। और मजे की बात यह है की इसका पता वेबसाइट owner को भी नहीं चलेगा। आप इसे जासूसी भी कह सकते है लेकिन इसे leaning कहना ज्यादा बेहतर होगा क्योकि यह एक genuine तरीका है जिससे हम अपने काम को और अपनी वेबसाइट को और बेहतर बना सकते है।
1. WordPress theme का नाम check करें – Footer Link के द्वारा
वेबसाइट के Footer area (पेज के सबसे नीचे ) में सबसे नीचे छोटे -छोटे fonts में एक लाइन लिखी होती है
जैसे: “Built with GeneratePress”
इसमें Generate Press ही theme का नाम है। अगर यह theme Free WordPress Themes में आती है तो आप इसे google पर search कर के आसानी से download कर सकते है। इसकी जगह अगर कोई Paid Theme है तो आप उसे भी online search तो कर सकते है लेकिन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

2. WordPress theme का नाम check करने का दूसरा तरीका – Code Inspect करके
अगर आप थोड़ा भी technical knowledge रखते है तो आप web page का code देख कर भी theme का नाम पता कर सकते है।
Website खोल कर > Right Click कर के > View Page Source पर जाए
यहाँ theme name search कर के आप थीम का नाम पता कर सकते है।
याद रखें कुछ website इसे hide कर के रखती है या फिर बदल देती है। तब या तो यह आपको दिखाई नहीं देगा आप असली नाम पहचान नहीं पाएंगे।

3. WordPress theme का नाम कैसे check करें – सबसे आसान तरीका – Theme Detector Tool से
कई बार कुछ वेबसाइट अपनी theme का नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहती इसलिए उसे hide कर देती है या footer में से delete कर देती है ऐसे में सबसे आसान तरीका है Theme Detector का उपयोग कर के पता लगाना।
Market में काफी सारे Theme Detector Tools मौजूद है जिनकी मदद से हमारा काम काफी आसान हो जाता है। सबसे अच्छी बात यह है की कई सरे Theme Detector tool बिलकुल free होते है। इनमे आपको सिर्फ website का URL (link या address ) डालना होता है और कुछ ही seconds में यह आपको theme का नाम बता देते है।
सबसे अच्छे और फेमस Theme Detector tools इस प्रकार है :
- WPThemeDetector (www.wpthemedetector.com)
- Whatwpthemeisthat (www.whatwpthemeisthat.com)
अगर आपको अक्सर wordpress theme check करने का काम पड़ता रहता है तो आपके लिए एक बहुत तरीका और बता देते है। आप अपने Google Crome ब्राउज़र में WordPress Theme Detector and Plugin Detector नाम का एक extension भी install कर सकते है। यह हर समय आपके browser में रहेगा और जिस भी थीम का नाम आप पता करना चाहते है यह आपको पालक झपकते ही उसका नाम बता देगा।